लिकोरिया क्यों होता है, जानें इसके लक्षण और उपाय
यदि समय रहते लिकोरिया का ईलाज करा लिया जाए तो तमाम तरह की बिमारियों से बचा जा सकता हैI आइए जानते हैं इससे जुड़ी जरूरी बातेंI
Leucorrhoea Disease In Women: यौन स्वास्थ्य पर ध्यान न देने के कारण महिलाओं को कई तरह की परेशानियां होती हैंI लिकोरिया यानी योनि से सफेद पानी आना भी उन्हीं में से एक हैI यह महिलाओं में होने वाली एक आम समस्या है, इसी वजह से महिलाएं इसको गंभीरता से नहीं लेतीं हैंI लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो हर बार लिकोरिया सामान्य नहीं होता हैI कई बार ये कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकता हैI इसलिए इस समस्या को अनदेखा करने के बजाए इसका ईलाज कराने में जरा भी संकोच नहीं करना चाहिएI यदि समय रहते इसका ईलाज करा लिया जाए तो तमाम तरह की बिमारियों से बचा जा सकता हैI आइए जानते हैं इससे जुड़ी जरूरी बातेंI
लिकोरिया क्या होता है?

लिकोरिया को आम बोलचाल की भाषा में सफेद पानी, श्वेत प्रदर या व्हाइट डिस्चार्ज के नाम से जाना जाता हैI यह महिलाओं में होने वाली एक आम बीमारी है जो पीरियड्स से पहले या बाद में सामान्य तौर पर एक से दो दिन के लिए होता हैI इसमें योनि से सफेद रंग का गाढ़ा और दुर्गन्धयुक्त पानी निकलता हैI किसी तरह का कोई इन्फेक्शन होने पर स्राव का रंग पीला, हल्का नीला या हल्के लाल रंग का होता हैI यह बहुत ज्यादा चिपचिपा एवं बदबूदार होता हैI यह किसी योनि या गर्भाशय से संबंधित रोग का लक्षण भी हो सकता हैI अलग-अलग महिलाओं में स्राव की मात्रा एवं समयावधि अलग-अलग होती हैI इसके कारण प्रजनन अंगों में सूजन भी आ जाती है और महिलाओं का स्वास्थ्य भी कमजोर होता हैI आमतौर पर यह समस्या विवाहित महिलाओं में अधिक देखने को मिलती है, लेकिन यह किसी भी उम्र की लड़की या महिला को हो सकता हैI
लिकोरिया के प्रकार

लिकोरिया दो प्रकार के होते हैंः-
स्वभाविक लिकोरिया
पीरियड्स के दौरान योनि से पानी जैसा बहने वाला दुर्गन्धरहित चिपचिपा, पतला स्राव सामान्य माना जाता हैI महिलाओं में अण्डोत्सर्ग के दौरान यह स्राव बढ़ जाता हैI यह स्त्री के शरीर की सामान्य प्रक्रिया है, इसमें किसी उपचार की जरूरत नहीं होती हैI इसके लिए बस उचित खानपान का पालन करना चाहिएI
अस्वभाविक लिकोरिया
पीला या हरा – यह संक्रमण का संकेत होता है, खासकर जब ये गाढ़ा या चिपचिपा हो या उसमें दुर्गंध आ रही होI
भूरा – यह पीरियड्स खत्म होने के ठीक बाद होता है क्योंकि शरीर योनि की सफाई कर रहा होता है जिससे पुराना खून भूरे रंग का दिखता हैI
स्पॉटिंग ब्लड – यह मध्य-चक्र या ओव्यूलेशन के दौरान होता हैI कभी-कभी गर्भावस्था की शुरुआत में भी स्पॉटिंग या भूरे रंग का डिस्चार्ज हो सकता हैI
लिकोरिया के क्या-क्या लक्षण हैं?

- लिकोरिया के कारण योनि में खुजली व जलन होती हैI
- कमर व पैरों में तेज दर्द होनाI
- कमजोरी महसूस होना और कभी – कभी चक्कर आनाI
- बार-बार पेशाब आना और पेट में भारीपन लगनाI
- भूख ना लगना एवं जी मिचलानाI
- आंखों के सामने अंधेरा छानाI
- पिंडलियों यानी काल्व्स में खिंचाव होनाI
- मन उदास होना और चिड़चिड़ापन महसूस करनाI
लिकोरिया के क्या कारण हैं?

