डाइट में शामिल करें ये चीज़ें, नहीं होगी आयरन की कमी: Iron Rich Foods  
Iron Rich Foods  

डाइट में शामिल करें ये चीज़ें, नहीं होगी आयरन कि कमी

आयरन की पर्याप्त मात्रा शरीर में नहीं पहुँचने से खून की कमी हो सकती है और इस वजह से शरीर में कई तरह की समस्याएँ होने लगती हैं।  जिनमें थकान महसूस होना, सांस फूलना, सिरदर्द, चिड़चिड़ापन और चक्कर आना प्रमुख हैं। 

Iron Rich Foods: शरीर के सुचारू रूप से काम करने के लिए कई तरह के पोषक तत्वों की ज़रूरत होती है। इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण मिनरल है आयरन। आयरन हीमोग्लोबिन बनने के लिए ज़रूरी है और यह हीमोग्लोबिन लंग्स से हमारे शरीर के विभिन्न अंगों में ऑक्सीजन को पहुँचाने का काम करता है। आयरन की पर्याप्त मात्रा शरीर में नहीं पहुँचने से खून की कमी हो सकती है और इस वजह से शरीर में कई तरह की समस्याएँ होने लगती हैं, जिनमें थकान महसूस होना, सांस फूलना, सिरदर्द, चिड़चिड़ापन और चक्कर आना प्रमुख हैं। 

Also read : साधारण से दिखने वाले ये लक्षण,आयरन की कमी का इशारा तो नहीं : Iron Deficiency Symptoms

आयरन रिच फूड्स  

Iron Rich Foods  
Iron rich foods

आज के समय में अधिकांश लोग आयरन की कमी का सामना कर रहे हैं। ख़ासतौर पर महिलाओं में आयरन की अक्सर कमी देखी जाती है। आयरन की कमी को आप आयरन रिच फूड्स और सप्लीमेंट्स से पूरा कर सकते हैं। आयरन पर्याप्त मात्रा में मिलता रहे, उसके लिए आपको ये ख़ास फ़ूड अपनी  डाइट में शामिल चाहिये। जानते हैं इन फूड्स के बारे में-  

अनार 

अनार में मैग्नीशियम, कैल्शियम, विटामिन सी के अलावा आयरन भी अच्छी मात्रा में होता है। अनार खाने से ब्‍लड में आयरन की कमी दूर होती है और एनीमिया जैसी बीमारियों से हम दूर रहते हैं। 

चुकंदर 
चुकंदर का सेवन करने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है। चुकंदर की पत्तियों को खाएंगे तो ज्यादा आयरन मिलेगा। चुकंदर की तुलना में इसकी पत्तियों में तीन गुना अधिक आयरन होता है। 

Beetroot
Iron Rich Foods-Beetroot is good source of iron

अंडा 

अंडे खाने से प्रोटीन की कमी तो पूरी होती है, इसमें कैल्शियम और आयरन भी होता है। रोजाना एक अंडा खाने से शरीर में शरीर में आयरन की कमी को दूर कर सकते हैं। 

दालें और अनाज  

Iron Rich Foods-Grains can fulfil your iron requirement

तरह-तरह की दालें और भरपूर मात्रा में साबुत अनाज खाने से भी शरीर में आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है। ये अनाज हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाते हैं। पकी हुई मसूर की एक कप दाल में 6.6 मिलीग्राम आयरन होता है। 
 

रेड मीट 

रेड मीट में विटामिन-ए और डी, जिंक और पोटैशियम तो पाया ही जाता है, आयरन की भी भरपूर मात्रा होती है। रेड मीट के सेवन से आयरन की कमी को दूर करने के साथ ही इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है। 100 ग्राम मीट में 1.2 मिलीगतम आयरन होता है।  

Iron Rich Foods-Red meat contains good amount of iron

ड्राई फ्रूट्स 

ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए बहुत ज़रूरी हैं।  अखरोट, बादाम और किशमिश जैसे ड्राई फ्रूट्स को पोषक तत्वों का भंडार माना जाता है। एक मुट्ठी ड्राई फ्रूट्स का सेवन हर दिन कर खून की कमी को दूर कर सकते हैं। 

कद्दू के बीज  

कद्दू के बीज में मैग्निशियम, जिंक, पोटैशियम और आयरन की प्रचुर मात्रा होती है। इन्हें खाने से आयरन की कमी पूरी होती है। एक कप कद्दू के बीज में 9.52 मिलीग्राम आयरन होता है। कद्दू के अलावा अलसी और तिल के बीज भी आयरन की कमी को पूरा करते हैं। 

