दाल फ्राई फ्रूट पोंगल 

सामग्री :
  • dal recipes की धुली दाल 1 कप
  • सूजी 2 कप
  • प्याज 2 (महीन कटा)
  • कटा काजू 2 चम्मच
  • किसा अदरक 1 चम्मच
  • हरी मिर्च 3 (कटी हुई)
  • सूखी लालमिर्च 2 (तोड़ी हुई)
  • करी पत्ते 8-10
  • नमक
  • चाट मसाला 
  • भुना जीरा पाउडर स्वादानुसार
विधि :
  1. प्रेशर कुकर में मूंग की दाल तथा दो कप पानी डालकर 3 सीटी आने तक पकाएं।
  2. फिर दाल को मैश कर दें।
  3. नॉनस्टिक पैन में सूजी को सूखा ही इतना भूनें कि उसका रंग न बदले।
  4. सूजी निकालकर इसी पैन में प्याज सुनहरी होने तक भूनें।
  5. काजू डालकर भूनें, फिर अदरक, हरी मिर्च, लाल मिर्च व करी पत्ते डालकर सोते करें।
  6. 3 कप पानी, नमक, चाट मसाला व भुना जीरा पाउडर डालकर एक उबाल आने तक पकाएं।
  7. दाल तथा सूजी को धीरे-धीरे करके डालें और लगातार चलाते हुए सूखने तक पकाएं।
  8. इस मिश्रण के गोल-गोल पोंगल बनाकर चटपटी चटनी के साथ सर्व करें।

 

दलिया पुलाव

 सामग्री :

  • उबले मटर के दाने 1 कटोरी
  • उबले आलू के टुकड़े 1 कटोरी
  • भुना हुआ दलिया 1 कटोरी
  • नींबू का रस 1 चम्मच
  • कालीमिर्च पाउडर 1 चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • सजाने के लिए धनिया पत्ती
विधि :
  1. मोटी तली की कड़ाही में ३ कप पानी डालकर उबालें।
  2. उसमें भुना दलिया डालकर मध्यम आंच पर दलिया गलने तक पकाएं।
  3. आंच धीमी करके नमक, उबली मटर, उबले आलू के टुकड़े, नींबू का रस, कालीमिर्च पाउडर, पांच मिनट पकने दें।
  4. धनिया पत्ती से सजाएं, दही के साथ परोसें।
 
 
पौष्टिक वेज मोमोज
 

 

सामग्री :
  • मैदा 1 कप
  • मोयन के लिए गर्म तेल 1 बड़ा चम्मच
भरावन के लिए :
  • तेल 1 बड़ा चम्मच
  • राई ½ छोटा चम्मच
  • करीपत्ता 10
  • ग्रेटेड पत्तागोभी ½ कप
  • ग्रेटेड प्याज 2
  • ग्रेटेड अदरक ½ छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च 4 (महीन कतरी)
  • अंकुरित मूंग 2 बड़े चम्मच
  • ग्रेटेड पनीर 1 कप
  • कटी धनिया पत्ती 3 छोटे चम्मच
  • नमक व काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • अमचूर 1 छोटा चम्मच
विधि : भरावन बनाने की :
  1. नॉनस्टिक पैन में तेल गर्म करके राई व करी पत्तों का तड़का लगाकर प्याज, पत्तागोभी व अंकुरित मूंग भूनें।
  2. अब भरावन की सारी सामग्री मिलाकर तब तक भूनें जब तक कि वह सूख न जाए।
मोमोज बनाने की :
  1. मैदे में मोयन का तेल मिलाकर पानी से कड़ा गूंथ लें।
  2. थोड़ी देर के लिए मैदे को नर्म करके गीले कपड़े से ढक कर रख दें।
  3. मैदे की छोटी-छोटी लोई लेकर पतली पपड़ी बेलकर बीच में भरावन सामग्री रखकर गुझिया की तरह बंद कर दें।
  4. इन मोमोज को स्टीम कर लें। तैयार मोमोज को मोमोज की स्पेशल लालमिर्च की चटपटी चटनी के साथ सर्व करें।
लालमिर्च की चटपटी चटनी :
  1. लाल मिर्च 6
  2. सिरका 4 बड़ा चम्मच
  3. लहसुन 6 कली
  4. प्याज 1 (कटा हुआ)
  5. देगी मिर्च ½ छोटा चम्मच
  6. नमक स्वादानुसार
विधि :
  1. इन सभी चीजों को मिलाकर पीस लें।
  2. चटपटी चटनी तैयार है।