सर्व- 3,तैयारी में समय- 15 मिनट,बनने में समय-30 मिनट

सामग्री-

 

  • संतरे के स्लाइस 1 कप,
  • सेब के स्लाइस 1 कप,
  • आलू बुखारे के स्लाइस 2 कप,
  • बीजरहित चैरी 1 कप,
  • ब्राउन शुगर 1/2 कप,
  • फेंटी क्रीम 2 कप,
  • वनीला आइसक्रीम 2 कप,
  • ब्लैकबेरी
  • स्ट्रॉबेरी
  • कटे ड्राई फ्रूट्स
विधि
 
 
1. सबसे पहले पैन को गरम कर के उसमें थोड़ी चीनी और फल गर्म करें। फिर बाकी चीनी मिला दें।
 
2. अब धीमी आंच पर फल नरम और कैरेमलयुक्त होने तक पकाएं। अब फलों को अलग से कांच के कपों में रखें।  वनीला आइसक्रीम के स्कूप फलों पर डालें और क्रीम,स्टॉबेरी,ब्लैकबेरी और ड्राई फ्रूट्स से सजा कर परोसें।