लीची से बनाएं झट से बनाएं 3 स्वादिष्ट ड्रिंक: Litchi Refreshing Drinks
Litchi Refreshing Drinks

लीची से बनाएं झट से बनाएं 3 स्वादिष्ट ड्रिंक

Litchi Refreshing Drinks : लीची से आप कई तरह की स्वादिष्ट रिफ्रेशिंग ड्रिंक तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी

Litchi Refreshing Drinks: बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को लीची काफी ज्यादा पसंद होती है। इसका रसीला और खट्टा-मीठा स्वाद बच्चों को काफी ज्यादा पसंद होता है। लेकिन क्या आपने लीची खाने के बजाय इससे ड्रिंक्स तैयार करके पी है? अगर नहीं, तो एक बार जरूर ट्राई करें। आज हम इस लेख में आपको लीची से बनने वाली 3 रिफ्रेशिंग ड्रिंक की रेसिपी बताएंगे। आइए जानते हैं इस लेख में लीची के स्वादिष्ट और हेल्दी ड्रिंक?

लीची कोकोनट स्मूदी

आवश्यक सामग्री

  • लीची – 1 बड़ा कप
  • पाइएप्पल – 2 टुकड़े
  • ठंडा दूध – 1/2 कप
  • ठंडा पानी – 1/4 कप
  • कद्दूकस किया हुआ नारियल – 1/4 कप
  • मेपल सिरप – 1 बड़ा चम्मच

विधि

  • लीची कोकोनट स्मूदी तैयार करने के लिए सबसे पहले लीची से बीजों को निकालकर गूदा अलग कर लें।
  • इसके बाद एक ब्लेंडर लें, इसमें दूध, लीची, पाइनएप्पल और ठंडा पानी डालकर इसे अच्छे से ब्लेंड कर लें।
  • अब इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल, मेपल सिरप डालकर इसे फिर से ब्लेंड करें।
  • अब एक गिलास लें, इसमें स्मूदी डालें और फिर ऊपर से पाइनएप्पल और लीची के स्लाइस डालकर इसे गार्निश करें और सर्व करें।
Litchi Refreshing Drinks
Litchi Refreshing Drinks-Litchi Coconut Smoothie

लीची लेमोनेड की रेसिपी

आवश्यक सामग्री

  • लीची – 1 कप लीची का जूस
  • नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच
  • काला नमक – स्वादानुसार
  • चीनी का पाउडर – 1 बड़ा चम्मच
  • प्लेन सोडा बोतल – 1
  • आइस क्यूब – 3-4

विधि

  • लीची लेमोनेड बनाने के लिए सबसे पहले लीची का फ्रेश जूस लें। इसे आप पर घर तैयार करें, तो ज्यादा बेहतर है।
  • इसके बाद एक सर्विंग गिलास लें, इसमें नींबू का रस, आइस क्यूब, पीसी हुई चीनी डालें।
  • इसके बाद इसमें अपने स्वाद के अनुसार नमक, लीची का जूस और सोडा डालकर इसे मिक्स करें।
  • लीजिए आपका लीची लेमोनेड तैयार है। अब आप इसे अपने मेहमानों को सर्व करें।
Litchi Refreshing Drinks-Litchi Lemonade Recipe

लीची कोलाडा

सामग्री-

  • लीची का गूदा – 1 कप
  • नारियल का दूध – 1 कप
  • फ्रेश क्रीम – 1/2 कप
  • चीनी – 2 बड़े चम्मच
  • आइस क्यूब्स – 3-4

विधि

  • लीची कोलाडा बनाने के लिए सबसे पहले एक कप लीची लें, इससे सभी बीजों को अच्छे से निकाल लें।
  • कोलाडा तैयार करने के लिए इसमें नारियल का दूध और फ्रेश क्रीम को अलग-अलग रखें।
  • इसके बाद एक ब्लेंडर लें, इसमें नारियल का दूध, लीची, चीनी मिक्स करके अच्छे से ब्लेंड करके स्मूथ तैयार कर लें।
  • अब इसमें फ्रेश क्रीम और आइसक्यूब्स डालकर फिर से ब्लेंड करें।
  • अब एक सर्विंग गिलास लें, इसमें लीची के गूदे को डालकर इसे गार्निश करें और सर्विंग गिलास में डालकर सर्व करें।
Litchi Colada Recipe

घर पर आप लीची से कई तरह के रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स तैयार कर सकते हैं। यह ड्रिंक्स काफी ज्यादा हेल्दी और स्वादिष्ट हो सकते हैं। उम्मीद है कि आपको हमारी यह रेसिपी पसंद आई हो, इसी तरह की रेसिपी के लिए हमारे अन्य आर्टिकल को पढ़ें। वहीं, इस स्वादिष्ट रेसिपीज को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...