नेजल स्प्रे का प्रयोग नाक के कंजेशन को अस्थायी तौर पर हटाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। नाक में यह कंजेशन कोल्ड, साइनसाइटिस, हे फीवर और एलर्जी की वजह से हो सकता है। यह नाक के आस- पास के क्षेत्रों में ब्लड वेसल्स को संकरा करके काम करता है और इस तरह से सूजन और कंजेशन कम हो जाता है।
नेजल स्प्रे 25 सेकेंड के अंदर आपकी नाक की ब्लॉकेज को दूर करके नाक खोल देता है। इसकी वजह से नेजल पैसेजेज खुल जाते हैं और आप अच्छी तरह से सांस ले पाते हैं। ऐसा सिलिए क्योंकि नेजल स्प्रे को सीधे नाक के भीतर डाला जाता है। यह लगभग 12 घंटे तक काम करता है और आपकी बंद नाक से आपको छुटकारा दिलाता है।
ऐसे इस्तेमाल में लाएं नेजल स्प्रे
इस दवा का उपयोग वैसे ही करना चाहिए, जैसा इसके बारे में पैक पर बताया गया है। प्रोडक्ट पैकेज पर बताए गए सभी दिशा- निर्देशों का पालन कीजिए या फिर आपके डॉक्टर ने जैसे बताया है, वैसे प्रयोग में लाइये।
इस दवा को प्रयोग करने से पहले हौले से अपनी नाक को ब्लो करें। उस साइड वाली नॉस्ट्रिल को बंद करने के लिए उंगली का उपयोग कीजिए, जिसमें आप स्प्रे नहीं डाल रहे हैं। अपने सिर को ऊपर रखते हुए स्प्रे टिप को खुली नॉस्ट्रिल पर रखें। अब नाक के जरिए सांस लेते हुए दवा को खुली नॉस्ट्रिल में स्प्रे करें। दो- तीन बार अपनी सांस ऊपर लें ताकि स्प्रे आपकी नाक की गहराई में पहुंच जाए। अगर जरूरत हो तो दूसरे नॉस्ट्रिल में भी इसी तरह से स्प्रे को डालें। अपनी आंखों में दवा स्प्रे करने से परहेज करें।
नेजल स्प्रे से संबंधित जरूरी बातें
हर बार इस्तेमाल के बाद स्प्रे टिप को गरम पानी या साफ टिशू से साफ करके ही रखें। सुनिश्चित करें कि पानी इसके कंटेनर के अंदर प्रवेश न करे। हर बार प्रयोग के बाद कैप को बदल दें। यह दवा सिर्फ अस्थायी आराम ही देता है। इसका इस्तेमाल बार- बार नहीं करना चाहिए। बेहतर तो यह होगा कि आप डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसे प्रयोग में लाएं। नेजल स्प्रे का प्रयोग 3 दिनों से ज्यादा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे रिबाउंड कंजेशन हो सकता है। रिबाउंड कंजेशन के लक्षणों में नाक का लंबे समय तक लाल रहना और अंदर सूजन हो जाना शामिल है। साथ ही, नाक का बहना भी बढ़ जाता है। यदि आपके साथ भी ऐसा हो, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

नेजल स्प्रे के साइड इफेक्ट्स
नेजल स्प्रे के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी हैं, जिसमें अस्थायी तौर पर जलन, खुजली, नाक में रूखापन, नाक का बहन और छींक आना शामिल है। यदि इस तरह की समस्या होती है या आपकी समस्या बढ़ जाती है, तो आपको अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए। यदि आपके डॉक्टर ने आपको यह नेजल स्प्रे लिखी है, तो याद रखिए कि उन्होंने यह सोचा होगा कि साइड इफेक्ट की बजाय यह आपके लिए फायदेमंद ही होगा। कई लोग इस दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। अपने