ब्लड प्रेशर बढ़ने पर घबराएं नहीं तुरंत इन उपायों से करें कंट्रोल: High Blood Pressure Control Tips
High Blood Pressure Control Tips

अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने पर तुरंत अपनाएं ये उपाय

हाई ब्लड प्रेशर को हाइपरटेंशन और उच्च रक्तचाप के नाम से भी जाना जाता हैI यह एक गंभीर बीमारी है जो व्यक्ति के हृदय, मस्तिष्क, गुर्दे के साथ अन्य अंगो को भी नुकसान पहुंचाती हैI आइए जानते हैं इसे कम करने के उपायI

High Blood Pressure Control Tips: आज के समय में खराब जीवनशैली और बढ़ते स्ट्रेस के कारण ज्यादातर लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत होने लगी हैI भारत में हर साल हाई ब्लड प्रेशर के लाखों मामले सामने आते हैंI कुछ लोगों में इस बीमारी के शुरुआती लक्षण दिखाई देते हैं, जिससे इस बीमारी की पहचान हो पाती है और इसे कंट्रोल करने में आसानी होती हैI लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनमें इस बीमारी के कोई शुरुआती लक्षण नहीं दिखते हैं, अचानक से उनका ब्लड प्रेशर बढ़ जाता हैI इसी कारण से इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता हैI हाई ब्लड प्रेशर को हाइपरटेंशन और उच्च रक्तचाप के नाम से भी जाना जाता हैI यह एक गंभीर बीमारी है जो व्यक्ति के हृदय, मस्तिष्क, गुर्दे के साथ अन्य अंगो को भी नुकसान पहुंचाती हैI

हाई ब्लड प्रेशर क्या होता है?

High Blood Pressure Control
High Blood Pressure

हाई ब्लड प्रेशर यानी बीपी बढ़ने की समस्याI ब्लड प्रेशर हाई हो या लो दोनों ही सेहत के लिए खतरनाक होता हैI यह एक सामान्य बीमारी है जिसमें आपकी धमनियों में रक्त का दबाव समय के साथ धीरे-धीरे बढ़ कर इतना अधिक हो जाता है कि इसकी वजह से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती हैंI हाई बीपी में ब्लड वेसेल्स यानी नसों में इतना दबाव पड़ता है कि कई बार वह फट भी जाती हैंI हार्ट पर प्रेशर अधिक होने से हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ता हैI

ब्लड प्रेशर बढ़ने के क्या कारण हैं?

खराब जीवनशैली ब्लड प्रेशर बढ़ने का एक महत्वपूर्ण कारक हैI हाई ब्लड प्रेशर को उसके कारणों के आधार पर दो श्रेणियों में बांटा जाता है पहला प्राइमरी और दूसरा सेकेंडरीI प्राइमरी ब्लड प्रेशर का कारण अज्ञात होता है जबकि सेकेंडरी ब्लड प्रेशर हाइपरटेंशन, थाइराइड, स्लीप एपनिया जैसे अन्य बिमारियों की वजह से होता हैI

कब होता है ब्लड प्रेशर हाई?

High Blood Pressure issue
High Blood Pressure issue

वैसे तो बीपी का हेल्दी रेंज लेवल आपकी उम्र, शारीरिक गतिविधि और स्वास्थ्य पर निर्भर करता हैI लेकिन आमतौर पर ब्लड प्रेशर की नॉर्मल रेंज 120/80 मानी जाती हैI अगर ये आंकड़ा इससे ऊपर जाता है तो हाइपरटेंशन यानी ब्लड प्रेशर की दिक्कत होने लगती हैI जब ब्लड प्रेशर140/90 से ऊपर हो, तो इसे हाई ब्लड प्रेशर और 180/90 से ज्यादा हो जाए, तो इसे गंभीर माना जाता हैI

हाई ब्लड प्रेशर के क्या लक्षण हैं?

