Lifestyle Changes after 50
Lifestyle Changes after 50

Lifestyle Changes after 50: अगर सही समय पर शरीर के ऊपर ध्यान न दिया जाए तो वजन नियंत्रित करने में परेशानी तो होती ही है, साथ ही कई बीमारियों व समस्याओं का भी खतरा बढ़ने लगता है, खासकर जब हम 50 की दहलीज पर
कदम रखते हैं।

उ म्र बढ़ने के साथ हमारा शरीर वैसा नहीं रहता है, जैसा युवावस्था में हुआ करता था। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे ही हमारा वजन भी बढ़ता है। खासतौर से, 50 साल की उम्र में शरीर को खास देखभाल की जरूरत होती है लेकिन अधिकांश लोग इस उम्र में अपनी सेहत को अनदेखा कर देते हैं, जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ जाता है और उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अगर आप चाहती हैं कि 50 की उम्र में भी फिट और स्वस्थ रहें तो इसकी तैयारी आप 50 की दहलीज पर पहुंचने से पहले ही करना शुरू कर दें, ताकि आपको खुद को सेहतमंद रखने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इसके लिए बस आपको अपनी जीवनशैली में कुछ जरूरी बदलाव करने की जरूरत है, आइए जानते हैं कैसे आप खुद को 50 की उम्र में भी फिट व सेहतमंद रख सकती हैं।

ये भी देखें

50 की उम्र में वजन अपने आप भी बढ़ने लगता है और वजन बढ़ना यानी बीमारियों को आमंत्रित करना। ऐसे में इस उम्र में महिलाओं को स्क्वैट, रिवर्स लंग, ब्रिज एक्‍सरसाइज, प्‍लैंक एक्‍सरसाइज करना शकर देना चाहिए। इन एक्सरसाइज से महिलाएं खुद का वजन नियंत्रण में रख सकती हैं। महिलाएं चाहें तो यष्टिकासन,
पवनमुक्तासन, सुप्त भद्रासन, मकरासन, सहज भावासन और शीर्षासन के द्वारा भी अपने वजन को नियंत्रण में रख सकती हैं।

 Lifestyle Changes after 50-paushtik aahaar kee aadat daalen
paushtik aahaar kee aadat daalen

आपको यह बात अच्छे से समझनी होगी कि अब आप उम्र के उस पड़ाव पर पहुंच चुकी हैं, जहां आप कुछ भी नहीं खा सकती हैं। इस पड़ाव पर आपको केवल स्वास्थ्यवर्धक चीजों का ही सेवन करना चाहिए, तभी आप खुद को स्वस्थ रख पाएंगी। अगर आप इस उम्र में जंक फूड खाएंगी तो आपको पचाने में परेशानी तो
होगी ही, साथ ही इन चीजों से आपका वजन भी बढ़ेगा। इसलिए आप अपनी डाइट में यह जरूर निश्चित करें कि आप जो खाएं वो सेहतमंद हो। अपने आहार में ताजे फल, सब्जियां और कम वसा वाले खाद्य पदार्थ
जरूर शामिल करें।

पर्याप्त और अच्छी नींद लेना हमारे शरीर के लिए काफी जरूरी होता है। यह न सिर्फ हमारे शरीर की मरम्मत और फिर से युवा बनाती है, बल्कि हमारी इम्युनिटी को भी मजबूत बनाए रखने में मदद करती है।
पर्याप्त नींद नहीं लेने से रोग-प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर हो जाती है, जिससे जल्दी इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है, साथ ही अच्छी नींद नहीं लेने के कारण भी हमारा वजन भी बढ़ता है। दरअसल नींद में हमारा शरीर साइटोकिन्स नामक एक विशेष प्रकार के प्रोटीन का उत्पादन करता है, जो इन्फेक्शन और सूजन से लड़ने में मदद करता है। अगर कोई व्यक्ति बहुत कम नींद लेता है तो उसमें साइटोकिन्स का प्रोडक्शन कम हो जाता है, जिससे उसमें रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है।
इसलिए हमेशा 8-9 घंटे की अच्छी नींद लेने की कोशिश करें, ताकि आपकी इम्युनिटी पावर हमेशा दुरुस्त रहे।

50 या फिर इससे अधिक उम्र की महिलाओं में हार्मोनल बदलाव के कारण मूड में परिवर्तन होता
रहता है और मूड स्विंग्स के कारण वजन भी काफी बढ़ जाता है, क्योंकि वे अपना मूड ठीक
करने के लिए मीठी चीजों का सेवन करना शुरू कर देती हैं।

इसलिए इस उम्र में जरूरी है कि आप अपने मानसिक स्वास्थ्य पर खास ध्यान दें और बिना बात के तनाव लेने से बचें। जब आप हर बात पर तनाव लेना छोड़ देंगी तो आपको बार-बार मीठा खाने की इच्छा नहीं होगी और आपका वजन भी नहीं बढ़ेगा।