डॉक्टर को तुरंत बताएं अगर आपके हृदय की गति बढ़ जाए, डिजिनेस, नॉजिया, सिरदर्द मूड में बदलाव, नींद आने में परेशानी, असामान्य पसीना आना और कमजोरी महसूस हो। नेजल स्प्रे से बहुत गंभीर एलर्जिक रिएक्शन कम ही होता है। अगर आपको रैश, खुजली, सूजन (चेहरे, जीभ या गले में), बहुत ज्यादा डिजिनेस और सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत मेडिकल सहायता लें।
नेजल स्प्रे के साइड इफेक्ट्स से बचने के रास्ते
सिरदर्द
अगर आपको सिरदर्द हो रहा है, तो ढेर सारा पानी पिएं और आराम अकरें। अल्कोहल का सेवन न करें। अपने फिजीशियन को एक पेनकिलर देने के लिए कहें।
नॉजिया
डिहाइड्रेशन को दूर करने के लिए कम मात्रा में नियमित पानी पीते रहें। बिना डॉक्टर की सलाह के उलटी को बंद करने के लिए कोई दवा न लें।
नेजल स्प्रे की सेफ्टी सलाह
पैकेज पर बताए गए दिशा- निर्देशों एक अनुसार इस नेजल स्प्रे को सीधे नाक में डालें।
इस्तेमाल के पहले और बाद में हाथ जरूर धो लें।
इसके प्रयोग से पहले अपनी नाक को हल्के से ब्लो करें।
किसी कुर्सी पर बैठे या लेटे हुए अपने सिर को पीछे की ओर करके ऊंचाई पर रखें।
जिस नॉस्ट्रिल में आपको दवा डालना है, उसके ऊपर ड्रॉपर रखें और बताए गए ड्रॉप को सीधे डालें।
अगर गलती से यह दवा आपके गले में चली जाए तो इसे निगले नहीं।
नेजल स्प्रे की सावधानी
नेजल स्प्रे के प्रयोग से पहले आप अपने डॉक्टर को अपनी किसी भी एलर्जी के बारे में जरूर बताएं। इसमें इनएक्टिव इनग्रेडिएन्ट होते हैं, जो एलर्जीक रिएक्शन या अन्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं। यदि आपको हार्ट/ ब्लड वेसल रोग, ओवरएक्टिव थायरॉइड, डाइबिटीज़, हाई ब्लड प्रेशर, पेशाब में दिक्कत जैसी समस्या हो, तो इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर को जरूर बताएं। डेंटल सर्जरी से पहले डेन्टिस्ट को बताएं कि आप इस दवा का प्रयोग कर रहे हैं। इस दवा का बच्चों के लिए इस्तेमाल करने से पहले अतिरिक्त सावधानी बरतें क्योंकि बच्चे अधिक संवेदनशील होते हैं। प्रेगनेंसी और ब्रेस्ट फीडिंग में नेजल स्प्रे का प्रयोग सोच- समझकर और डॉक्टर से मशविरा लेने के बाद ही करें।
कहां स्टोर करें नेजल स्प्रे
नेजल स्प्रे को गर्मी और तेज रोशनी से बचा कर रखें। इसे बच्चों और पेटस की पहुंच से दूर रखें।
नेजल स्प्रे से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या नेजल स्प्रे साइनसाइटिस को ठीक कर सकता है?
नेजल स्प्रे कोल्ड, साइनसाइटिस, हे फीवर और अन्य एलर्जी से होने वाले नेजल कंजेशन से अस्थायी तौर पर राहत दिलाता है।
क्या नेजल स्प्रे का इस्तेमाल रोजाना किया जा सकता है?
हर नॉस्ट्रिल में रोजाना तीन बार से ज्यादा नेजल स्प्रे न डालें। साथ ही, इस दवा का इस्तेमाल लगातार 3 दिनों से ज्यादा न करें।
ये भी पढ़ें –
Dolo 650 MG : इस्तेमाल, डोज और साइड इफ़ेक्ट्स
हेल्दी गट और बढ़िया पाचन के लिए अपनाएं ये कारगर 5 आयुर्वेदिक टिप्स
