पहली बार गर्भधारण कर रही महिलाओं को कई बातों की जानकारी नहीं होती है। ऐसे में बहुत सारी महत्वपूर्ण बातें होती हैं, जो गर्भावस्था के दौरान एक महिला को पता होनी चाहिए, जैसे कि टीकों से सम्बंधित जानकारी, क्योंकि अधिकांश टीके न केवल सुरक्षित होते हैं बल्कि मां और गर्भ दोनों के लिए स्वास्थ्यवर्धक भी होते हैं।कई तरह के संक्रमण गर्भावस्था में परेशानी पैदा कर सकते हैं इसलिए गर्भधारण से पहले टीकाकरण पूरा करवा लें क्योंकि गर्भावस्था में वो टीके नहीं लग सकते जैसे‒एमएमआर आदि। गर्भावस्था में कुछ टीके लगाए जा सकते हैं और कुछ नहीं। प्रत्येक गर्भवती महिला को टिटनेस,डिप्थीरिया, हेपेटाइटिस बी के टीके सुरक्षित रूप से दिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
प्रेगनेंसी के समय एचआईवी टेस्ट कराना बहुत जरूरी
रूबेला का टीकाकरण स्वास्थ्य लिए के लिए जरूरी
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकतीहैं।