High Blood Pressure symptoms
High Blood Pressure symptoms

हाई ब्लड प्रेशर में सिर दर्द, थकान ,गुस्सा और चिड़चिड़ापन, तनाव, सीने में दर्द, सांस लेने में परेशानी, घबराहट, पैर सुन्न होना, कमजोरी, धुंधला दिखना, चक्कर आना, चेहरा लाल होना, पेशाब में खून आना, टेंशन, दिल की धड़कन में गड़बड़ी, नाक से खून आना ये कुछ सामान्य लक्षण हैंI

ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण

High Blood Pressure Reason
High Blood Pressure Reason

ब्लड प्रेशर बढ़ने के पीछे कई कारण होते हैं, जैसे- फैमली हिस्ट्री, जेनेटिक, उम्र और सबसे बड़ा कारण है खराब जीवनशैलीI इसके अलावा हाई बीपी की समस्या उन लोगों को होती है जो व्यायाम, खेल-कूद और कोई भी फिजिकल एक्टिविटी नहीं करते हैंI कई बार शुगर या दिल के मरीजों को भी दवाइयों के सेवन के कारण हाई बीपी की समस्या हो जाती हैI इसके अलावा धूम्रपान और शराब के सेवन से भी हाई बीपी की समस्या हो सकती हैI

हाई ब्लड प्रेशर के क्या-क्या जोखिम हैं?

High Blood Pressure Risk
High Blood Pressure Risk

हाई ब्लड प्रेशर की वजह से हार्ट अटैक, एन्यूरिज्म, हार्ट फेलियर, किडनी की बिमारी, आंखों से संबंधित समस्याएं, मेटाबोलिक सिंड्रोम, मेमोरी लॉस, डिमेंशिया, जैसी जटिल बिमारियों का खतरा बना रहता हैI

हाई ब्लड प्रेशर में डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए?

Doctor Visit
Doctor Visit

जब किसी व्यक्ति का बीपी 140 से ऊपर हो जाता है और सीने में दर्द और भारीपन महसूस हो और सांस लेने में परेशानी हो, सिर दर्द हो, धुंधला दिखाई दे और कमजोरी का एहसास हो तो बिना देर किए तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिएI क्योंकि अगर आप जरा सी देर करते हैं तो ये आपके लिए घातक हो सकता हैI

हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कम करने के घरेलू उपाय

नींबू पानी का सेवन

Lime Water
Lime Water

जब अचानक बीपी बढ़ जाए तो कंट्रोल करने के लिए तुरंत नींबू पानी बनाकर पिएंI नींबू पानी पीने से हाई बीपी में तुरंत आराम मिलता है और इसे कंट्रोल भी क‍िया जा सकता हैI नींबू पानी में भूलकर भी चीनी या नमक ना मिलाएंI अगर आप इसमें नमक मिलाते हैं तो आपका बीपी कम होने के बजाए और भी ज्यादा बढ़ जाएगा, जो आपके लिए घातक साबित होगाI

नारियल पानी का सेवन

Coconut Water
Coconut Water

नारियल पानी में पोटेशियम की मात्रा काफी पाई जाती है, जिससे ब्लड प्रेशर को कम करने में काफी मदद मिलती हैI नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट होते हैं और यह किडनी को अतिरिक्त मात्रा में सोडियम को शरीर से फ्लश आउट करने में मदद करते हैंI इसलिए जब बीपी बढ़े तो तुरंत नारियल पानी पिएंI

बीपी में प्याज है सहायक

Onion
Onion

प्याज खाने के कई फायदे होते हैंI प्याज का सेवन करने से ब्लड प्रेशर कम होता हैI प्याज में क्वेरसेटिन नामक फ्लेवोनॉयड्स तत्व भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिससे रक्त वाहिकाएं पतली हो जाती हैI यही कारण है कि प्याज का सेवन कर ब्लड प्रेशर को तुरंत कम किया जा सकता हैI

 बनाना मिल्क शेक

 banana milk shake
banana milk shake

केले में पोटेशियम की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है और यह ब्लड प्रेशर कम करने में काफी लाभदायक होता हैI मिल्क बनाना शेक स्वादिष्ट तो होती ही है साथ में इसमें पोटेशियम के अलावा कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे पौष्टिक तत्व भी पाए जाते हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता हैI

टमाटर का जूस

tomato juice
tomato juice

टमाटर में लाइकोपीन जैसे एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैंI इनका रोजाना सेवन करने से आपको काफी सारे स्वास्थ्य से जुड़े लाभ मिलते हैंI टमाटर का जूस आपके ब्लड प्रेशर को कम करता है, इसलिए बीपी बढ़ने पर तुरंत इसका सेवन करेंI लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि इस जूस में नमक न मिलाएंI इससे सिस्टोलिक और डिस्टोलिक ब्लड प्रेशर को इंप्रूव होने में मदद मिलती हैI इससे कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम होता हैI

