1. रोज़ करें एक्सरसाइज़- ये जरूरी नहीं कि बहुत ज्यादा या जिम के शौकीन लोगों की तरह आप एक्सरसाइज़  करें। जैसे 50 जंपिंग जैक्स एक्सरसाइज़ दिन र में तीन बार कर सकती हैँ।
2. खूब पीएं पानी – पानी पर्याप्त मात्रा में पीएं। खूब पानी पीने की आदत भी थाइरॉयड जैसी पर्शानी से निजात दिलाने में सक्षम है।
3. जरूर करें मेडीटेशन- महिलाओं चाहे वर्किंग हों या फिर होममेकर, पूरे दिन वो व्यस्त रहती हैं। हमेशा कुछ न कुछ करने और मन में सभी काम निपटाने का ख्याल भी स्ट्रेस बढ़ाता है। ऐसे में थोड़े देर आराम से बैठे। रोज़ 20 मिनट मेडिटेशन के लिए जरूर निकालें। 
4. डायट में लाएं बदलाव- अपने डायट में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और अच्छे फैट का संतुलन बनाइए। लेकिन अपने डायट से कर्बोहाइड्रेट को पूरी तरह से कम न होने दें। अकसर लोग वजन घटाने की कोशिश में अपने डायट से कार्बोहाइड्रेट घटा देते हैं, और यही वजह है की थाइरॉयड के चपेट में जल्दी आ जाते हैं। 
5. थोड़ा थोड़ा खाएं खाना- दिनभर में 5-6 बार थोड़ा-थोड़ा खाएं। खाने के बीच में लंबा अंतराल डायबिटीज़ की ही तरह  थाइरॉयड के लिए भी नुकसान पहुंचाने वाला है। इसलिए दिनभर में सिर्फ 2-3 बार खाना खाने की जगह थोड़ा- थोड़ा खाएं।