Ear Pain Remedies: कान में दर्द होने लगे तो वह काफी तकलीफदेह हो जाता है। कान में होने वाले दर्द के कई कारण हो सकते हैं। कान में इंफेक्शन, कान में गंदगी जमा हो जाने की वजह से, बदलते मौसम इत्यादि के चलते कान में दर्द हो सकता है। वहीं कई बार कान में पानी चले जाने की वजह से भी कान में दर्द हो सकता है। कान में दर्द उठने पर लोग ईयर ड्रॉप्स या दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप इस दर्द से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे का भी सहारा ले सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें कि दर्द अगर दर्द सामान्य स्तार का है तभी यह घरेलू उपाय कारगर साबित होंगे। लेकिन यदि कान का दर्द बहुत ज्यादा है तो कोई भी उपाय अपनाने की जगह आप डॉक्टर से संपर्क करें।
ऑलिव ऑयल से मिलेगी राहत

ऑलिव आयल हमारे सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है। साथ ही यह आपके कान दर्द से हुई राहत दिलाने में मदद कर सकता है। यदि कान में ज्यादा दर्द है तो ऑलिव आयल को हल्का सा गर्म करें और इसके बाद ऑल की 2-3 बूंदों को कान में डालें या फिर एक कॉटन बड के जरिए तेल को कान के अंदर अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी।
टी ट्री ऑयल
कान में अगर किसी कारण दर्द है तो आप टी ट्री ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए टी ट्री ऑयल की 4 से 5 बूंद लेकर तिल के तेल की कुछ बूंदों में मिक्स करके हल्का गर्म कर लें और जब तेल ठंडा होने लगे तो इस मिश्रण तेल की दो से तीन बूंदों को कान में डाल लें।
लहसुन का इस्तेमाल

लहसुन कई बीमारियों से लड़ने में मददगार होता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होने के कारण यह संक्रमण को भी दूर कर सकता है। कान के दर्द से निजात पाने के लिए आप कच्चे लहसुन की कुछ कलियों को सरसों के तेल में डालकर गर्म करें और जब लहसुन की कलियां पूरी तरीके से जल जाए तो गैस बंद करने के बाद इस तेल को छानकर ठंडा करें और इसकी दो से तीन बूंद को कान में डालें।
अदरक है असरदार
अदरक का इस्तेमाल करके भी कान के दर्द से छुटकारा पाया जा सकता हैअदरक अदरक में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो कान के दर्द और संक्रमण को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए अदरक को कद्दूकस करके सरसों के तेल में डालें और गर्म करें। तेल को छानकर ठंडा होने के लिए रख दें और फिर इसकी दो से तीन बूंदों को कान में डालें। यह तरीका भी काफी असरदार माना जाता है।
प्याज का रस

अगर इंफेक्शन की वजह से कान में दर्द हो रहा है, तो आप प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं। कान के दर्द से छुटकारा पाने में प्याज का रस रामबाण की तरह काम करता है। इसके लिए प्याज के रस को एक कटोरी में डालकर 2 से 3 बूंद कान में डाल लें। ऐसा करने से आपको जल्द ही राहत मिलेगी।
कान की सिंकाई
कान की सिंकाई करने से भी कान के दर्द से छुटकारा मिलता है। आप इसके लिए हॉट पैड या आइस पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास हॉट पैड नहीं है तो एक मोटी तौलिए को गर्म पानी में डालकर निचोड़ लें और फिर इससे अपने कान के आसपास सिंकाई करें। इससे आपको काफी आराम महसूस होगा।