‘‘पिछले कुछ दिनों से मुझे मूत्र करने में काफी मुश्किल हो रही है। ब्लैडर भरा लगने के बावजूद शौच (मूत्र) नहीं कर पा रही।

यह संभव है कि आपका गर्भाशय आगे की बजाय पीछे की ओर झुका हो। पांच में से एक गर्भवती महिला के साथ यह समस्या होती है। यह ब्लैडर की ओर से आने वाली ट्यूब यूरेथ्रा पर दबाव डालता है जिससे मूत्र करने में कठिनाई होती है। जब ब्लैडर काफी भर जाता है तो बाथरूम लीक (रिसाव) भी होने लगता है।

सभी मामलों में किसी मेडिकल दखलंदाजी के बिना गर्भाशय, पहली तिमाही के अंत तक अपनी स्थिति में आ जाता है। अगर आपको सचमुच ज्यादा मुश्किल हो रही है तो अपने डॉक्टर से मिलें। हो सकता है कि वे गर्भाशय को हाथ से सही जगह बिठाने की कोशिश करें ताकि यूरेथ्रा पर दबाव न पड़े। वैसे यह तरीका काम आ जाता है वरना कैथेटराइजेशन(ट्यूब से मूत्र निकालना) जरूरी हो जाता है। यह भी हो सकता है कि मूत्र-मार्ग में संक्रमण के कारण मूत्र करने में कठिनाई हो रही हो।

ये भी पढ़ें – 

गर्भावस्था में नेवल पियर्सिंग करवाने से संक्रमण का खतरा बढ़ता है Navel Piercing in Your Pregnancy

अल्ट्रासाउंड से ही पता चलता है गर्भाशय का आकार Uterus Size During Pregnancy

बड़ा गर्भाशय हो सकता है जुड़वां बच्चों का संकेत Large Uterus Indication Of Twins

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।