इस माह डॉक्टर आपका निम्नलिखित चेकअप कर सकते हैं। यहाँ काफी कुछ आपकी जरूरत और डॉक्टर की शैली पर भी निर्भर करता है।
- वजन व रक्तचाप
- शुगर व प्रोटीन की जांच के लिए मूत्रजांच
- भ्रूण की हृदयगति
- गर्भाशय का आकार (बाहरी जांच)
- गर्भाशय के ऊपरी हिस्से की ऊँचाई
- हाथों-पैरों की सूजन व वैरीकोज़ वेन्स
- कुछ अलग तरह के लक्षण
- प्रश्न व जिज्ञासाएँ, जो आप पूछना चाहें।
ये भी पढ़ें –
तीसरा महीना- लगभग 9 से 13 सप्ताह में शिशु का विकास
चौथा महीना – लगभग 14 से 17 सप्ताह में शिशु का विकास जानें
गर्भावस्था के चौथे महीने में होने वाले बदलाव के बारे में
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
