मायोस्पैज फोर्ट टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Myospaz Forte Tablet

Myospaz Forte Tablet: मायोस्पैज फोर्ट टैबलेट एक नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग के रूप से जानी जाने वाली दवाओं के ग्रुप से रिलेटेड है l यह एक कांबिनेशन मेडिसिन है जिसका उपयोग मांसपेशियों में ऐंठन के कारण होने वाले दर्द के इलाज में किया जाता है l इस दवा के उपयोग से मांसपेशियों की गति में सुधार होता है और मांसपेशियों की ऐंठन से जुड़े दर्द और परेशानी से राहत मिलती है l यह टैबलेट टिश्यू इंजरी के कारण मस्कुलोस्केलेटल पेन को कम करने और सर्जरी के बाद की सूजन और एडिमा को ठीक करने में भी उपयोग की जाती है l

मायोस्पैज फोर्ट टैबलेट की रासायनिक संरचना – Myospaz Forte Tablet composition in Hindi

क्लोरज़ोक्साज़ोन 500मि.ग्रा ( Chlorzoxazone 500mg )+ डिक्लोफेनाक 50मि.ग्रा ( Diclofenac 50mg )+ पैरासिटामोल 325मि.ग्रा (Paracetamol 325mg )
• क्लोरजोक्साजोन एक मसल रिलैक्सेंट है जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर कार्य करके काम करता है
• डिक्लोफेनाक और पेरासिटामोल शरीर में केमिकल सब्सटेंस ( प्रोस्टाग्लैंडिंस ) को कम करके काम करता है जो दर्द और सूजन का कारण बनते हैं l

Read moreएवियॉन एलसी टैबलेट की रासायनिक संरचना | नेक्सिटो प्‍लस टैबलेट की रासायनिक संरचना

मायोस्पैज फोर्ट टैबलेट के उपयोग – Myospaz forte Tablet uses in hindi

• सिर दर्द
• दांत दर्द
• मासिक धर्म का दर्द
• रूमेटाइड अर्थराइटिस का दर्द
• कमर दद
• अर्थराइटिस का दर्द
• मोच, खिंचाव
• सॉफ्ट टिश्यू इंजरी
• गाउट
• फ्रोजेन शोल्डर
• टैनडॉन पेन
• मांसपेशियों में ऐंठन के कारण होने वाले दर्द

Read More : इप्टोइन टैबलेट(Eptoin Tablet in Hindi): उपयोग । फ्लेवेडोन एमआर टैबलेट(Flavedon Tablet in Hindi): उपयोग

मायोस्पैज फोर्ट टैबलेट के फायदे – Myospaz forte Tablet benefits in Hindi

मायोस्पैज फोर्ट टैबलेट मस्कुलोस्केलेटल दर्द को कम करने और सर्जरी के बाद की सूजन और एडिमा को कम करने में फायदेमंद होती है l यह मस्कुलोस्केलेटल दर्द सॉफ्ट टिश्यू (मसल, टेंडॉन और लिगामेन्ट ) की इंजरी के कारण हो सकता है l

Read More : वोगलीबोस 0.2 टैबलेट(Voglibose 0.2 Tablet in Hindi): फायदे। मेगालिस 20 मि.ग्रा. टैबलेट: फायदे

मायोस्पैज फोर्ट टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – Myospaz forte Tablet side effects in Hindi

इस दवा के उपयोग से कुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे उल्टी, मतली, पेट दर्द, सीने में जलन, भूख न लगना, मुंह में सूखापन आदि l यदि इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट आपको परेशान करता है या समय के साथ दूर नहीं होता है तो आपको अपने डॉक्टर को बताना चाहिए l वह इन दुष्प्रभावों को कम करने या रोकने के तरीकों में आपकी मदद कर सकता है l

मायोस्पैज फोर्ट टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Myospaz forte tablet in Hindi

मायोस्पैज फोर्ट टैबलेट को भोजन के साथ लेना चाहिए l ऐसा करने से आपका पेट खराब नहीं होगा l टैबलेट को अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार नियमित रूप से लेना चाहिए l आपके डॉक्टर ने इस टैबलेट की जितनी खुराक और अवधि आपके लिए रिकमेंड की है उससे ज्यादा या अधिक समय तक ना लें l
क्योंकि यह मेडिसिन हर किसी के लिए सूटेबल नहीं हो सकती है इसीलिए इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री जैसे कि अगर आपको हार्ट, किडनी या लिवर से जुड़ी कोई समस्या है तो उसके बारे में अवश्य बताएं l अपने डॉक्टर को अपने द्वारा ली जाने वाली अन्य सभी दवाइयां के बारे में भी अवश्य बताएं l ऐसा करने से डॉक्टर यह सुनिश्चित कर पायेगा कि आपके लिए यह टेबलेट कितनी सुरक्षित है l

