‘‘मेरी योनि (वैजाइना) से हल्का पतला व सफेद डिस्चार्ज हो रहा है। क्या मुझे कोई इंफेक्शन (संक्रमण) हो गया है?”
पतला, दूधिया व हल्की गंध वाला डिस्चार्ज (ल्यूकोरिया) आमतौर पर गर्भावस्था में हो ही जाता है। यह आपकी योनि को संक्रमण से बचाता है और बैक्टीरिया का स्वस्थ संतुलन बनाए रखता है। बदकिस्मती से इसकी वजह से आपके अंडरवियर की हालत काफी बुरी हो जाती है। चूंकि यह आखिरी महीनों तक जाते-जाते गाढ़ा हो जाता है इसलिए कई महिलाएँ पैंटीलाइनर पैड लगाना पसंद करती हैं। इनके लिए टैंपून न लगाएँ क्योंकि उनकी वजह से योनि में अनचाहे कीटाणु पैदा हो सकते हैं।
हालांकि उससे आपके साथी को ओरल सेक्स करने में थोड़ी परेशानी भी हो सकती है और आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है लेकिन इसमें चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। अपने-आप को साफ-सुथरा रखेंगी तो सब ठीक रहेगा लेकिन इसके लिए चिंता न करें। इससे योनि में माइक्रोआर्गेनिज्म का सामान्य संतुलन बिगड़ सकता है व ‘बैक्टीरियलवैजाइनोसिस’ हो सकता है।
ये भी पढ़ें –
जरूरी है गर्भावस्था में एलर्जी की पहचान और निदान
गर्भावस्था में आम है खर्राटे लेना
गर्भावस्था के दौरान सांस की तकलीफ
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
