Voglibose 0.2 Tablet: वोगलीबोस 0.2 टैबलेट एक एंटी डायबीटिक मेडिसिन ग्रुप को बिलोंग करती है जिसे अल्फा-ग्लूकोसिडेज इनहिबिटर (Alpha-glucosidase Inhibitor) कहा जाता है l जब डाइट और एक्सरसाइज अकेले ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल नही कर पाते हैं तो इस दवा का उपयोग टाइप टू डायबिटीज मेलिटस (Type-2 diabetes mellitus ) के इलाज के लिए किया जाता है l टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस को नॉन इन्सुलिन डिपेंडेंट डायबिटीज के रूप में भी जाना जाता है l डायबिटीज एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जिसमें ब्लड ग्लूकोस का स्तर सामान्य से ऊपर होता है l
वोगलीबोस 0.2 टैबलेट में ‘वोगलीबोस’ होता है l यह काम्प्लेक्स शुगर को ग्लूकोस जैसे सिंपल शुगर में ब्रेक करने के लिए जिम्मेदार इंटेस्टाइनल एंजाइम्स को रोककर काम करता है l इससे भोजन के तुरंत बाद ब्लड ग्लूकोस के स्तर को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है l
वोगलीबोस 0.2 टैबलेट की रासायनिक संरचना – Voglibose 0.2 Tablet composition in Hindi
वोगलीबोस ( 0.2 मि. ग्रा. ) (Voglibose 0.2 mg )
और पढ़ें: नैक्सडॉम की रासायनिक संरचना | सिलाकार की रासायनिक संरचना
वोगलीबोस टैबलेट के उपयोग – Voglibose Tablet uses in Hindi
वोगलीबोस का उपयोग भोजन के बाद हाई ग्लूकोस लेवल को कम करने के लिए किया जाता है l टाइप 2 डायबिटीज के रोगियों को एक्सरसाइज और डाइट के साथ इस दवाई का उपयोग करने की सलाह दी जाती है l
वोगलीबोस 0.2 टैबलेट के फायदे – Voglibose 0.2 Tablet benefits in Hindi
वोगलीबोस 0.2 टैबलेट हाई ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल करने में मदद करती है l डायबिटीज के रोगियों को अपने ब्लड ग्लूकोस के स्तर को नियंत्रित करना बेहद जरूरी है l अगर वे ऐसा कर पाते हैं तो वह अपने आप को डायबिटीज के सीरियस कॉम्प्लिकेशंस के रिस्क से बचा सकते हैं जैसे की किडनी डैमेज, आई डैमेज, नर्व प्रॉब्लम्स आदि l अगर आपको टाइप टू डायबिटीज है और आप कार्डियोवैस्कुलर डिजीज से ग्रसित हैं तो यह टैबलेट आपको कार्डियोवैस्कुलर डिजीज से होने वाली डैथ के रिस्क से भी बचाती है l संतुलित आहार और व्यायाम के साथ इस मेडिसिन का उपयोग आपको एक नॉर्मल और हेल्दी लाइफ जीने में मदद करेगा l
Read More : कैलाड्रिल लोशन:फायदे। डॉक्सोफिलाइन टैबलेट:फायदे
वोगलीबोस 0.2 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – Voglibose 0.2 Tablet side effects in Hindi
वोगलीबोस 0.2 टैबलेट से उपचार के पहले कुछ हफ्तों के दौरान कुछ मामलों में गैस, पेट फूलना ,पेट दर्द, दस्त, सूजन, मतली और उल्टी जैसे दुष्प्रभाव हो सकते हैं l इनमें से ज्यादातर साइड इफेक्ट्स के लिए मेडिकल हेल्प की आवश्यकता नहीं होती है और समय के साथ ये ठीक हो जाते हैं l अगर आप लगातार इन साइड इफेक्ट्स का अनुभव कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें l
अपने डॉक्टर से कंसल्ट किए बिना कोई भी डोज स्किप ना करें और टैबलेट को लेना भी बंद न करें क्योंकि इससे आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है I कोई भी अन्य साइड इफेक्ट से बचने के लिए अपने डॉक्टर को अपनी मेडिकल कंडीशन व जो भी अन्य दवाईया आप ले रहे हैं उनके बारे में अवश्य बताएं l
Read More : सीसीएम टैबलेट: नुकसान। सेफ्टम टैबलेट: नुकसान
वोगलीबोस 0.2 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें – How to take Voglibose 0.2 tablet in Hindi
- ब्लड शुगर को कंट्रोल करने और लॉन्ग टर्म कॉम्प्लिकेशंस से बचने के लिए वोगलीबोस 0.2 टैबलेट का उपयोग अन्य डायबिटीज की दवाओं के साथ किया जाता है I टैबलेट के साथ नियमित रूप से व्यायाम और स्वस्थ आहार लेना चाहिए l
- वोगलीबोस खाने के एकदम बाद ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोकता व कम करता है इसलिए इसे भोजन से पहले लेना चाहिए l