मशरुम  

मशरूम की कुछ वैराइटीज में आयरन की मात्रा काफ़ी ज्यादा होती है। ओएस्टर मशरूम में हाई आयरन पाया जाता है। इसेके सेवन से शरीर में खून की कमी नहीं होती है। 

Iron Rich Foods-Mushrooms are rich in iron

राजमा  
किडनी बीन्स या राजमा में अच्छा खासा आयरन उपस्थित होता  है। एक कप राजमा  में लगभग 4 मिलीग्राम आयरन पाया जाता है। सप्ताह में कम से कम एक या दो बार राजमा ज़रूर खायें। 

पालक  

पालक में आयरन की प्रचुर मात्रा पायी जाती है। इसमें विटामिन सी भी होता है जो आयरन के अवशोषण के लिए ज़रूरी है। 100 ग्राम पालक में 2.7 मिलीग्राम आयरन होता है। पालक के अलावा दूसरी हरी सब्ज़ियों में भी आयरन होता है। 

तुलसी 

तुलसी की पत्तियों को अक्सर लोग चाय में डालते हैं। इसके सेवन से खून की कमी को कम किया जा सकता है। नियमित रूप से तुलसी की पत्तियां खाने से शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है। 

Green vergetables contain iron
Green vergetables contain iron

डार्क चॉकलेट  

डार्क चॉकलेट बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी काफ़ी पसंद आती है। लेकिन, आप शायद नहीं जानते स्वाद में बहुत पसंद आने वाली इस डार्क चॉकलेट में आयरन भी खूब होता है। 28 ग्राम डार्क चॉकलेट में 2 से 3 मिलीग्राम आयरन होता है।  

खजूर  

खजूर के सेवन से शरीर में खून की कमी नहीं होती है। इसमें विटामिन ए होता है, जो हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मददगार होता है।  विटामिन ए की कमी होने से शरीर में आयरन के अवशोषण में बाधा उत्पन्न होती है।   

Dates good for iron
Dates good for iron

अंजीर  

अंजीर खाने से आप अपने शरीर में आयरन का लेवल सही रख सकते हैं। अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो आप हर दिन सूखी अंजीर का सेवन करें। सुबह दो अंजीर खाएं। इसमें कैल्शियम और फाइबर भी अच्छी मात्रा में होता है। 

अलिव के बीज  

अलिव के बीजों से अच्छी मात्रा में आयरन मिलता है। इसके अलावा इसमें फाइबर, आयरन और फॉलिक एसिड की भी अधिक मात्रा होती है। यह इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है। 

You should eat Aliv for iron
You should eat Aliv for iron

प्रतिदिन आयरन की ज़रूरत  

अलग-अलग उम्र के लोगों की आयरन की ज़रूरत अलग-अलग होती है। आम तौर पर एक महिलाओं को पुरषों की तुलना में आयरन की ज़रूरत ज्यादा होती है। गर्भवती महिलाओं को आयरन की ज्यादा मात्रा की जरूरत होती है।  इस ज़रूरत को पूरा करने के लिए अक्सर उन्हें आयरन की गोलियां दी जाती हैं। मासिक धर्म के दौरान बहुत ज्यादा रक्त स्राव होने पर भी महिलाओं को अतिरिक्त आयरन जरूरी होता है। 

iron supplements
You can take iron supplements to fulfil your iron requirement

आयरन की डोज़  

7 महीने से 12 महीने- 11 मिलीग्राम/प्रतिदिन  

1 से 3 साल तक- 9 मिलीग्राम/प्रतिदिन  

4 से 8 साल- 10 मिलीग्राम/प्रतिदिन  

9 से 13 साल- 9 मिलीग्राम/प्रतिदिन  

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलायें- 27 मिलीग्राम/प्रतिदिन  

क्यों है आयरन ज़रूरी  

आयरन शरीर के लिए बहुत ज़रूरी है। आयरन की कमी से आप एनीमिया के शिकार हो सकते हैं। इसमें शरीर में खून की कमी हो जाने से पर्याप्त मात्रा में हीमोग्लोबिन नहीं बन पाता है। इस वजह से शरीर के विभिन्न अंगों में ऑक्सीजन नहीं पहुँच पाती है। शरीर में आयरन की कमी होने पर ये लक्षण दिखायी देते हैं- 

हमेशा थकान महसूस होना  

feel tired
You may feel tired due to the deficiency of Iron

आयरन कम होने पर पर्याप्त मात्रा में हीमोग्लोबिन के बिना, आपके टिश्यू और मांसपेशियों में कम ऑक्सीजन पहुँचती है और इस कारण शरीर के चारों ओर अधिक ऑक्सीजन युक्त खून को स्थानांतरित करने के लिए हृदय को अधिक मेहनत करनी पड़ती है, इस कारण अक्सर थकान महसूस होती हैं। 

