बदलते मौसम के साथ सर्दी खांसी की समस्या काफी आम हो जाती है, लेकिन इसका समय पर इलाज का किया जाए, तो ये मुसीबतों को बढ़ा सकती है। ऐसे में आप कुछ आसान घरेलू नुस्खों की मदद से इस समस्या से राहत पा सकती हैं।
Got a cough that just won’t quit? Try these home remedies: https://t.co/dtPrHO1Ckg pic.twitter.com/6tEkK4vEK9
— WebMD (@WebMD) July 11, 2023
शहद
एक या दो चम्मच शहद बलगम के उत्पादन को कम कर सकता है। शहद कीटाणुओं को भी मारता है। इसे कभी भी 1 वर्ष से छोटे बच्चे को न दें।
गर्म पेय
हॉट ड्रिंक्स के सेवन से खांसी को बेहतर तरीके से शांत कर सकते हैं। यदि आप खांसी से राहत चाहते हैं तो गर्म चाय या पानी पिएं।
अदरक
शोध से पता चलता है कि अदरक की जड़ के अंदर कुछ शुद्ध यौगिक पाए जाते हैं, जो आपके श्वसन तंत्र को आराम देते हैं। आप अदरक को कच्चा खा सकते हैं, या आप पिसी हुई अदरक की जड़ को शहद के साथ मिलाकर गर्म चाय में मिला सकते हैं।
यह भी देखें-चंद्रयान-3 कब होगा लॉन्च, जानें और कैसे देखें ऑनलाइन: Chandrayaan-3 Launch
भाप लें
भाप में सांस लेने से खांसी में मदद मिल सकती है क्योंकि यह आपके वायुमार्ग को शांत और नमीयुक्त करती है। इसके लिए आप पानी में पेपरमिंट मिला सकते हैं।