अनार और चुकंदर का जूस

Pomegranate and Beet Juice
Pomegranate and Beet Juice

अनार में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं और यह ब्लड प्रेशर कम करने में काफी मदद करता हैI यह एंजियोटेंसिन कन्वर्टिंग एंजाइम को कम करने का काम करता है, यह एक ऐसा एंजाइम होता है जो शरीर में ब्लड वेसल के साइज को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाता हैI चुकंदर में नाइट्रेट होता है और यह ब्लड फ्लो में सुधार करने का काम करता हैI लेकिन अगर आपको दिल से संबंधित कोई बीमारी है तो चुकंदर का सेवन ना करें. आप केवल अनार का जूस पी सकते हैंI

काली मिर्च का सेवन

अगर आपका बीपी अचानक से बढ़ जाए तो पैनिक करने के बजाए तुरंत आधा गिलास पानी में काली मिर्च पाउडर डालकर पी लें, इससे बढ़े हुए बीपी में काफी राहत मिलेगीI अगर इसके बाद भी आपको घबराहट महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करेंI

बीपी में आंवला है लाभकारी

Awala Juice
Awala Juice

आंवला ना केवल हमारी आँखों और बालों के लिए अच्छा होता है बल्कि इससे हाई ब्लड प्रेशर में भी काफी मदद मिलती हैI आप बीपी कण्ट्रोल करने के लिए रोजाना आवंले को शहद में मिलाकर खाएं, इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता हैI

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से कैसे बचें?

  • हाई ब्लड प्रेशर से बचने के लिए सबसे पहले अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव लाएंI खाने पर नियंत्रण रखें, घर का बना खाना खाएं, बाहर का पैक्ड फूड और जंक फूड खाने से बचेंI 
  • अपना वजन कण्ट्रोल में रखेंI
  • हर दिन कम से कम आधे घंटे व्यायाम या योगा जरुर करेंI
  • डाइट में मैग्नीशियम, कैल्शियम और पोटैशियम की मात्रा बढ़ाएंI
  • खाने में दाल, सोयाबीन, प्याज, लहसुन, कच्चा पपीता आदि शामिल करेंI
  • हर दिन 4-5 अखरोट और 5-6 बादाम जरुर खाएंI

 हाई बीपी वालों को किन-किन चीजों से परहेज करना चाहिए?

No Salt Diet
No Salt Diet
  • अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो कम से कम नमक का सेवन करेंI अगर संभव हो तो सफेद नमक के बजाए सेंधा नमक का ही उपयोग करेंI
  • कॉफी और चाय का सेवन कम कर देंI
  • स्मोकिंग और शराब का सेवन बिलकुल भी ना करेंI
  • खाना खाते समय अपने भोजन में नमक ऊपर से ना डालें, सलाद में भी नमक का उपयोग ना करेंI अगर आप अपना टेस्ट बदलना चाहती हैं तो काला नमक का इस्तेमाल कर सकती हैंI
  • गुस्सा कम करने की कोशिश करें, तनाव भरे माहौल से दूर रहेंI इसके लिए आप मेडिटेशन और योग का सहारा भी ले सकते हैंI

बीपी की दवा कब खाना सही होता है?

Medicine
Medicine

यूरोपियन हार्ट जर्नल के अध्ययन के अनुसार किसी व्यक्ति द्वारा हाई बीपी को नियंत्रित करने के लिए जो भी दवाएं ली जाती हैं, उस दवा को रात को सोते समय ही लेना चाहिएI ताकि रात को सोने के बाद बीपी का स्तर कम हो जाए और सुबह उठने पर भी कम ही रहेI

जब आपका ब्लड प्रेशर बढ़ जाए तो आप ये उपाय भी जरुर अपनाएं

गहरी व लम्बी सांस लेने की कोशिश करें

Deep Breath
Deep Breath

जब अचानक बीपी बढ़ जाए और आपको समझ नहीं आए कि क्या करें तो तुरंत गहरी सांस लें और फिर 2 सेकेंड अपनी सांस को होल्ड करें इसके बाद धीरे-धीरे पूरी सांस छोड़ें और 2 सेकेंड रुक कर फिर से यह प्रक्रिया दोहराएंI ऐसा कुछ देर करें आपको काफी आराम मिलेगाI

