32वें सप्ताह के बाद डॉक्टर आपको हर दो सप्ताह बाद आने को कह सकते हैं ताकि आपके व शिशु के विकास पर पूरी नजर रखी जा सके। इस माह के चेकअप में आप निम्नलिखित की अपेक्षा रख सकती हैं। वैसे यह काफी हद तक डॉक्टर की जांच शैली व आपकी अवस्था पर भी निर्भर करता है।
  • वजन व रक्तचाप
  • शुगर व प्रोटीन के लिए मूत्र जांच
  • भ्रूण के हृदय की धड़कन
  • गर्भाशय की ऊँचाई
  • बाहर से भ्रूण का आकार व स्थिति
  • हाथ-पैरों की सूजन
  • ग्रुप बी स्ट्रेप टेस्ट
  • कुछ नए व अनजाने लक्षण
  • आपके कुछ प्रश्न व जिज्ञासाएँ

ये भी पढ़ें –

आठवां महीना – लगभग 32 से 35 सप्ताह में शिशु का विकास

जानिए गर्भावस्था के 8 महीने में होने वाले बदलाव की जानकारी

महिलाएं प्रसव के दौरान वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों की मदद लें सकती

आप हमें  ट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।