पीला पड़ना 

खून का लाल रंग हीमोग्लोबिन की वजह से ही होता है। आयरन की कमी से खून की कमी होने पर त्वचा का रंग पीला या सफ़ेद पढ़ने लगता हैं। चेहरे के साथ हाथ, पैरों में भी इसका असर दिखता है। 

Yellow or pale skin due to lack of iron
Yellow or pale skin due to lack of iron

सांस लेने में कठिनाई 

यदि आपकी सांस अक्सर फूलती है या आपको सांस लेने में कठनाई होती है तो इसका मतलब आपके शरीर में आयरन की कमी है। 

Breathing Problem
You may feel difficulty in breathing due to the deficiency of iron

हाथ पैर ठंडे पढ़ना  

अगर आपको अक्सर ठंड लगती है या आपके हाथ-पैर जल्दी ठंडे हो जाते हैं, तो इसका मतलब है कि आपको आयरन की कमी है।  

नाखून टूटना  

आयरन की कमी का एक बड़ा लक्षण नाखूनों का टूटना और बदरंग होना है क्योंकि इसकी कमी के कारण नाखून कमजोर होने लगते हैं। 

Brittle nails

इम्युनिटी कम होना  

आयरन की कमी हमारे इम्यून सिस्टम को प्रभावित कर सकती है। इस वजह से इन्फेक्शन और बीमारी का ख़तरा ज्यादा रहता है। 

 immunity
Deficiency of iron may lower your immunity

आयरन का इस्तेमाल बढ़ाने के तरीके 

ज्यादा खून बहना, पर्याप्त पोषण ना मिलना आदि कारणों से तो आयरन की कमी होती ही है, लेकिन कई बार इस कमी के पीछे आयरन का सही तरीक़े से अवशोषण नहीं होना भी होता है। यानी, आप आयरन वाली चीजें खा तो रहे हैं, लेकिन आपला शरीर इन चीज़ों का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है। अगर ऐसा है तो आप ये तरीक़े अपनायें-आयरन फूड के साथ विटामिन-सी देने वाले फूड भी खाएं- 

Citrous fruits
Citrous fruits
  • विटामिन सी वाले खट्टे फलों को खायें ।
  • खाने के बाद कॉफी और चाय पीने से बचें ।
  • अनाज को खाने से पहले पानी में भिगोएं।
  • लोहे की कढ़ाई या पैन में खाना बनाने की कोशिश करें ।
  • लाइसीन, अमिनो एसिड और आयरन देने वाला क्विनोआ और फलियां खाएं। 

FAQ | क्या आप जानते हैं

सबसे ज्यादा आयरन किस चीज़ में है? 

आयरन कई चीज़ों में है। सबसे ज्यादा अनार, चुकंदर और खजूर में मिलता है।

आयरन की कमी से कौन सा रोग होता है? 

आयरन की कमी से एनीमिया होता है। इसमें लाल रक्त कोशिकायें कम हो जाती हैं। 

क्या आयरन की गोलियाँ लेना ठीक है? 

जी हाँ, अगर आपके शरीर में आयरन की कमी है तो सप्लीमेंट के टूर पर आयरन की गोलियाँ ज़रूर लेना चाहिये। इन्हें आप खाने के बाद ले सकते हैं। 

क्या शरीर में ज्यादा आयरन होना नुक़सानदायक हो सकता है? 

हाँ, शरीर में आयरन की ज्यादा मात्रा नुक़सानदायक हो सकती है। इस स्थिति को हेमोक्रोमेटोसिस कहते हैं। इसमें आर्थराइटिस, कैंसर, लीवर प्रॉब्लम, डायबिटीज और हार्ट की समस्याएँ हो सकती हैं। 

एक दिन में कितने आयरन की आवश्यकता होती है? 

वयस्क पुरुष को रोज़ाना  लगभग आठ मिलीग्राम आयरन की आवश्यकता होती है और वयस्क महिला को प्रतिदिन 18 मिलीग्राम आयरन की आवश्यकता होती है। गर्भवती महिला को लगभग 27 मिलीग्राम आयरन की ज़रूरत होती है।

आयरन का अवशोषण किस विटामिन से बढ़ता है? 

विटामिन सी युक्त फलों और सब्ज़ियों के सेवन से आयरन का अवशोषण बढ़ता है। नींबू, संतरा, टमाटर आदि का सेवन ज्यादा करें।