Benefits of Bajra for Health
benefits of pearl millet image

Bajra Benefits: विविधताओं के देश भारत के हर हिस्से में रहन-सहन से लेकर खान-पान अलग है। हमारे खाने में कई तरह के अनाज शामिल हैं, जो न सिर्फ स्वादिष्ट हैं बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं। बाजरा उन्हीं सेहतमंद अनाज में से एक है, जो सर्दियों में बेहद लाभकारी माना जाता है। बाजरा कैल्शियम से भरपूर होता है। इसके अलावा बाजरे में विटामिन बी, फाइबर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, खनिज, फाइटेट, फिनोल और टैनिन जैसे एंटीआक्सिडेंट्स भी पाए जाते हैं। जानिए बाजरा खाने के दस फायदे के बारे में।

1) पाचन

बाजरा में मौजूद डाइटरी फाइबर हमारे पाचन तंत्र को बेहतर करने में मदद करता है। इसका नियमित सेवन करने से कब्ज, पेट में जलन, मरोड़ सहित पेट संबंधी कई परेशानियां दूर होने लगती हैं। इसके अलावा बाजरा लिवर और किडनी के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी सिद्ध होता है।

2) कैंसर

Insomina Effects
Insomina Effects

बाजरा जानलेवा बीमारी कैंसर के सेल्स से भी लड़ने में सहायक है। बाजरा में मौजूद पोषक तत्व सामान्य कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाए बिना ब्रेस्ट, कोलोन, लिवर में मौजूद कैंसर कोशिकाओं से लड़ते हैं।

3) ह्रदय

बाजरे का किसी भी तरह से सेवन करना दिल की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। इसके साथ ही रक्त धमनियों को हेल्दी रखने के साथ ही बाजरा क्लॉटिंग को भी दूर करता है, जो दिल की बीमारियों और हार्ट स्ट्रोक के खतरे को कम करता है।

4) मांसपेशियां

BENEFITS-OF-PEARL-MILLET
BENEFITS-OF-PEARL-MILLET

बाजरा में मौजूद हाई क्वालिटी प्लांट प्रोटीन माशपेशियों यानी मसल्स के घनत्व को बढ़ाने में भी मदद करता है। ऐसे में अगर आप जिम जाते हैं या फिर स्पोर्ट्स पर्सन हैं तो आपको अपनी डाइट में बाजरा जरूर शामिल करना चाहिए।

5) स्किन हेल्थ

आपको जानकार हैरानी होगी कि बाजरा शरीर के अंदरूनी स्वास्थ्य के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत लाभाकरी होता है। बाजरा के नियमित सेवन स्किन को हैल्थी व स्वस्थ बनाता है। बाजरा में मौजूद माइक्रोन्यूट्रीएंट्स स्किन की हेल्थ को बेहतर रखने में मददगार होते हैं। इसमें मौजूद आयरन, जिंक, विटामिन बी3 स्किन के लिए फायदेमंद होता है।

6) वजन

BENEFITS-OF-PEARL-MILLET-1
BENEFITS-OF-PEARL-MILLET-1

बाजरे के नियमित सेवन से वजन घटाया जा सकता है। बाजरे के आटे की रोटी रेगुलर खाने से वजन कंट्रोल किया जा सकता है। चावल के बजाय बाजरा का सेवन मोटापे से परेशान लोगों के लिए फायदेमंद होता है।

7) ब्लड ग्लूकोस लेवल

बाजरे में अन्य अनाजों के मुकाबले ज्यादा न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं और ये ग्लूटेन फ्री है। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स 54-68 होता है। इसमें प्रचुर मात्रा में डाइटरी फाइबर, प्रोटीन मौजूद होता है। इसके अलावा अमीनो एसिड, विटामिंस और मिनरल्स ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस रखने में मदद करते हैं।

8) एनीमिया

BENEFITS-OF-PEARL-MILLET-2
BENEFITS-OF-PEARL-MILLET-2

बाजरा शरीर में खून की कमी नहीं होने देता। इसके साथ ही जिन लोगों को एनीमिया की शिकायत है वह बाजरे का सेवन कर शरीर में खून की कमी को पूरा कर सकते हैं।

9) ब्लड सर्कुलेशन

सर्दियों में ज्यादा ठंड के कारन खून गाढ़ा होने लगता है। ऐसे में ब्लड सर्कुलेशन को सामान्य रखने के लिए बाजरे का सेवन जरूर करना चाहिए।

10) जोड़ों का दर्द

KNEE-PAIN
KNEE-PAIN

सर्दियों में अक्सर जोड़ों का दर्द लोगों को परेशान करता है। जिन लोगों को जोड़ों में दर्द की समस्या है उन्हें बाजरे की रोटी खानी चाहिए, ये जोड़ों में दर्द की समस्या को दूर करने में मदद करती है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...