हॉस्पिटल जाते समय साथ रखें 5 जरूरी चीजें
हॉस्पिटल जाने के लिए कुछ जरूरी चीजों को साथ लेकर जाना आवश्यक होता है, ताकि हॉस्पिटल में मरीज को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और उसका इलाज अच्छी तरह से हो सके।
Hospital Bag Checklist: हम सभी कभी खुद को डॉक्टर को दिखाने तो कभी अपनों को दिखाने के लिए हॉस्पिटल जरूर जाते हैं। जब हम हॉस्पिटल जाते हैं तो कभी भी इसके लिए कोई खास तैयारी नहीं करते हैं, बस बैग उठाते हैं और चले जाते हैं। लेकिन हॉस्पिटल जाने के लिए कुछ जरूरी चीजों को साथ लेकर जाना आवश्यक होता है, ताकि हॉस्पिटल में मरीज को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और उसका इलाज अच्छी तरह से हो सके।
पुरानी सभी रिपोर्ट्स साथ रखें

जब आप हॉस्पिटल डॉक्टर को दिखाने के लिए जाएँ तो अपने साथ अपनी सभी पुरानी रिपोर्ट्स और दवाइयों के नाम साथ लेकर चलें। कई बार डॉक्टर्स को आपके पुरानी रिपोर्ट्स के आधार पर आगे जाँच करने में आसानी होती है और वे रिपोर्ट्स और दवाइयों के आधार पर ही तय कर पाते हैं कि आपका ट्रीटमेंट किस तरह से करना है। इसके लिए आप सभी जरूरी पेपर्स और दवाइयों के नामों के पेपर्स को एक फाइल में लगा कर रखें और अपने साथ लेकर जाएँ। सबसे जरूरी बात आप इन पेपर्स की फोटोकॉपी भी करा कर एक बैकअप तैयार रखें, ताकि अगर गलती से फाइल से कुछ पेपर मिस हो जाए तो आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और आपके ट्रीटमेंट में भी कोई दिक्कत ना हो।
पानी की बोतल जरूर रखें

हॉस्पिटल में वैसे तो पानी की सुविधा उपलब्ध होती है लेकिन ज्यादातर जगहों पर पानी काफी ज्यादा ठंडा आता है। जब आपकी तबियत ठीक नहीं होती है तब आपको ठंडा पानी पीने का बिलकुल मन नहीं करता है, ऐसे में आप हॉस्पिटल जाते समय अपने साथ एक पानी की बोतल जरूर रखें ताकि थोड़ी-थोड़ी देर में आप पानी पीते रहें और खुद को हाईड्रेट करते रहें।
अपने साथ अपनी आईडी प्रूफ जरूर रखें
आजकल कुछ हॉस्पिटल में डॉक्टर को पहली बार दिखाने और एडमिट व डिस्चार्ज के दौरान आईडी प्रूफ की जरूरत पड़ती है। इसलिए अपने साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ जरूर रखें, ताकि जब हॉस्पिटल में आपसे माँगा जाए तो आप परेशान होने के बजाए आसानी से आईडी प्रूफ दे सकें।
जरूरी दवाइयों का बॉक्स साथ रखें

कई बार ऐसा होता है कि डॉक्टर्स खाली पेट आने के लिए कहते हैं, ऐसे में आप हॉस्पिटल जा रही हैं इसका यह बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप अपनी रोजाना की जरूरी दवाइयां मिस कर दें। आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इससे बचने के लिए आप रोजाना कि जरूरी दवाइयां अपने साथ एक छोटे से बॉक्स में जरूर साथ लेकर जाएँ और जाँच होते ही तुरंत दवाइयां खाएं।
हल्का नाश्ता साथ लेकर चलें

कभी-कभी हॉस्पिटल में जाँच और टेस्ट के दौरान काफी ज्यादा समय लग जाता है। ऐसे में भूख लगना लाजिमी है और भूख लगने पर आप बाहर का खाना खा लेती हैं, जिसकी वजह से आपको परेशानी होती है। इससे बचने के लिए आप अपने साथ हल्का नाश्ता जरूर रखें ताकि जब आपको भूख लगे तो आप खा सकें।
