If you eat the right foods, eat until you feel full, and follow a few healthy habits, your body naturally starts burning fat.
Weight Loss Remedy

Weight Loss Remedy: हमारी दादी माँ की बातें कभी किताबों में नहीं लिखी गईं, लेकिन उनका हर नुस्खा किसी आयुर्वेदिक ग्रंथ से कम नहीं था। उनकी हथेलियों से आती हल्दी की महक, किचन में रखे मसालों की खुशबू, और वो हर छोटी सी चीज़ सबमें एक अनकहा ज्ञान छुपा होता था।

जब भी कोई बीमार पड़ता या मन थका-थका सा लगता, दादी एक कटोरी लेकर कुछ मिलातीं और कहतीं ‘ले बेटा, पी ले, सब ठीक हो जाएगा।’ और सच में, सब ठीक भी हो जाता। वक़्त भले बदल गया हो, लेकिन उनके नुस्खों का असर आज भी वैसा ही है। खासकर जब बात आती है वज़न घटाने की, तो उनकी बातें आज की डाइट चार्ट्स और जिम शेड्यूल्स से कहीं ज़्यादा स्थायी और सरल लगती हैं।

तो चलिए, इस बार वजन घटाने के लिए महंगे सप्लीमेंट्स नहीं, बल्कि दादी माँ की पुरानी पोटली से कुछ देसी नुस्खे निकालते हैं जो आज भी उतने ही असरदार हैं, जितने पहले थे।

Weight Loss Remedy
detox

सुबह उठते ही एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू और एक चम्मच शहद मिलाकर पीने की सलाह दादी हमेशा देती थीं।
यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और शरीर को डिटॉक्स करता है। दिनभर की कैलोरी बर्निंग यहीं से शुरू हो जाती है।

दादी के अनुसार, “जीरा ना सिर्फ खाना स्वादिष्ट बनाता है, बल्कि पेट की चर्बी भी घटाता है!”
रातभर एक चम्मच जीरा पानी में भिगो दें। सुबह उसे उबालकर छान लें और खाली पेट पिएं। इससे डाइजेशन सुधरता है और फैट धीरे-धीरे कम होता है।

एक चुटकी काली मिर्च पाउडर को शहद के साथ मिलाकर खाने से भूख कम लगती है और मेटाबॉलिज्म तेज़ होता है।
दादी इसे “घरेलू फैट कट्टर” कहती थीं और सच में ये छोटे-छोटे उपाय बड़ा असर दिखाते हैं।

Turmeric Milk
Turmeric Milk

हल्दी वाला दूध ना सिर्फ इम्यूनिटी बढ़ाता है, बल्कि वजन घटाने में भी मदद करता है। हल्दी शरीर की सूजन कम करती है और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाती है। अगर रात को खाने के बाद मीठा खाने का मन हो, तो एक कप हल्दी दूध एक हेल्दी ऑप्शन है।

दादी की स्पेशल चाय- तुलसी के पत्ते, अदरक, और थोड़ा सा दालचीनी मिलाकर उबालें।
ये चाय शरीर से टॉक्सिन्स निकालती है, भूख कंट्रोल करती है और वजन घटाने में हेल्प करती है।

healthy food
healthy food

दादी हमेशा कहती थीं “खाना भूख से थोड़ा कम खाओ और वक्त पर खाओ।” ना देर रात खाना, ना बार-बार स्नैकिंग। उनका सिंपल फंडा था “पेट को आराम दो, शरीर खुद हेल्दी रहेगा।”

दादी के ज़माने में जिम नहीं थे, लेकिन फिर भी वो फिट रहती थीं। सीढ़ियाँ चढ़ना, झाड़ू-पोंछा लगाना, बागवानी करना ये सब उनकी एक्सरसाइज़ थी। हर दिन 20-30 मिनट की हल्की फुल्की एक्टिविटी वज़न घटाने में कमाल कर सकती है।

Excercise
Excercise

दादी के नुस्खों में एक बात और खास थी वो कभी जल्दीबाज़ी नहीं करती थीं। उनका विश्वास था कि शरीर का ख्याल प्यार से रखा जाए, तो वो खुद ठीक हो जाता है।

तो अगली बार जब वज़न घटाने की सोचें, तो सिर्फ इंस्टाग्राम ट्रेंड्स ही नहीं, थोड़ा दादी माँ वाला देसी ज्ञान भी अपनाएं। शायद वही असली “फिटनेस गुरु” हैं जिनकी हमें सबसे ज़्यादा ज़रूरत है।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...