Test Before Pregnancy
Test Before Pregnancy

Pre-Pregnancy Test: प्रेगनेंसी हर महिला के जीवन का एक खूबसूरत अनुभव होता है, लेकिन इस शिशु के स्वस्थ मानसिक और शारीरिक विकास के लिए डॉक्टर गर्भावस्था के दौरान कई टेस्ट करवाते हैं। आजकल की बदलती लाइफस्टाइल असंतुलित खानपान और केमिकल युक्त चीजों के इस्तेमाल के कारण डॉक्टर प्रेगनेंसी से पहले भी कुछ जरूरी टेस्ट करने की सलाह देते हैं जिन्हें प्री प्रेगनेंसी टेस्ट कहा जाता है। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार अगर महिलाएं प्रेगनेंसी से पहले इन टेस्ट को करवा ले तो वह संभावित स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकती है और स्वस्थ प्रेगनेंसी का आनंद ले सकते हैं।

Also read: बचपन में वैक्सीन लगवाकर जानलेवा सर्वाइकल कैंसर से कर सकते हैं बचाव: Cervical Cancer Prevention

प्री-प्रेगनेंसी टेस्ट

pregnancy
Pregnancy test

प्री प्रेगनेंसी टेस्ट वह मेडिकल जांच होती है जो किसी महिला के गर्भधारण से पहले डॉक्टर द्वारा की जाती है। इन टेस्ट्स के माध्यम से यह पता लगाया जाता है कि महिला को कोई स्वास्थ्य समस्या या बीमारी तो नहीं है जो प्रेगनेंसी के दौरान जटिलताएं पैदा कर सकती हैं। इन टेस्ट के परिणाम के आधार पर डॉक्टर महिला को सही डाइट एक्सरसाइज और आवश्यक सप्लीमेंट्स लेने की सलाह देते हैं ताकि वह शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे और गर्भधारण के लिए तैयार हो सके।

पैप स्मीयर टेस्ट

पैप स्मीयर टेस्ट सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण टेस्ट है। जिसे प्रेगनेंसी कंसीव करने से पहले करने की सलाह दी जाती है। इस टेस्ट के जरिए गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में हो रहे किसी भी सामान्य बदलाव का पता लगाया जा सकता है जिससे कैंसर या कैंसर पूर्व स्थितियों की पहचान की जा सकती है। महिलाओं में बढ़ रहे सर्वाइकल कैंसर के मामलों को देखते हुए यह टेस्ट बेहद जरूरी माना जाता है।

सिफलिस सेरोलॉजी

सिफलिस सेरोलॉजी एक ब्लड टेस्ट है जो यौन संक्रमित संक्रमण सिफलिस की जांच के लिए किया जाता है। सेंटर ऑफ़ डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की रिपोर्ट के अनुसार सिफलिस प्रेगनेंसी के दौरान गंभीर साइड इफेक्ट्स का कारण बन सकता है। इस टेस्ट की मदद से सिफलिस का समय रहते पता लगाया जा सकता है जिससे एंटीबायोटिक उपचार द्वारा इसका इलाज संभव होता है इसलिए प्रेगनेंसी से पहले यह टेस्ट करना सुरक्षित गर्भावस्था के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।

थायराइड प्रोफाइल टेस्ट

थायराइड प्रोफाइल टेस्ट प्रेगनेंसी से पहले करवाना बेहद जरूरी है क्योंकि गर्भावस्था के दौरान थायराइड की समस्याएं महिलाओं में तेजी से बढ़ रही है। हर पांच में से दो महिलाएं इस समस्या से प्रभावित होती हैं। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक प्रेगनेंसी कंसीव करने से कम से कम 3 महीने पहले थायराइड टेस्ट करवाना चाहिए ताकि कोई भी असामान्यता समय रहते पता चल सके। क्योंकि अगर महिला थायराइड से पीड़ित है तो गर्भ में पल रहे शिशु को नियोनेटल हाइपोथायरॉयड जैसी समस्याओं का खतरा हो सकता है।

डेंटल चेकअप

प्रेगनेंसी प्लान करने से पहले डेंटल चेकअप कराना बेहद जरूरी है क्योंकि गर्भावस्था के दौरान दांतों से जुड़ी किसी भी बीमारी का इलाज करना मुश्किल हो सकता है। प्रेगनेंसी के बाद एंटीबायोटिक और पेन किलर का सेवन सुरक्षित नहीं होता है जिससे मां और बच्चे दोनों के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है।


मैं आयुषी जैन हूं, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, जिसने बीते 6 वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को करीब से जाना और लिखा है। मैंने एम.ए. इन एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स किया है, और तभी से मेरी कलम ने वेब स्टोरीज़, ब्रांड...