Health Benefits of Mango: गर्मियों के मौसम में आम बाजार में बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं। इनके स्वाद का कोई जवाब ही नहीं। लेकिन क्या आपको पता है स्वाद से भरपूर ये आम आपकी सेहत को भी कई तरह के फायदे देते हैं। आइए जानें आम खाने के लाभ-
फाइबर से भरपूर
उनमें घुलनशील फाइबर की मात्रा अधिक होती है। एक कप में 2 ग्राम तक फाइबर होता है। ऐसे में इसके सेवन से आपको कब्ज जैसी समस्या नहीं होती। साथ ही लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस करने में मदद करता है।
विटामिन सी का सोर्स
Mango lovers, rejoice! Just one cup contains 70% of your daily recommended amount of vitamin C. https://t.co/2ff0yrGpyH pic.twitter.com/MuPjm03AdU
— WebMD (@WebMD) July 12, 2023
एक कप आम में आपके दैनिक जरुरत का 70% होता है। आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के अलावा, विटामिन सी कोलेजन को सक्रिय करने में मदद करता है। यह आपकी त्वचा, हड्डियों, बालों और मांसपेशियों के लिए भी अच्छा माना जाता है।
विटामिन ए
विटामिन ए न केवल आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली का समर्थन करता है, बल्कि यह आपकी आंखों और दृष्टि के लिए भी आवश्यक है। यह आपके हृदय, फेफड़ों और गुर्दे को अच्छी तरह से काम करने में मदद करता है।
यह भी देखें-चंद्रयान-3 कब होगा लॉन्च, जानें और कैसे देखें ऑनलाइन: Chandrayaan-3 Launch
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
अमेरिका में आम की छह लोकप्रिय किस्में हैं और हर एक में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। इसे हेल्थ और स्किन के लिए अच्छा माना जाता है।
