बचपन में वापस ले जायेगी आम पापड़ की ये गज़ब की रेसिपी: Aam Papad Recipe
Aam Papad Recipe

आम पापड़ बनाने की इतनी आसान रेसिपी नहीं देखी होगी आपने

बचपन में खाये हुए आम पापड़ का स्वाद आज तक आपकी जीभ पर यूं ही बना हुआ है तो यक़ीनन ये रेसिपी आपको बहुत पसंद आएगी।

Aam Papad Recipe: आम का जिक्र आए और बचपन में खाये हुए आम पापड़ याद ना आएं, ऐसा हो ही नहीं सकता। बचपन की यादें भुलाये नहीं भूलती, और भूलना भी क्यों , जब याद इतनी प्यारी और मीठी हो। क्या आप फिर से वही आम पापड़ खाना चाहेंगे, आज हम आपको घर बैठे ही आम पापड़ की ऐसी रेसिपी सिखाएंगे जिसके लिए आपको कुछ ख़ास सामन की जरुरत नहीं पड़ने वाली है।

2  से 3 पके आम ( लगभग 500  से 600  ग्राम)

2  कच्चे आम ( लगभग 150  ग्राम)

150  – 200 ग्राम चीनी

Aam Papad Recipe
Aam Papad Recipe Ingredients

1  छोटा चम्मच काला नमक

1 /2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर ( तीखापन चाहें तो)

पके आम को अच्छी तरह छिलके निकाल कर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें।

कच्चे आम को भी इसी तरह छील कर छोटे टुकड़ों में काट लें।

इन्हें पहले थोड़ा पका लेने पर ये आम पापड़ का स्वाद और बढ़ा देते हैं।

एक गहरे पैन में कच्चे आम के टुकड़े डाल कर इतना ही पानी डालें की ये अच्छी तरह पक कर मुलायम हो जाए।

Aam Papad

कोशिश करें कच्चे आम को पकने के लिए ज्यादा पानी ना डालें इस तरह ये ज्यादा गीला हो जाएगा और आम पापड़ बनने में परेशानी होगी।

अब इस कच्चे आम के पल्प को ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

इसके ठंडा होने के बाद, एक ब्लेंडिंग जार लें और इसमें पके आम के टुकड़े और कच्चे आम का पल्प दोनों डाल दें।

इसके साथ ही चीनी, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर डाल कर अच्छी  तरह ब्लेंड कर लें।

Aam Papad Toffee
Aam Papad Toffee

इस मिश्रण को गैस पर हलकी आंच में पकने दें, लगातार इसे चलाते रहें, जिससे ये चिपके या जले नहीं।

इस मिश्रण के पकने का सीधा सा अंदाजा है इसमें अच्छी तरह बबल्स आ जाएं और काफी देर तक बने रहें, तब ही ये अच्छी तरह पकेगा।

इस मिश्रण को सीधे थाली में ना डालें, अक्सर हम थाली को ग्रीस कर लेते हैं, लेकिन ऐसा करने के बाद जब आम पापड़ सूखता है तब उसमे घी या तेल की महक रह जाती है।

इसके लिए एक सिंपल सी ट्रिक है, आप बेकिंग पेपर लें और थाली में इसे अच्छी तरह सेट कर दें, इसके बाद मिश्रण की एक मोटी परत इस पर फैला दें।

ध्यान रहें परत पतली ना हो, क्यूंकि इसके सूखने के बाद ये और पतला हो जाता है। पतली लेयर होने की वजह से बेकिंग पेपर से निकालते वक़्त ये टूटेगी और स्वाद भी अच्छा नहीं आएगा।

Super tasty
Super tasty

हल्का सा मोटा रखने पर ये सूखने पर खाने में बहुत स्वादिष्ट लगेगा और इसे ज्यादा चबाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

आजकल गर्मी की वजह से आप इन थालियों को पंखे के नीचे रख दें, ध्यान रहें, इन्हें साफ़ जगह पर रखें क्यूंकि इन्हें आपको ढकना नहीं है, और रात भर रखने के बाद ये पूरी तरह तैयार हो चुका होगा। अगर फिर भी आपको लगता है ये तैयार नहीं है तो थोड़ा समय दें ये पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

अगर आपके घर में धूप अच्छी आती है और धूप के साथ धूल नहीं है तो इसे धूप में भी सुखाया जा सकता है।

Aam Papad Procedure
Aam Papad Procedure

आप इसे धूप में सुखाएं या पंखे के नीचे,सूखने के बाद ये थोड़ा डार्क कलर का हो जाएगा।

 इसके अच्छी तरह सूख जाने के बाद इसे अपने मनपसंद शेप में काटें, खुद खाएं बच्चों को खिलाएं और मेहमानों का भी मुंह मीठा जरूर कराएं।