मायोस्पैज फोर्ट टैबलेट की कीमत – Myospaz forte Tablet price

मायोस्पैज फोर्ट टैबलेट की एक स्ट्रिप में दस टैबलेट्स है और इसकी कीमत करीब 337 ₹ है l

मायोस्पैज फोर्ट टैबलेट के विकल्प – Myospaz forte Tablet substitute in Hindi

• सीआईपी-ज़ॉक्स टैबलेट (Cip-Zox Tablet)
सिप्ला लिमिटेड द्वारा (by Cipla Ltd)
• मोबिज़ॉक्स टैबलेट (Mobizox Tablet)
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा (by Sun Pharmaceutical Industries Ltd)
• पॉवरजेसिक एमआर टैबलेट (Powergesic MR Tablet)
जेनबर्कट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा (by Jenburkt Pharmaceuticals Ltd)
• ऑर्थोडेक्स एमआर टैबलेट (Orthodex MR Tablet)
साइकोट्रोपिक्स इंडिया लिमिटेड द्वारा (by Psychotropics India Ltd )

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या मायोस्पैज फोर्ट टैबलेट का इस्तेमाल करने से किडनी को नुकसान पहुंच सकता है?

हां, मायोस्पैज फोर्ट टैबलेट का लंबे समय तक इस्तेमाल किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है l स्वस्थ किडनी प्रोस्टाग्लैडिंस नाम का एक केमिकल प्रोड्यूस करती हैं जो उसे प्रोटेक्ट करता है और किसी भी प्रकार के डैमेज से बचाता है l इसके विपरीत लम्बे समय तक पेन किलर्स के इस्तेमाल से शरीर में प्रोस्टाग्लैडिंस का स्तर कम हो जाता है जो किडनीज के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं होता है और किडनी खराब हो जाती है l इसीलिए किडनी डिजीज वाले पेशेंट्स को पेन किलर्स का उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है l

क्या तेज दर्द की स्थिति में, मैं इस दवा को बताई गई डोस से ज्यादा ले सकता हूं ?

नहीं, मायोस्पैज फोर्ट टैबलेट की बताई गई डोज से अधिक लेने से साइड इफेक्ट्स क्या खतरा बढ़ सकता है l यदि आपका पेन सीवियर हो रहा है या यदि बताई गई डोज से दर्द में राहत नहीं मिल रही है तो अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें l

क्या दर्द दूर होने पर मैं मायोस्पैज फोर्ट टेबलेट लेना बंद कर सकता हूं?

अपने डॉक्टर द्वारा बताई हुई ड्यूरेशन के अनुसार आप यह टैबलेट ले सकते हैं l हालांकि यदि आप इसे शार्ट टर्म पेन से राहत पाने के लिए उपयोग कर रहे हैं तो इसे बंद किया जा सकता है l

क्या मैं मायोस्पैज फोर्ट टैबलेट अन्य खांसी और सर्दी की गोलियों के साथ ले सकता हूं?

यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आपकी सर्दी और खांसी की गोलियों में पेरासिटामोल, डाइक्लोफेनाक और क्लोरजोक्साजोन है या नहीं l अगर उनमे, इन तीनों दवाएं में से कोई है तो इसे ना लें क्योंकि इससे उस दवाई की मात्रा अधिक हो सकती है जिससे कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं l

क्या किसी भी तरह के दर्द में मायोस्पैज फोर्ट टैबलेट का सेवन कर सकते हैं?

नहीं, जब तक आपका डॉक्टर ना कहे तब तक मायोस्पैज फोर्ट टैबलेट ना लें क्योंकि आपकी बॉडी में अलग-अलग जगह पर दर्द किसी अन्य कारण से भी हो सकते हैं जैसे आपका बैक पेन किडनी स्टोन, पैनक्रीआस में सूजन, या महिलाओं में पेलविक डिसऑर्डर के कारण हो सकता है l आपकी बांह, खास तौर से लेफ्ट बांह में दर्द हार्ट अटैक ( मायोकार्डिअल इन्फ्रक्शन ) के कारण हो सकता है l इसी तरह आपके कंधे में दर्द लंग्स, स्प्लीन या गॉल ब्लैडर की समस्या के कारण हो सकता है l

मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...