बारिश देखते ही मचलते मन को करें जरा काबू, कहीं पड़ न जाएं बीमार: Monsoon Precautions for Health
Monsoon Precautions for Health

बारिश की मस्ती में बीमारियां रहेंगी आपसे दूर, आजमाएं ये हैक्स

अदरक वाली कड़क चाय और गरमा गरम पकौड़े खाने के साथ साथ आपके भी बहुत से प्लान्स होंगे जिन्हें आप बारिश के ही मौसम में करना पसंद करते होंगे।

Monsoon Precautions for Health: बारिश, ना जाने कितने ही लोगों का पसंदीदा मौसम है। अब अपने पसंदीदा मौसम के आने पर मन का मचलना तो बनता है। जिस मौसम के आने का बेसब्री से इन्तजार किया हो उसके आने पर बहुत से ऐसे कामों की लिस्ट हमारे पास बनी रहती है जो हमें करने ही करने हैं। ऐसे में अगर थोड़ी सी सावधानी भी रख ली जाए तो मौसम का मज़ा दोगुना बढ़ जाता है। अदरक वाली कड़क चाय और गरमा गरम पकौड़े खाने के साथ साथ आपके भी बहुत से प्लान्स होंगे जिन्हें आप बारिश के ही मौसम में करना पसंद करते होंगे। आइये जानते हैं ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें मानसून में या तो ना ही करना बेहतर है,

या फिर करें भी तो पूरी सावधानी के साथ।

Monsoon Precautions for Health
Be careful in monsoon

बारिश में भीगते हुए रनिंग करना, वॉक और जॉगिंग करना बहुत से लोगों के लिए सुकून का कुछ समय जी लेने जैसा होता है। बेशक इतने खूबसूरत मौसम में बाहर जा कर प्रकर्ति की ख़ूबसूरती देखते ही बनती है। अगर आप भी ऐसा ही कोई शौक रखते हैं तो आज ही थोड़ा सा सतर्क हो जाएं। हलकी बारिश में रेन कोट पहन कर घर के बाहर तक वाक करना एक अलग बात है और घर से दूर जाना खतरे से खाली नहीं। इधर उधर पानी भरे रहने से आपको कहीं न कहीं से बैक्टीरियल या फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा कहीं ज्यादा होता है।

Always use good shoes

बारिश के मौसम में हम सबसे पहले अपने पुराने जूते ढूंढते हैं, ये सोच कर की नए और अच्छे जूते भीग कर खराब ना हो जाएं। यही हमारी सबसे बड़ी गलती होती है। पुराने और बेकार जूते ना ही हमारे पैरों को भीगने से बचा पाते हैं और ना ही बारिश की फिसलन से। अगर आप कहीं बारिश में बाहर जा रहे हैं तो अच्छे ब्रांड के स्पोर्ट्स शूज पहन कर जाएं। आजकल मार्किट में वाटर प्रूफ जूते भी आ गए हैं जिनका इस्तेमाल करने से आपके पैर गीले नहीं होंगे ना ही आपको सर्दी पकड़ेगी। दूसरा आप के फिसलने का भी डर नहीं होगा। इस तरह के जूतों की पकड़ बहुत मजबूत होती है।

Avoid junk food
Avoid junk food

बारिश होते ही सबसे पहले मन में कुछ तीखा चटपटा और गरमा गरम खाने का मन करता है। मन पर थोड़ा सा काबू करें। बाहर से कुछ मंगवाने की जगह घर पर ही कुछ स्वादिस्ट और हेल्दी बना कर खाएं। पानी पूरी की इच्छा रखने वाले लोग घर पर ही पानी बनाएं। घी तेल से भरी चीजें ज्यादा खाने से पेट दर्द और इन्फेक्शन की परेशानी हो सकती है। इसकी जगह घर का बना कटलेट खाएं। घर पर रखे पापड़ का रोल बनाएं और उसमे प्याज टमाटर काट कर चाट बना लें। इस तरह आप ये खूबसूरत मौसम भी एन्जॉय कर पाएंगे और तबियत भी ख़राब नहीं होगी।

हरी पत्तेदार सब्जियां, फूलगोभी बैंगन आदि का सेवन ना करें।

तला, भुना, मसालेदार भोजन कम खाएं।

बासी भोजन ना करें।

Pakoras
Make it at home

आधे कटे हुए फल, सब्जियां आदि वापस से इस्तेमाल में ना लाएं।

घर में कहीं भी पानी ना जमा होने दें।

ठंडा पानी, आइस क्रीम, शरबत और कोल्ड ड्रिंक्स ना लें।

Avoid green leafy vegetables
Avoid green leafy vegetables

अपने बालों को गीला ना छोड़ें।

घर में पानी ना जमा होने दें।

किचन को ख़ास तौर पर सूखा रखें।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...