सामग्री 

  • सोया सॉस 1/3 कप
  • तिल का तेल 2 चम्मच
  • क्यूब में कटे टोफू 350 ग्राम
  • सोया तेल 2 चम्मच
  • ब्रोकली 1 कप
  • 1 गाजर कटी हुई
  • बेबीकॉर्न 1 कप (टुकड़ों में कटे हुए)
  • बटन मशरूम 6
  • भुने तिल 1 चम्मच
  • नमक और काली मिर्च स्वादानुसार

विधि 

  1. बाउल में सोया सॉस, तिल का तेल, नमक, काली मिर्च पाउडर मिलाएं, फिर टोफू, बेबीकॉर्न, ब्रोकली, मशरूम को 10 मिनट के लिए मेरीनेट करें। 
  2. टोफू और वेजीटेबल मेरीनेशन से निकाल कर बाकी बची मेरीनेशन रख लें। 
  3. मध्यम आंच पर नॉनस्टिक फ्राईपैन पर 1 चम्मच तेल गर्म कर मेरीनेट किए टोफू डालें और सुनहरा होने तक तलें।
  4. एक-दूसरे पैन में 1 चम्मच तेल गर्म कर उसमें ब्रोकली, मशरूम और बेबीकॉर्न डालकर एक मिनट तक फ्राई करें। 
  5. बचे मेरीनेशन को गाजर और टोफू के साथ मिलाकर अच्छे से हिलायें, फिर बाउल में सभी सामग्रियों को डालें और तिल छिड़क कर सर्व करें।