बॉलीवुड में ऐसे कई कपल हैं जो हमेशा चर्चाओं में रहते हैं, कभी एक दूसरे के लिए कुछ खास करने की वजह से तो कभी एआपस में लड़ने झगड़ने का वजह से। इन सबके बीच राजकुमार राव और पात्रलेखा की जोड़ी ऐसी है जो इस तरह की चर्चाओं से दूर अपनी दुनिया में एक दूसरे के साथ व्यस्त है।

हालांकि ये कपल बहुत शो बाज़ी में रहता नहीं है, लेकिन अपने रिश्ते को किसी से छुपाता भी नहीं है। सोशल मीडिया पर राजकुमार और पात्रलेखा अकसर एक दूसरे के साथ या एक दूसरे के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करते नज़र आते हैं। कुछ दिनों पहले पात्रलेखा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए राजकुमार ने लिखा था, मुझे आज भी वो दिन याद है जब मैंने तुम्हें एक विज्ञापन में देखकर सोचा था कि काश मैं तुमसे मिल पाता। मेरे लिए तुम सबसे ज्यादा सुन्दर औऱ स्ट्रॉन्ग लड़की हो।

कुछ समय पहले पात्रलेखा ने भी एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप पर बात करते हुए कहा था कि मैनें पहली बार राजकुमार को एल एस डी में देखा था और मुझे लगा था कि ये लड़का ऐसा ही अपने कैरेक्टर की तरह अजीब होगा। जबकि राजकुमार ने मुझे एक ऐड में देखा और उन्होंने सोता था कि मैं इससे ही शादी करूंगा। मुझे पहली बार में उनके लिए ऐसा कुछ ऐहसास नहीं हुआ थआ, लेकिन जब हम सिटीलाइट्स के सेट पर मिले, तो काम के प्रति उनका जुनून, काम, फिल्मों पर केंद्रित हमारी बातों के बीच, मुझे एहसास हुआ कि उनके प्रति आकर्षित न होना संभव ही नहीं था।

दरअसल, इनके रिश्ते को समझने के लिए आप राजकुमार की लिखी पात्रलेखा को ये चिट्ठी पढ़कर समझ सकते हैं-

View this post on Instagram

Happy Valentine’s Day @patralekhaa #greatertogether

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao) on