समय से और नियमित तौर से माहवारी आना महिलाओं की सेहत के लिए बहुत अच्‍छा होता है, क्योंकि नियमित माहवारी से ओव्‍यूलेशन का पता चलता है, ऐसे में अगर आपकी माहवारी अनियमित हो गई है तो गर्भधारण  करना मुश्किल हो जाता है पर कुछ सावधानी बरतने के साथ अनियमित माहवारी के बावजूद भी महिलाए गर्भधारण कर सकती है। 

ऐसे करें अनियमितता की जांच
यदि पीरियड समय पर नहीं होते तो टेस्ट की तिथि तय करना भी मुश्किल हो जाएगा। जब पीरियड का ही पक्का पता नहीं तो टेस्ट कैसे करेंगी? पिछले 6 महीनों में जो सबसे लंबा पीरियड चक्र रहा, उसके हिसाब से इंतजार करके, टेस्ट करें। यदि पीरियड न हों और रिजल्ट भी नेगेटिव हो तो कुछ दिन या कुछ सप्ताह बाद फिर से जांच करें।
 
यदि आप गर्भवती नहीं हैं…
यदि आपकी जांच निगेटिव निकली,आप गर्भवती नहीं हैं और होना चाहती हैं तो गर्भाधान से पहले वाले चरणों पर पूरा ध्यान दें। आपको बहुत जल्दी खुशखबरी मिल जाएगी। 
 

ये भी पढ़ें

प्रेगनेंसी को लेकर है अगर कोई कंफ्यूजन तो ये बातें जरूर जान लें

गर्भधारण से जुड़े 5 मिथक

ऐसे करें कंफर्म कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती  हैं।