हर लड़की के लिए उसकी शादी, उसकी जिन्दगी का बहुत अहम दिन होता है। इस एक दिन के लिए वो कई दिन पहले तैयारियां शुरू कर देती हैं और ऐसे में छोटी-छोटी चीज़ो का ध्यान रखा काफी मश्किल भी होता है। 
तो अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं या फिर आपकी फ्रेंड, बेटी, बहन में से किसी की शादी होने वाली हैं और उसकी शादी की शॉपिंग में आप लगीं हुई हैं। तो आज हम आपको फुटवियर कि कुछ खूबसूरत कलेक्शन दिखाने वाले हैं जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं कौन से फुटवियर बेस्ट रहेंगे। तो चलिए नजर डालते हैं कुछ एलिगेंट फुटवियर पर- 

यह भी पढ़िए- 

सांवली स्किन वाली ब्राइड चुनें इस कलर के लहंगा

सब्यसाची के ‘हेरिटेज ब्राइडल कलेक्शन’ पर डालिए एक नजर, यूनिक ब्राइडल लुक के लिए बेस्ट

कम बजट में यहां से खरीदें खूबसूरत ‘ब्राइडल लहंगा’