Suhagra 100 Tablet
Suhagra 100 Tablet

Summary: इमरजेंसी के वक्त काम आएंगी ये दवाइयाँ, हर घर में जरूर रखें

अचानक बीमार पड़ने या चोट लगने पर घर में जरूरी दवाइयाँ होने से तुरंत राहत मिल सकती है। इमरजेंसी के लिए ये दवाइयाँ लाइफ-सेविंग साबित हो सकती हैं।

Emergency Medicines: अचानक बीमार पड़ना, चोट लगना या सिरदर्द-जुकाम जैसी छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याएँ कभी भी हो सकती हैं। ऐसे समय पर यदि घर में जरूरी दवाइयाँ मौजूद हों, तो अस्पताल जाने से पहले ही तुरंत राहत मिल सकती है। इसके अलावा आजकल हार्ट से संबंधित समस्याएं भी कभी भी अचानक देखने को मिल रही हैं। ऐसे में अगर इस तरह की इमरजेंसी के लिए कुछ दवाएं अगर आप घर में रखते हैं तो यह लाइफ-सेविंग साबित हो सकती हैं। जानते हैं इन दवाइयों के बारे में

एस्पिरिन (Aspirin)

एस्पिरिन ब्लड थिनर (रक्त को पतला करने वाली दवा) है। हार्ट अटैक के समय खून का थक्का (Blood Clot) धमनियों को ब्लॉक कर देता है। एस्पिरिन खून के थक्के बनने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है और हार्ट अटैक के खतरे को कम कर सकता है।

कैसे उपयोग करें

  • यदि किसी को सीने में तेज दर्द या हार्ट अटैक का संदेह हो, तो तुरंत 300 mg की एस्पिरिन चबाकर खानी चाहिए।
  • लेकिन इसे डॉक्टर की सलाह के बिना लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

नाइट्रोग्लिसरीन (Nitroglycerin)

नाइट्रोग्लिसरीन दिल की धमनियों को चौड़ा कर देती है जिससे खून का प्रवाह बेहतर होता है और सीने का दर्द (Angina) तुरंत कम हो जाता है।

कैसे उपयोग करें

  • इसे आमतौर पर जीभ के नीचे रखकर लिया जाता है।
  • यह दवा केवल उन्हीं मरीजों को देनी चाहिए जिन्हें डॉक्टर ने पहले से प्रिस्क्राइब किया हो।

क्लोपिडोग्रेल (Clopidogrel)

यह भी ब्लड थिनर है जो खून के थक्कों को बनने से रोकता है। कई बार मरीज को एस्पिरिन के साथ क्लोपिडोग्रेल भी दी जाती है ताकि दोहरा असर मिल सके।

कैसे उपयोग करें

  • इसे केवल डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के अनुसार ही लेना चाहिए।
  • हार्ट सर्जरी या स्टेंट डलवाने वाले मरीजों के लिए यह बहुत आवश्यक दवा है।

सॉर्बिट्रेट (Sorbitrate)

सॉर्बिट्रेट हार्ट पेशेंट्स के लिए सबसे ज़रूरी आपातकालीन दवाइयों में से एक है। इसे जीभ के नीचे रखकर दिया जाता है। यह दवा ब्लड वेसेल्स को रिलैक्स करती है और हृदय पर दबाव कम करती है। सीने में दर्द (एंजाइना) और हार्ट अटैक के दौरान यह तुरंत राहत देती है।

कब उपयोग करें

अचानक सीने में दर्द या दबाव महसूस हो तो डॉक्टर की सलाह पर तुरंत जीभ के नीचे 1 टैबलेट रखी जा सकती है।

एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin)

यह दवा कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करती है। अचानक हार्ट अटैक या स्ट्रोक के दौरान यह धमनियों में फैट के जमाव को रोकने में सहायक होती है।

कैसे उपयोग करें

हार्ट अटैक के बाद डॉक्टर मरीज को तुरंत स्टैटिन दवा देते हैं।
घर पर रखने से यह इमरजेंसी में तुरंत काम आ सकती है।

सावधानियाँ

इन दवाइयों का इस्तेमाल केवल डॉक्टर की सलाह पर ही करें।
हर दवा को सही मात्रा (Dosage) और एक्सपायरी डेट देखकर ही उपयोग करें।
इमरजेंसी में ये दवाइयाँ “फर्स्ट एड” की तरह मदद करती हैं, लेकिन तुरंत अस्पताल पहुँचना ज़रूरी है।

हार्ट से जुड़ी इमरजेंसी कभी भी आ सकती है, इसलिए घर पर एस्पिरिन, नाइट्रोग्लिसरीन, सॉर्बिटोल, एटोरवास्टेटिन और क्लोपिडोग्रेल जैसी दवाइयाँ हमेशा रखनी चाहिए। समय पर इनका इस्तेमाल करने से मरीज की जान बचाई जा सकती है। याद रखें — ये दवाइयाँ इलाज की जगह नहीं लेतीं, बल्कि अस्पताल पहुँचने तक का जरूरी सहारा देती हैं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...