थोड़ा आराम करें

अचानक बीपी बढ़ने का सबसे बड़ा कारण तनाव होता है, जो कि शारीरिक या मानसिक हो सकता हैI इसलिए जब बीपी बढ़ जाए तो आप कुछ देर बिस्तर पर लेटकर आराम करें या फिर दिमाग शांत करने की कोशिश करेंI इसके लिए गाने सुनें या फिर कोई किताब पढ़ेंI

तुरंत गुनगुने पानी से नहाएं

warm  shower
warm shower

अगर आपका बढ़ा हुआ बीपी कंट्रोल नहीं हो पा रहा है तो आप गुनगुने पानी से नहाएंI ऐसा करने से आपकी मांसपेशियों और नसों से तनाव कम हो जाएगा और ब्लड को फ्लो करने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगीI

भीड़ से दूरी बनाएं

अगर आपको घबराहट महसूस हो रहा है और आपको लग रहा है कि आपका बीपी बढ़ गया है तो तुरंत ऐसी जगह पर जाए जहां भीड़ न होI क्योंकि भीड़ वाली जगहों पर सांस चढ़ने लगती हैं और बीपी का लेवल कम नहीं होता हैI

पैर के नीचे तकिया लगाएं

Use Pillow under leg
Use Pillow under leg

जब आपका बीपी बढ़ जाए तो पैरों के नीचे तकिया रख लें इससे मस्तिष्क की ओर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और हार्ट पर प्रेशर भी कम पड़ेगाI आप खुद महसूस करेंगे कि इससे आपको आराम मिल रहा हैI

क्या है हाई बीपी को कम करने की दवाइयां?

Medicine
Medicine

हाई बीपी के स्तर को कम करने के लिए बाजार में तमाम तरह की दवाइयां मौजूद हैं, लेकिन आप कभी भी खुद से किसी भी दवा का सेवन ना करें, इसके लिए बिना देर किये तुरंत डॉक्टर से संपर्क करेंI डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाइयों का ही सेवन करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या बीपी को जड़ से खत्म किया जा सकता है?

बीपी एक लंबी बीमारी हैI इसमें ज्यादातर मरीजों को लंबे समय तक इलाज की जरूरत पड़ती हैI यह पूरी तरह से आपकी बीमारी और डॉक्टर के चिकित्सा पर निर्भर करता हैI

क्या योगासन हाई बीपी को कम करने में मदद कर सकता है?

हाई बीपी में कुछ हद तक अनुलोम-विलोम प्राणायाम करने से फायदा होता है. इसलिए अगर आपको हाई बीपी की समस्या है तो रोजाना अनुलोम-विलोम जरुर करेंI

बिना दवा के बीपी कैसे कम करें?

हाई ब्लड प्रेशर से बचने के लिए हर दिन कम से कम 25-30 मिनट तक का व्यायाम जरुर करेंI साथ ही शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए रोजाना अधिक मात्रा में पानी पिएंI क्योंकि प्रतिदिन 8-10 गिलास पानी पीकर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखा जा सकता हैI

बीपी बढ़ने का लक्षण क्या होता है?

बीपी बढ़ने पर छाती में दर्द, चक्कर आना, चेहरा लाल होना, सांस लेने में मुश्किल, कमजोरी, धुंधली नजरें, पेशाब में खून आना, थकान, टेंशन, दिल की धड़कन में गड़बड़ी, सिरदर्द, नाक से खून आना ये कुछ लक्षण दिखाई देते हैंI

क्या मीठा खाने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है?

हाई बीपी में ज्यादा मीठा खाने से सेहत को नुकसान होता हैI क्योंकि बहुत ज्यादा चीनी का सेवन करने से मोटापा और हाइपरटेंशन की शिकायत हो सकती हैI

ब्लड प्रेशर जल्दी कम करने के लिए क्या पीना चाहिए?

हाई ब्लड प्रेशर में सिट्रस एसिड से भरपूर फल का सेवन करना चाहिए, जैसे- नींबू, चकोतरा, संतरा आदिI यह खट्टे फल विटामिन-सी के मुख्य श्रोत होते हैं और इसमें एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता हैI ऐसे में यह हाई बीपी की समस्या को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैंI