लाइम बेसिल साॅरबेट

सामग्री-

  • बूरा चीनी 1 कप
  • पानी 1 कप
  • नींबू का रस 1 छोटा चम्मच
  • नींबू का छिलका 1 कप
  • कटी तुलसी पत्तियां 10-12

विधि

1. पानी में चीनी घुलने व चाशनी गाढ़ी होने तक उबालें।नींबू का छिलका व तुलसी पत्ती डालकर हिलाएं।
2. इस मिश्रण को ठंडा करें व फ्रिज में जमा दें।फिर अध्जमे मिश्रण को फेंटे व फ्रिज में रखें।
3. यह प्रक्रिया 3-4 बार दोहराएं तथा साॅरबेट जमा लें।

ग्रनीटा

सामग्री-  

  • तरबूज का जूस 500 मि.ली. 
  • कटी पुदीना पत्ती 1/4 कप
  • चीनी 1/2 कप
  • पानी 1 कप

विधि-
1. पानी व चीनी एक साथ उबालकर चाशनी बनाएं। इसमें जूस व पुदीना पानी डालें।
2. इसे आइसक्यूब वाली ट्रे में या यूं ही जमाकर दरदरा परोसें।

और भी मज़ेदार समर रेसिपीज़ के लिए क्लिक करें

गर्मियों की पार्टी करें इन कूल रेसिपीज के साथ

इन रेसिपीज़ से चिल हो जाएं।

ट्राई करें कोल्ड एप्पल पिज़्ज़ा रेसिपी