आप डॉक्टर के पास जरूरत से ज्यादा समय बिताएँगी। अपने पास कुछ ऐसी किताबें रख लें, जिन्हें वेटिंग रूम में पढ़ा जा सके। इन दिनों में डॉक्टर शिशु की जांच करके बताएँगे कि आप डिलीवरी से कितनी दूर हैं। इस माह के चेकअप के बारे में बताया गया है। हालांकि यह काफी हद तक आपकी अवस्था व डॉक्टर की जांच शैली पर भी निर्भर करता है।
आपका वजन बढ़ना बंद हो जाता है या धीरे होता है
आपका रक्तचाप थोड़ा बढ़ सकता हैं
आपका मूत्र (शुगर व प्रोटीन की जांचके लिए)
हाथ-पैर में सूजन की जाँच
आपका सर्विक्स (भीतरी जांच, यह देखने के लिए कि सर्विक्स (गर्भाशय का मुख) खुलना शुरू हुआ या नहीं)
गर्भाशय की ऊंचाई
भ्रूण के दिल की धड़कन
भ्रूण का आकार (आप थोड़ा बहुत अंदाजा पा सकती हैं)
कुछ प्रश्न व जिज्ञासाएँ, जिनका समाधान आप चाहें डॉक्टर आपको प्रसव व डिलीवरी से जुड़े कुछ निर्देश भी दे सकते हैं। यदि वे न दें तो आप उनसे इस बारे में पूछ सकती हैं।
ये भी पढ़ें-
प्रेगनेंसी के नौवें महीने में महिलाएं महसूस करती हैं ये बदलाव
नौवां महीना- जानें लगभग 36 से 40 सप्ताह में कैसे होता है शिशु का विकास
