सावन में बनाए साबूदाना पिज्जा, बच्चों के दिलों में बस जाए स्वाद: Sawan Special Recipe
Sawan Special Recipe

Sawan Special Recipe: सावन का पवित्र महीना आ गया है, और इस दौरान लोग उपवास और भगवान शिव की पूजा करते हैं। सावन में कई चीजों का सेवन नहीं किया जाता, जिनमें प्याज और लहसुन भी शामिल हैं। लेकिन बच्चों को इन नियमों का पालन कराना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, खासकर जब वे अपनी पसंदीदा चीजें जैसे कि पिज्जा या बर्गर खाना चाहते हैं। चिंता ना करें, आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जो आपके बच्चों को खुश कर देगी और वो भी बिना किसी नियम का उल्लंघन किए। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं स्वादिष्ट साबूदाना पिज्जा की।

Also read: शिव जी के प्रिय सावन सोमवार पर बनाएं स्वादिष्ट फलहारी खीर,भोलेनाथ होंगे अति प्रसन्न: Sawan 2024 Fasting Recipe

साबूदाना पिज्जा बनाने की विधि

Sawan Special Recipe
Sawan Pizza

सामग्री:

साबूदाना: 1 कप
दही: 1/2 कप
मैश्ड आलू: 1
पिसे हुए मूंगफली दाने: आधा कप
हरी मिर्च: बारीक कटी हुई
अदरक: कद्दूकस किया हुआ
हरा धनिया: बारीक कटा हुआ
नमक: स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर: थोड़ा सा
काली मिर्च: थोड़ी सी
टमाटर सॉस: 1/2 कप
पनीर: कद्दूकस किया हुआ

विधि:

  1. साबूदाना को बहते पानी में तब तक धोएं जब तक पानी साफ न हो जाए। साबूदाना को 4-5 घंटे या रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। ध्यान रखें कि साबूदाना पूरी तरह से पानी में डूबा हो।
  2. भिगोने के बाद, साबूदाना को छलनी में छान लें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए। साबूदाना के पर्ल्स नरम और उंगलियों के बीच दबाने पर आसानी से टूटने वाले होने चाहिए।
  3. एक बड़े मिक्सिंग बाउल में भिगोया और सूखा हुआ साबूदाना, मैश्ड आलू, पिसी मूंगफली, सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर डालें। इन सबको अच्छी तरह मिलाकर आटे जैसा गूंथ लें। अगर आटा चिपचिपा लगे तो थोड़ी सी पिसी मूंगफली और मिलाएं।
  4. मीडियम आंच पर नॉन-स्टिक पैन में घी या तेल गर्म करें। साबूदाना आटे का एक हिस्सा लेकर पैन में रखें और उंगलियों या स्पैचुला की मदद से समान रूप से फैलाकर पिज्जा बेस बनाएं।
  5. बेस को मध्यम आंच पर 7-8 मिनट तक पकाएं जब तक कि यह एक तरफ से सुनहरा भूरा और कुरकुरा न हो जाए। फिर बेस को सावधानीपूर्वक पलटें और दूसरी तरफ भी सुनहरा भूरा और कुरकुरा होने तक पकाएं।
  6. बेस पकने के बाद, उसके ऊपर व्रत वाली टमाटर सॉस या चटनी लगाएं। ध्यान रखें कि सॉस या चटनी में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल न हो। इसके ऊपर टमाटर, पनीर के क्यूब्स आदि टॉपिंग्स लगाएं। फिर से थोड़ी सी सॉस या चटनी डालें। कद्दूकस किया हुआ चीज ऊपर से छिड़कें।
  7. पिज्जा को ढककर धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि चीज पूरी तरह से पिघल न जाए और सब्जियां हल्की नरम हो जाएं। पिज्जा को पैन से निकालकर टुकड़ों में काटें और गरमा गरम परोसें।

मैं आयुषी जैन हूं, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, जिसने बीते 6 वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को करीब से जाना और लिखा है। मैंने एम.ए. इन एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स किया है, और तभी से मेरी कलम ने वेब स्टोरीज़, ब्रांड...