- महिलाओं में यह पोषण की कमी के कारण होता हैI
- योनि की सही तरह से साफ़-सफाई नहीं करने के कारण भी इसकी समस्या होती हैI
- खून की कमी और तला हुए तेज मसालेदार खाना खाने के कारण से होता हैI
- योनि में ‘ट्रिकोमोन्स वेगिनेल्स’ नामक बैक्टीरिया के कारण लिकोरिया होता हैI
- बार-बार गर्भपात होना या गर्भपात कराने के कारणI
- डायबिटीज के कारण महिलाओं की योनि में फंगल यीस्ट नामक संक्रामक रोग के कारण लिकोरिया होता हैI
- असामान्य यौन सम्बन्ध बनाने से संक्रमणI
- कमजोर इम्युनिटी होने के कारणI
- तनाव एवं अत्यधिक शारीरिक मेहनत करने के कारणI
- कॉपर-टी लगे होने के कारणI
- सेक्स के दौरान गर्भाशय ग्रीवा या योनि में चोट के कारणI
- योनि कैंसर के कारणI
- पीरियड्स के दौरान टैम्पोन के ज्यादा देर तक इस्तेमाल के कारणI
- योनि में बैक्टीरिया होनाI
- यूरिनरी इंफेक्शन के कारणI
- विटामिन सी की कमी होनाI
- विटामिन डी की कमी के कारणI
- एस्ट्रोजन डेफिशियेंसी यानी एस्ट्रोजन हार्मोन का लेवल कम होनाI
- कुछ दवाओं जैसे कि एंटीबायोटिक्स और स्टेरॉयड का अधिक सेवन के कारणI
- शरीर के पीएच स्तर में बदलावI
- बार-बार कंडोम का उपयोग करने परI
महिलाओं में लिकोरिया की जाँच कैसे की जाती है?
लिकोरिया की जाँच के लिए डॉक्टर रोगाणुओं और श्वेत रक्त गणना करने के लिए योनि से डिस्चार्ज होने वाले तरल पदार्थ की जाँच करते हैंI लिकोरिया टेस्ट के दौरान किसी तरह की समस्या का पता चलने पर डॉक्टर इसका उपचार करने के लिए कुछ दवाइयां मेट्रोनिडाजोल, टिनिडाजोल, क्लोट्रिमेज़ोल, फेंटिकोनाजोले, क्लिंडामाइसिन जैसी दवाएं देते हैंI अगर यह समस्या किसी मेडिकल कंडीशन के कारण नहीं है तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी इससे छुटकारा पाया जा सकता हैI लेकिन इस दौरान प्राइवेट पार्ट की साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती हैI
महिलाओं में लिकोरिया की समस्या क्यों होती है?
महिलाओं की योनि से होने वाला डिस्चार्ज अम्लीय होता है, जो संक्रमण को रोकने और योनि को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक होता हैI लेकिन कई बार योनि का प्राकृतिक संतुलन कुछ कारणों की वजह से नहीं हो जाता है, जिससे यह डिस्चार्ज की स्थिरता, रंग और गंध में बदलाव देखने को मिलता है साथ ही इसकी मात्रा भी अधिक हो जाती है और इससे दुर्गन्ध भी आती हैI कुछ मामलों में यह किसी संक्रमण या बीमारी का संकेत भी हो सकता हैI
कितना डिस्चार्ज होना सामान्य होता है?

कितना डिस्चार्ज होना सामान्य होता है इस बात का पता होना बहुत ही जरूरी होता है, ये बात हर महिला हो पता होना चाहिएI दरअसल रोजाना अगर किसी महिला को 1 से 5 मिलीलीटर यानि एक चम्मच के बराबर सफेद पानी या स्राव होता है तो इसे सामान्य माना जाता हैI हां, स्राव का गाढ़ापन महिलाओं में अलग-अलग हो सकता है और यह इस बात पर निर्भर करता है की आपका मासिक चक्र कौन से पड़ाव पर हैI मासिक चक्र की अवधि के दिनों पर कभी यह बहुत पतला तो कभी बहुत गाढ़ा हो जाता है, इसलिए इसमें घबराने की कोई बात नहीं हैI
क्यों जरूरी होता व्हाइट डिस्चार्ज?
वजाइना महिलाओं का एक संवेदनशील अंग है, जिसमें से डिस्चार्ज होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि ये प्रेगनेंसी के दौरान बहुत ही जरूरी होता हैI रोजाना 1 से 5 मिलीलीटर डिस्चार्ज होना सामान्य माना जाता हैI लेकिन अगर इससे ज्यादा हो तो ये किसी गंभीर बीमारी के कारण होता हैI
लिकोरिया के ईलाज के लिए घरेलू उपाय
रोज एक केला खाएं

लिकोरिया के ईलाज के लिए रोज सुबह एक पका केला खाएं और बेहतर परिणाम के लिए पके केले के साथ घी खाएंI लिकोरियाके घरेलू ईलाज में चीनी या गुड़ के साथ केला खाना भी काफी फायदेमंद होता हैI केला योनि से हानिकारक सूक्ष्मजीवों को बाहर निकालने में मदद करता हैI
धनिए के बीज का सेवन

