वजन घटाने के लिए बनाएं सोया चंक्स और चना से हेल्दी स्नैक्स, जानें रेसिपी: Soya Chana Dal Tikki Recipe
Soya Chana Dal Tikki

वजन घटाने के लिए बनाएं सोया चंक्स और चना से हेल्दी स्नैक्स, जानें रेसिपी: Soya Chana Dal Tikki Recipe

अपनी वेट लॉस जर्नी को मजेदार बनाने के लिए आप स्नैक्स के रूप से इस टिक्की की रेसिपी को जरूर ट्राई करें।

Soya Chana Dal Tikki Recipe: बढ़ा हुआ वजन आज के समय के बहुत बड़ी समस्या है। इससे आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति गुजर रहा है। ऐसे में लोग अपनी लाइफस्टाइल से लेकर डाइट में काफी सारे बदलाव करते है। आज हम ऐसी सामग्री लेकर आए है, जिसकी मदद से टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स बनाकर तैयार किया जा सकता है। सोया चंक्स और चना दाल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो वेट लॉस में काफी फायदेमंद होता है। सोया चंक्स में सैट्यूरेटड फैट्स के साथ- साथ विटामिन्स और मिनरल मौजूद होते है, जो गट हेल्थ को मजबूत बनाने में मदद करते है। ये एक तरह का लो कैलोरी फूड है, जिससे वेट लॉस में भी काफी मदद मिलती है। वहीं चना दाल में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसका सेवन करने से लंबे समय तक भूख नही लगती है। इसलिए आज हम सोया चंक्स और चना दाल की मदद से हेल्दी और टेस्ट टिक्की की रेसिपी लेकर आए है। इसे आप घर पर बहुत आसानी से बना सकते है, तो चलिए जानते है।

Also read: डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए 2 ब्रेकफास्ट रेसिपी को करें डाइट में करें शामिल

Soya Chana Dal Tikki Recipe
Soya Chana Dal Tikki Recipe

सामग्री

  • 2 कप सोया चंक्स
  • 2 कप चना दाल
  • 1 टुकड़ा अदरक
  • 5- 6 लहसुन की कलियां
  • चुटकीभर हींग
  • 5 सूखी लाल मिर्च
  • 3- 4 हरी मिर्च
  • 2 चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच दालचीनी पाउडर
  • 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 2 चम्मच धनिया पाउडर
  • आधा कप बारीक कटी हुई धनिया पत्ती
  • आधा कप तेल
  • नमक स्वादानुसार

बनाने का तरीका

  • सोया चंक्स और चना दाल की टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले रातभर चना दाल को पानी में भीगोकर रख दें।
  • अगली सुबह एक बाउल में सोया चंक्स को भी पानी के साथ भीगोकर रख दें।
  • अब चना दाल को सूखी लाल मिर्च, हरी मिर्छ और लहसुन की कलियों के साथ ब्लैंडर में पीस लें।
  • इसके बाद भीगे हुए सोया चंक्स में से पानी निकाल लें। फिर इसे भी चना दाल के साथ दुबारा पीस लें।
  • थीक पेस्ट बन जाएं, तो इसे बाउल में निकाल लें। अब इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा, दालचीनी पाउडर, काली मिर्च पाउडर और बारीक कटी हुई हरी धनिया पत्ती डालकर मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण से गोल- गोल टिक्की तैयार करके प्लेट में रख लें।
  • फिर गैस पर एक नॉन स्टिक पैन गर्म कर लें। पिर इसमें तेल डाल दें। तेल जब गर्म हो जाएं, तो इसमें तैयार की हुई टिक्कियों को डालकर दोनों तरफ से सेक लें।
  • टिक्की जब दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन हो जाएं, तो प्लेट में निकाल लें। सोया चंक्स औऱ चना दाल टिक्की तैयार है।
  • गरमागरम टिक्की को हरी चटनी और चाय के साथ सर्व करें।