‘‘कभी-कभी मुझे पेट में हल्का सा झटका महसूस होता है। यह किक है या फिर कुछ और?”
मानें या न मानें, पेट में भी नन्हा भ्रूण हिचकियाँ लेता है। कइयों को दिन में काफी देर तक हिचकियाँ आती हैं तो, कुछ शिशुओं को बिल्कुल ही नहीं आतीं जन्म के बाद ही यही ढांचा बना रहता है। आपको अभी से हिचकी रोकने के उपाय आजमाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे आपके गर्भस्थ शिशु को कोई तकलीफ नहीं हो रही। अभी तो आप पेट में होने वाले इस मनोरंजन का मजा लें।
ये भी पढ़ें
ऐसे दूर करें गर्भावस्था के दौरान साइटिका दर्द को
गर्भावस्था में सही जीवनशैली अपनाएं पैरों के दर्द से छुटकारा पाएं
डिलीवरी के बाद स्ट्रेच मार्क्स को लेकर घबराएं नहीं
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