लिकोरिया में धनिये के बीजों का पानी पीने से शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और शरीर स्वस्थ रहता हैI आप रात में एक गिलास पानी में धनिये के कुछ बीज डाल कर रख दें, सुबह इसे छान कर पी लेंI आप एक हफ्ते तक ये नुस्खा आजमा कर देखें, आपको काफी फायदा मिलेगाI
लिकोरिया में जरुर खाएं आंवला

आंवला हमारे शरीर के लिए एक वरदान हैI आप रोजाना एक से दो चम्मच आंवले का पाउडर शहद में मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट बना लेंI इसे दिन में दो बार खाएं, इससे आपको काफी फायदा मिलेगाI इसके अलावा एक कप पानी में एक चम्मच आंवले का पाउडर डालकर आधा होने तब उबाल लेंI अब इस पानी को रोज पिएं, इससे आपको काफी लाभ मिलेगाI
खूब पानी पिएं
आप जितना ज्यादा पानी पीते हैं आपके शरीर से संक्रमित बैक्टीरिया यूरिन के माध्यम से उतना ही बाहर निकल जाता हैI दिनभर में कोशिश करें कि कम से कम 3 से 4 लीटर पानी जरुर पीएंI ज्यादा देर तक पेशाब रोक कर ना रखें, क्योंकि अगर आप ज्यादा देर तक पेशाब रोक कर रखते हैं तो इससे बैक्टीरिया जमने लगते हैंI जिससे आपके बीमार होने का खतरा ज्यादा रहता हैI
जामुन है लिकोरिया में फायदेमंद

जामुन सेहत के लिए काफी लाभकारी होता हैI इससे कई तरह की बीमारियाँ ठीक होती हैंI लिकोरिया के ईलाज के लिए जामुन की छाल को सुखाकर पीस लेंI अब इस चूर्ण को दिन में दो बार पानी के साथ खाएं, आपको इससे काफी लाभ मिलेगाI
रोज अंजीर खाएं

अगर आपको लिकोरिया की समस्या है तो आप रोज अंजीर जरुर खाएंI इसके लिए आप 2-3 अंजीर रात में एक कप पानी में डाल कर भिगो कर रखेंI अगले दिन सुबह, अंजीर को पीसकर खाली पेट इसका सेवन करेंI इससे आपको लिकोरिया में तुरंत आराम मिलेगाI
लिकोरिया की समस्या में अपने खानपान का इस तरह ध्यान रखें

- अधिक नमक एवं मसालेदार भोजन का सेवन करने से बचें
- जंक फूड एवं बासी भोजन नहीं खाएं
- फल एवं रेशेदार सब्जियों को अधिक से अधिक अपने आहार में शामिल करें
- पौष्टिक भोजन खाएं
- ज्यादा मात्रा में पानी पिएं
- अपने आहार में दही का इस्तेमाल करेंI दही में रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता होती है, जो शरीर में संक्रमण को कम करती हैI
लिकोरिया में इन बातों का खास ध्यान रखें

- शरीर को हमेशा साफ रखें, खासकर योनिमार्ग को अच्छे से पानी से साफ करेंI कुछ महिलाएं मार्केट में मिलने वाले वॉश का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन आप योनि की सफाई के लिए कैमिकल वाले प्रोडक्ट के बजाए केवल पानी का इस्तेमाल करेंI पानी से भी योनि सही से साफ़ होता हैI
- सूती कपड़े के अंडरगार्मेंट का इस्तेमाल करेंI कोशिश करें कि दिन में दो बार अंडर गारमेंट्स जरुर बदलें, खास कर पीरियड्स के दौरानI
- गर्भपात के लिए दवाइयों का सेवन ना करेंI
- पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, ज्यादा देर तक गीले पैड में ना रहें, समय समय पर पैड चेंज करते रहेंI कोशिश करें टैम्पून का कम इस्तेमाल करेंI
डॉक्टर के पास कब जाएँ

- जब आपको लंबे समय तक योनि से स्राव होता रहे, साथ ही खुजलाहट एवं जलन ज्यादा हो, तो तुरंत डॉक्टर से मिलेंI
- जब स्राव की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाएI
- जब स्राव का रंग पीला, हल्का लाल या हल्का नीला होI
- जब स्राव अधिक चिपचिपा एवं दुर्गन्धयुक्त हो तो यह इन्फेक्शन का लक्षण होता हैI इस स्थिति में महिलाओं में कमजोरी एवं अन्य शारीरिक समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैंI इसलिए इसका जल्द ईलाज जरूरी हैI
FAQ | क्या आप जानते हैं
लिकोरिया होने के क्या कारण हैं?
लिकोरिया में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए?
क्या योनि से सफेद पानी निकलना नॉर्मल होता है?
पीरियड्स आने से पहले सफेद पानी क्यों आता है?
लिकोरिया का रामबाण इलाज क्या है?
लिकोरिया की समस्या किस उम्र में होती है?
