इन बार ट्राई करें कश्मीर की फेमस चना दाल, जानें रेसिपी: Kashmiri Chana Dal Recipe
Kashmiri Chana Dal Recipe

इन बार ट्राई करें कश्मीर की फेमस चना दाल, जानें रेसिपी: Kashmiri Style Chana Dal Recipe

अगर आप रोजाना की सिंपल दाल खाकर ऊब गए है, तो आज हम आपके लिए कश्मीर की फेमस चना दाल की रेसिपी लेकर आए है।

Kashmiri Chana Dal Recipe: भारतीय घरों में दाल तो एक दिन बीच करके तो बनती ही है। दाल के बिना खाना खाने में स्वाद ही नही आता है। दाल स्वाद के साथ- साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। अब दाल भी कई तरह की होती है जैसे मसूर, मूंग, अरहर और चना दाल। दाल को अक्सर लोग चावल या फिर रोटी के साथ ही खाना पसंद करते है। अब रोजाना वही सिम्पल दाल खाकर मन ऊब सा जाता है। इसलिए आज हम कश्मीर की फेमस चना दाल की रेसिपी बताने वाले है। इस रेसिपी को घर पर बनाना बहुत आसान है। इस दाल को आप चावल या रोटी के साथ लंच या डिनर में भी बना सकते है, तो चलिए जानते है कश्मीर की फेमस चना दाल को बनाने के बारे में।

Also read: इस बार मीठे में ट्राई करें अखरोट का हलवा, नोट करें रेसिपी: Walnut Halwa Recipe

Kashmiri Style Chana Dal

सामग्री

  • 1 कप चना दाल
  • 1 बारीक कटा हुआ प्याज
  • 1 इंच अदरक
  • 4-5 लौंग
  • 5-6 काली मिर्च
  • 2 तेजपत्ता
  • 1 चम्मच सौंफ
  • 1/2 चम्मच दालचीनी पाउडर
  • 1/2 चम्मच इलायची पाउडर
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • आधा कप तेल
  • 1/2 चम्मच नींबू का रस
  • आधा कप बारीक कटी हुई हरी धनिया पत्ती
  • नमक-स्वादानुसार

बनाने का तरीका

  • कश्मीरी स्टाइल चना दाल बनाने के लिए सबसे पहले चना दाल को पानी में भीगोकर 1 घंटे के लिए रख दें।
  • 1 घंटे के बाद दाल में से पानी को छानकर अलग कर लें। फिर एक बर्तन में 4 कप पानी डालकर चने की दाल को नरम होने तक अच्छे से पका लें।
  • अब एक मिक्सर जार में अदरक, लौंग, सौंफ, काली मिर्च, दालचीनी और इलायची डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
  • इसके बाद गैस पर एक पैन गर्म कर लें। फिर इसमें तेल डाल दें। तेल जब गर्म हो जाएं, तो इसमें बारीक कटा हुआ प्याज डाल दें।
  • प्याज को लाल होने तक अच्छे से भून लें। फिर इसमें तैयार किया हुआ पेस्ट डालकर अच्छे से भून लें।
  • फिर इसमें हल्दी पाउडर, नमक, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।
  • मसालें को अच्छे से भून लें। जब मसाला अच्छे से भून जाएं, तो इसमें उबली हुई चना दाल को डाल दें।
  • अब इसे दाल को तब तक पकाएं, जब तक इसमें एक उबाल ना आ जाएं।
  • दाल में उबाल आने के बाद गैस को बंद कर दें। दाल को बारीक कटी हुई हरी धनिया पत्ती से गार्निंश करें।
  • कश्मीर स्टाइल चान दाल को आप लंच या फिर डिनर में बना सकते है। इसे आप चावल या फिर रोटी के साथ खा सकते है।