हड्डियों का चूरा कर सकती हैं हाई हील्स, हो सकते हैं कई नुकसान: Heels Side Effects
Heels Side Effects

Heels Side Effects: अपने लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए आप भी तरह-तरह के फुटवियर कैरी करते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कुछ ऐसे भी फुटवियर हैं, जो आपके पैरों को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ फुटवियर के बारे में बताएंगे।

हाई हील्स

बहुत ज्यादा हाई हील्स पहनने से एड़ी के पीछे एक दर्दनाक गांठ हो सकती है। इससे आपकी हड्डी पर दबाब पड़ सकता है। इसके साथ ही इससे आपके पैरों में सूजन, छाले, बर्साइटिस और अकिलिस टेंडन में दर्द हो सकता है।

फ्रैक्चर हो सकता है

Heels Side Effects
fracture

अल्ट्रा-हाई हील्स पैरों को ऐसी स्थिति में लाती है जिससे पैर की गेंद पर दबाव पड़ता है। पैर की हड्डियों पर लगातार तनाव से हेयरलाइन फ्रैक्चर भी हो सकता है।

बिगड़ सकती है पैरों की शेप

बहुत अधिक दबाव इन हड्डियों या उन्हें घेरने वाली नसों में सूजन पैदा कर सकता है। इसके साथ ही इससे आपके पैरों के तलवों की शेप पर भी असर पड़ सकता है।

टखने में मोच आ सकती है

सभी हाई हील्स के जूते टखने में मोच आने के खतरे को बढ़ाते हैं। इसकी वजह से आपके पैरों में गंभीर मोच आ सकती है। ऐसे में कंफर्टेबल शूज या फुट वियर ही पहनें।

यह भी देखें-दुनिया के लिए तनाव बना अल्जाइमर रोग, इस ‘मसाले’ के कारण हो रहा भारतीयों का ‘बचाव’: World Alzheimer’s Day

कैसी हील्स पहनें

 heels
heels

अगर आपको कंफर्ट के साथ फैशन को फॉलो करना चाहती हैं, तो आपको चंकीयर हील्स कैरी करनी चाहिए। ये आपके वजन को अधिक समान रूप से संभालते हैं। स्टिलेटोज़ या स्पिंडल हील्स की तुलना में यह पैरों को अधिक स्थिर बनाता है।