मुम्बई स्थित हिचकी के ड्रिंक मेन्यू में शामिल लीट स्ट्रेट फ्रम बिहार नामक ये ड्रिंक आप अपने खास दोस्तों के लिए इस साल होली में बना सकती हैं। पढ़िए-

सामग्री-

वोदका 30 एमएल, व्हाइट रम 30 एमएल, गिन 30 एम एल, ठंडाई सिरप 30 एम एल, दूध 60 एम एल, पिस्ता फ्लेक्स 10 ग्राम, बर्फ 100 ग्राम।

विधि-

सभी सामग्री को अच्छी तरह शेक करते हुए मिलाएं। लंबे पिल्सनर गिलास में डालें, पिस्ता फलेक्स से गार्निश करें और सर्व करें।