Hospital Bag Checklist
Hospital Bag Checklist

हॉस्पिटल जाते समय साथ रखें 5 जरूरी चीजें

हॉस्पिटल जाने के लिए कुछ जरूरी चीजों को साथ लेकर जाना आवश्यक होता है, ताकि हॉस्पिटल में मरीज को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और उसका इलाज अच्छी तरह से हो सके।

Hospital Bag Checklist: हम सभी कभी खुद को डॉक्टर को दिखाने तो कभी अपनों को दिखाने के लिए हॉस्पिटल जरूर जाते हैं। जब हम हॉस्पिटल जाते हैं तो कभी भी इसके लिए कोई खास तैयारी नहीं करते हैं, बस बैग उठाते हैं और चले जाते हैं। लेकिन हॉस्पिटल जाने के लिए कुछ जरूरी चीजों को साथ लेकर जाना आवश्यक होता है, ताकि हॉस्पिटल में मरीज को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और उसका इलाज अच्छी तरह से हो सके।

Keep all the old reports with you

जब आप हॉस्पिटल डॉक्टर को दिखाने के लिए जाएँ तो अपने साथ अपनी सभी पुरानी रिपोर्ट्स और दवाइयों के नाम साथ लेकर चलें। कई बार डॉक्टर्स को आपके पुरानी रिपोर्ट्स के आधार पर आगे जाँच करने में आसानी होती है और वे रिपोर्ट्स और दवाइयों के आधार पर ही तय कर पाते हैं कि आपका ट्रीटमेंट किस तरह से करना है। इसके लिए आप सभी जरूरी पेपर्स और दवाइयों के नामों के पेपर्स को एक फाइल में लगा कर रखें और अपने साथ लेकर जाएँ। सबसे जरूरी बात आप इन पेपर्स की फोटोकॉपी भी करा कर एक बैकअप तैयार रखें, ताकि अगर गलती से फाइल से कुछ पेपर मिस हो जाए तो आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और आपके ट्रीटमेंट में भी कोई दिक्कत ना हो।  

Keep a water bottle with you

हॉस्पिटल में वैसे तो पानी की सुविधा उपलब्ध होती है लेकिन ज्यादातर जगहों पर पानी काफी ज्यादा ठंडा आता है। जब आपकी तबियत ठीक नहीं होती है तब आपको ठंडा पानी पीने का बिलकुल मन नहीं करता है, ऐसे में आप हॉस्पिटल जाते समय अपने साथ एक पानी की बोतल जरूर रखें ताकि थोड़ी-थोड़ी देर में आप पानी पीते रहें और खुद को हाईड्रेट करते रहें।

आजकल कुछ हॉस्पिटल में डॉक्टर को पहली बार दिखाने और एडमिट व डिस्चार्ज के दौरान आईडी प्रूफ की जरूरत पड़ती है। इसलिए अपने साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ जरूर रखें, ताकि जब हॉस्पिटल में आपसे माँगा जाए तो आप परेशान होने के बजाए आसानी से आईडी प्रूफ दे सकें।

Keep a box of essential medicines with you

कई बार ऐसा होता है कि डॉक्टर्स खाली पेट आने के लिए कहते हैं, ऐसे में आप हॉस्पिटल जा रही हैं इसका यह बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप अपनी रोजाना की जरूरी दवाइयां मिस कर दें। आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इससे बचने के लिए आप रोजाना कि जरूरी दवाइयां अपने साथ एक छोटे से बॉक्स में जरूर साथ लेकर जाएँ और जाँच होते ही तुरंत दवाइयां खाएं।

Carry a light snack with you

कभी-कभी हॉस्पिटल में जाँच और टेस्ट के दौरान काफी ज्यादा समय लग जाता है। ऐसे में भूख लगना लाजिमी है और भूख लगने पर आप बाहर का खाना खा लेती हैं, जिसकी वजह से आपको परेशानी होती है। इससे बचने के लिए आप अपने साथ हल्का नाश्ता जरूर रखें ताकि जब आपको भूख लगे तो आप खा सकें।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...