- आमतौर पर यह टैबलेट ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के तुरंत पहले दिन में तीन बार लेने की सलाह दी जाती है और अगर यह अकेले काम नहीं कर पाती है तो इसे उचित आहार के साथ अन्य एंटी-डायबिटिक दवाओं के साथ दिया जा सकता है l
- अपनी मेडिकल कंडीशन के आधार पर अपने डॉक्टर द्वारा निर्धारित समय तक इस टैबलेट का इस्तेमाल करें l
वोगलीबोस 0.2 टैबलेट की कीमत – Voglibose 0.2 Tablet price in Hindi
वोगलीबोस 0.2 मि. ग्रा. टैबलेट की एक स्ट्रिप में 10 टैबलेट हैं और इसकी कीमत लगभग 107 ₹ है |
वोगलीबोस 0.2 टैबलेट के विकल्प – Vogliबोस 0.2 Tablet substitute in Hindi
वोलीबो 0.2 मि. ग्रा. टैबलेट ( Volibo 0.2 mg tablet )
सन फार्मास्यूटिकल्स ( Sun Pharmaceuticals ) द्वारा निर्मित
वोलिक्स 0.2 मि. ग्रा. टैबलेट ( Volix 0.2 mg Tablet )
सन फार्मास्यूटिकल्स (Sun Pharmaceuticals ) द्वारा निर्मित
पीपीजी 0.2 मि. ग्रा. टैबलेट ( PPG 0.2 mg Tablet )
एबोट (Abbott ) द्वारा निर्मित
वॉग्स 0.2 मि. ग्रा. टैबलेट ( Vogs 0.2 mg Tablet ) सिस्टोपिक लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (Systopic Laboratories Private Limited )
वोबित 0.2 मि. ग्रा. टैबलेट ( Vobit 0.2 mg Tablet )
ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin limited ) द्वारा निर्मित
दवा के पत्ते पर बनी लाल लाइन का असली मतलब जानिए—डिज़ाइन नहीं, चेतावनी का निशान है
Red Line Medicine Meaning: हम अक्सर दवाइयां लेते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके पत्ते (strip) पर बनी लाल रंग की लाइन पर गौर नहीं करते।…
डोलो को ‘चॉकलेट’ की तरह खाना क्यों ठीक नहीं: DOLO Trending
DOLO Trending: हाल ही में अमेरिका के एक डॉक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन डॉ. पलानीअप्पन मणिक्कम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने…
इपटोइन 100 टैबलेट(Eptoin 100 Tablet in Hindi) उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Eptoin 100 Tabletin Hindi: इपटोइन 100 टैबलेट का इस्तेमाल मिर्गी के दौरे के इलाज और रोकथाम के लिए किया जाता है l यह मस्तिष्क…
नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक और…
रेलेंट टैबलेट (Relent Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Relent Tablet in Hindi : रेलेंट टैबलेट का सेवन करने से एलर्जी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका उपयोग,…
लूझ सिरप (Looz Syrup in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Looz Syrup: बहुत से लोगों की यह समस्या होती है कि उनका पेट सही से साफ नहीं होता है, जिसकी वजह से उन्हें बेचैनी महसूस…
सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।
सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…
डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
क्या गर्भवती स्तनपान कराने वाली महिलाएं वोगलीबोस 0.2 टैबलेट का सेवन कर सकती हैं?
क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं वोगलीबोस 0.2 टैबलेट का सेवन कर सकती हैं?
क्या गाड़ी चलाते समय या अन्य ऐसा गंभीर और जिम्मेदार काम करते समय वोगलीबोस 0.2 टैबलेट का सेवन किया जा सकता है?
क्या वोगलीबोस 0.2 टैबलेट का प्रभाव खाने पीने की आदतों पर पड़ सकता है?
क्या वोगलीबोस 0.2 टैबलेट के सेवन से किसी तरह का दुष्प्रभाव होता है?
क्या वोगलीबोस 0.2 टैबलेट से वजन घटता है?
वोगलीबोस 0.2 टैबलेट कैसे कार्य करती है?
क्या वोगलीबोस 0.2 टैबलेट के कारण ग्लूकोज का स्तर कम होता है?
क्या मैं अपनी मर्जी से यह टेबलेट लेना बंद कर सकता हूं?
क्या बच्चों के द्वारा वोगलीबोस 0.2 टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है?