50 की उम्र में लोगों की एक समस्या यह भी होती है कि वे चीजों को भूलने लगते हैं, उनकी सोचने की शक्ति कम होने लगती है, दिमाग उतनी तेजी से काम नहीं करता है, जितनी तेजी से 25 की उम्र में करता था। ऐसे में आप अच्छे खानपान से अपने दिमाग को स्वस्थ रखने के साथ-साथ ब्रेन पावर भी बढ़ा सकती हैं।

niyamit health checkup karavaen
niyamit health checkup karavaen

50 की उम्र में शरीर पर ध्यान नहीं देने के कारण वजन काफी बढ़ जाता है। ऐसे में इस उम्र में हेल्थ चेकअप करवाना आपके लिए बहुत जरूरी है। हेल्थ चेकअप एक रिपोर्ट कार्ड की तरह होता है, जिसमें आपके सेहत संबंधित सभी बातें लिखी हुई होती हैं और आपको पता होता है कि आपको कौन-कौन सी समस्या है और आपको कैसे खुद को स्वस्थ रखना है। इसलिए समय-समय पर अपना हेल्थ चेकअप जरूर करवाएं ताकि
आपको अपने सेहत और वजन को नियंत्रित रखने में आसानी हो।

50 की उम्र में हर व्यक्ति को कोई ना कोई बीमारी अवश्य होती ही है, लेकिन उनके साथ सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि वे समय पर दवा का सेवन करना भूल जाते हैं। इसलिए अगर आपको किसी तरह की कोई बीमारी है और आप किसी दवा का सेवन करती हैं तो आप नियमित तौर पर दवा का सेवन करें, कभी भी भूलकर अपनी दवा को भूले ना।

हम सभी की यह आदत होती है कि हम आज में नहीं जीते हैं और कल के बारे में सोच-सोच कर परेशान होते हैं। खासकर जब हम 50 की उम्र में पहुंचते हैं तब हमें ऐसा लगने लगता है कि अब इस उम्र में क्या एंजॉय करना, इस उम्र में अगर हम एन्जॉय करेंगे तो लोग क्या सोचेंगे। अगर आपकी भी यही आदत है तो आप अपनी
इस आदत को बदल डालिए क्योंकि ऐसा करने से आपको खुद को खुश रखने में परेशानी होगी। इसके बजाए आप अपनी मनपसंद चीजें करिये जैसे आप किताब पढ़ सकते हैं, गार्डनिंग कर सकते हैं, कुकिंग या
फिर डांस-गाना जिससे आपको खुशी मिलती है, आप वो सभी चीजें कर सकते हैं।

50 की उम्र में व्यक्ति खुद को अकेला महसूस करने लगता है। उसे ऐसा लगता है कि सब उसे छोड़ कर अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए हैं, जिसकी वजह से कई बार वे डिप्रेशन के भी शिकार हो जाते हैं। डिप्रेशन में जाने के कारण वे खाना-पीना छोड़ देते हैं। जिसकी वजह से उनका वजन एकदम से कम हो जाता है और वे बीमार पड़ जाते हैं। इसलिए इस उम्र में खुद को थोड़ा सोशल बनाना बहुत जरूरी होता है। खुद को सामाजिक बनाने के लिए आप लोगों से मिलिए-जुलिए, उनसे बातें करना शुरू कीजिए, दोस्ती करिए और
प्यार बांटने की कोशिश करिए। जब आप अकेले रहने के बजाए लोगों के साथ रहना शुरू करेंगी, तो आपका मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप खुश भी रहेंगी।

हर उम्र के लोगों के लिए तनाव दुश्मन होता है, इससे आप जितना दूर रहेंगी उतना ही आपकी सेहत के लिए अच्छा होता है। बहुत ज्यादा तनाव लेने से कई बार हमारा वजन कम ही नहीं होता है, बल्कि तनाव के कारण हमारा वजन भी बढ़ता है और बिना कुछ खाए भी हम मोटे दिखने लगते हैं। इसलिए आप स्ट्रेस मैनेज करना सीखें, इसके लिए आप योगा व मेडिटेशन का सहारा लें व अपनी पसंद की चीजें करें।

pratidin eksarasaij karane kee aadat daalen
pratidin eksarasaij karane kee aadat daalen

यह बात सच है कि 50 की उम्र में हम वैसे एक्सरसाइज नहीं कर सकते हैं, जैसा हम युवावस्था में किया करते थे, इसलिए ध्यान रहे इस उम्र में कोई भी एक्सरसाइज खुद से ना शुरू करें, क्योंकि ऐसे कई एक्सरसाइज होते हैं, जिसे 50 की उम्र में करने में आपको परेशानी हो सकती है। रोजाना एक्सरसाइज के लिए
किसी एक्सपर्ट ट्रेनर की मदद लें।

बढ़ती उम्र के साथ दिल से जुड़ी परेशानियां भी बढ़ने लगती है, जिसकी वजह से हार्ट अटैक का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है। आप एक्सरसाइज कर दिल और रक्त कोशिकाओं को स्वस्थ रख सकती हैं। कोशिश करें दिन में कम-से-कम 30 मिनट एक्सरसाइज या फिर वाकिंग जरूर करें। इसके साथ ही अपने वजन और ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित रखने की कोशिश करें।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...