हैलो दोस्तो!! मैं हूं अश्वगंधा!! आप लोग मुझे जानते भी हो या पहली बार मेरा नाम सुन रहे हो?? वो क्या है ना मैं स्वाद में थोड़ा कड़वा हूं इसलिए आजकल की ये जनरेशन मुझे खाना बिल्कुल भी नहीं पसंद करती है, इसलिए पुछ रहा था कहीं आप लोग मुझे जानने से भी इंकार न कर दे। पर आज की इस युवा पीढ़ी को क्या पता कड़वी चीजें सेहत के लिए कितनी लाभदायक होती हैं। अब हर सिक्के के दो पहलू होते हैं यह तो आपने सुना ही होगा। अगर मैं कड़वा हूं तो कुछ अच्छे गुण भी तो होंगे मेरे अंदर। चलो आज मै आप सबको अपने फायदे बताता हूं।
तो दोस्तों मैं भारतीय आयुर्वेद की एक जड़ीबुटी हूं। मेरा प्रयोग बहुत सारे रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है। मुझे बच्चों से लेकर बूढों तक हर वर्ग के व्यक्ति इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं याद्दाश्त तेज करने में बहुत उपयोगी हूं। अगर आप बात बात पे हर चीज को भूल जाते हैं तो आप मेरा सेवन बेझिझक कर सकते हैं। जैसा कि आजकल आप लोग बात बात पर बिना किसी बात के अपने दिमाग में टेंशन का पहाड़ खड़ा कर लेते हो, तो मैं उस पहाड़ को गिराने में भी लाभकारी हूं। मैं आप ब्लड सुगर लेवल को भी नियंत्रित कर सकता हूं।
अब तुम बच्चो में वह पहले वाली बात तो है नहीं की सारा घर व खेत का काम कर पाओ, क्योंकि तुम जल्दी थक जाते हो। तुम्हारे अंदर तो जान बची ही नहीं है, थकने के साथ साथ तुम बूढ़े भी जल्दी ही हो जाते हो तुम्हारे बहुत कम उम्र में सफेद बाल हो जाते हैं। मैंने तुम्हारी इस समस्या का भी हल निकाल लिया है। मेरे पाउडर को खाने से तुम्हारे सफेद बालों की समस्या भी सुलझ जाएगी।
अब तुमसे जंक फूड खाए बिना तो रुका नहीं जाता, फिर तुम्हारी यह शिकायत भी होती है कि तुम मोटे हो गए हो। अब तुम हर रोज बर्गर, पिज्जा आदि खाओगे तो मोटा क्या में होऊंगा?? खैर तुम बच्चे हो नहीं मानोगे अब तुम्हारा मोटापा कम करने का बीड़ा भी मैंने ही उठा लिया है। अगर तुम रोज सुबह मुझे खाने के साथ साथ थोड़ी एक्सरसाइज करोगे तो तुम एक दम स्लिम फिट बन जाओगे।
अगर तुम एक चश्मू हो या तुम्हे अब धुंधला धुंधला नजर आता है तो भी तुम मेरा प्रयोग कर सकते हो। जाओ तुम भी क्या याद रखोगे, मैं तुम्हारे आंखो की रोशनी बढ़ाने का भी दम रखता हूं। अब इतने सारे फायदे कर रहा हूं फिर भी तुम मुझे ऐसे इग्नोर करते हो जैसे तुम्हारी क्रश तुम्हारे मेसेज इग्नोर करती है तो बुरा तो लगेगा ही ना।
मुझ में कितने सारे गुण हैं फिर भी मेरे अंदर थोड़ा सा भी घमंड नहीं है, लेकिन एक अपने आप को ही देखलो कुछ काम वाम नहीं आता और दुनिया भर के नखरे करते रहते हो। यह कोई अच्छी बात थोड़ा ही है? अगर अपना स्वास्थ्य सुधारना चाहते हो तो नखरे छोड़ कर रोजाना मेरा सेवन किया करो वरना बाद में पछताओगे, फिर मत कहना मैंफिर मत कहना मैंने बताया नहीं था।
यह भी पढ़ें-दालचीनी और शहद के गुण
