Posted inप्रेगनेंसी

प्रेगनेंसी में कॉमन है वेंजाइनल डिस्चार्ज

इसमें चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। अपने-आप को साफ-सुथरा रखेंगी तो सब ठीक रहेगा लेकिन इसके लिए चिंता न करें। इससे योनि में माइक्रोआर्गेनिज्म का सामान्य संतुलन बिगड़ सकता है व ‘बैक्टीरियलवैजाइनोसिस’ हो सकता है।

Posted inप्रेगनेंसी

यूरिन पास करने में परेशानी का अर्थ है यूटीआई Urinary Tract Infection

ब्लैडर भरा लगने के बावजूद शौच (मूत्र) नहीं हो पाने वाली परेशानी पांच में से एक गर्भवती महिला के साथ होती है। अगर आपको इससे ज्यादा मुश्किल हो रही है तो अपने डॉक्टर से मिलें। हो सकता है कि वे गर्भाशय को हाथ से सही जगह बिठाने की कोशिश करें ताकि यूरेथ्रा पर दबाव न पड़े।

Posted inप्रेगनेंसी

बार-बार टॉयलेट जाना यूरिन इन्फेक्शन का संकेत है

हार्मोनों की वजह से रक्त के साथ-साथ मूत्र के प्रवाह में भी तेजी आती है। दूसरे, गर्भावस्था में किडनी की क्षमता में सुधार होता है। गर्भाशय के बढ़ते आकार से ब्लैडर पर दबाव पड़ता है और आपको बार-बार मूत्र करने जाना पड़ता है।

Posted inप्रेगनेंसी

प्रसव में आसानी के लिए दिनभर में 8 गिलास पानी अवश्य पीएं

गर्भावस्था के दिनों शरीर को तरल पदार्थों की काफी जरूरत है, इसलिए अगर आप कम पानी पीती हैं तो जरा संभल जाएं और दिनभर में काम से कम 8 गिलास पानी अवश्य पीएं।

Posted inप्रेगनेंसी

गर्भपात के बाद डॉक्टर की सलाह से गर्भधारण करें

गर्भपात शारीरिक और मानसिक दोनों स्तर पर बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में बहुत जल्द ही दोबारा गर्भवती होने की योजना बनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें ।

Gift this article