चॉकलेट कुकीज़

सामग्री

  • मैदा 1 1/4 कप,
  • कोको पाउडर 1/4 कप,
  • डार्क चाॅकलेट (कद्दूकस) 1 कप,
  • मीठा सोडा 1/2 छोटा चम्मच,
  • मक्खन 125 ग्रा,
  • बूरा चीनी 1/2 कप,
  • वनीला एसेंस 1/4 छोटा चम्मच,
  • चाॅको चिप्स 1 कप,
  • दूध1/4 कप।

विधि

1. चीनी व क्रीम फुलावट आने तक फेंटें।
2. धीरे-धीरे दूध व चाॅकलेट मिलाएं।
3. फिर एसेंस, मैदा, कोको पाउडर व मीठा सोडा मिला दें।
4. चाॅको चिप में मिलाएं व तैयार मिश्रण से गोले बनाएं।
5. 1 घंटे तक फ्रिज में रखें।
6. बेकिंग ट्रे में कुकीज़ थोड़ी दूरी पर रखें।
 7. 180 पर 15 मिनट तक बेक करें।

 

कोकोनट बटर कुकीज

 सामग्री-

  • मक्खन 100 ग्रा.,
  • नारियल चूरा 1 कप,
  • दूध 50 मि.ली.,
  • चीनी 1 कप,
  • मैदा 1 1/2 कप,
  • बेकिंग पाउडर 1/2 छोटा चम्मच।

विधि
1. क्रीम व मक्खन को फुलावट आने तक फेंटें।
2. दूध व मैदा डालें तथा आध नारियल मिला दें।
3. छोटे गोले बनाकर बाकी बचे नारियल चूरे में लपेटें।
4. बेकिंग ट्रे में थोड़ी देर रखें व गोलों को थोड़ा चपटा कर दें।
 5. इसके बाद 180 पर 10-15 मिनट तक बेक करें।

ये भी पढ़े

जानें कॉफी के पांच फायदे-

दाल एण्ड स्पीनेच सूप

पाइनएप्पल कॉर्न वेज स्वीट एंड सार

ग्रीन टी हनी एंड मिंट शॉट्स