Kitchen Cleaning with Olive Oil
Cinnamon Powder, Sugar and Olive Oil Mask

Kitchen Cleaning with Olive Oil: ऑलिव ऑयल एक ऐसा तेल है, जिसका इस्तेमाल हम सभी अपनी किचन में करते ही हैं। अमूमन इसे कुकिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है, क्योंकि यह आपको स्वाद और सेहत दोनों प्रदान करता है। हालांकि, ऑलिव ऑयल सिर्फ कुकिंग में ही काम नहीं आता है। अगर आप चाहें तो इसका इस्तेमाल कुकिंग के अलावा अन्य भी कई तरीकों से कर सकते हैं। मसलन, ऑलिव ऑयल एक बेहतरीन नेचुरल क्लीनर साबित हो सकता है, जो आपके पूरी किचन को चमकाने में मदद कर सकता है।

अगर आप क्लीनिंग के लिए हार्श केमिकल्स की जगह ईको-फ्रेंडली ऑप्शन चुनना चाहते हैं तो ऐसे में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। फिर चाहे बात स्टेनलेस स्टील को चमकाने की हो या फिर चिपचिपे लेबल हटाना हो या अपने लकड़ी के बर्तनों को चमकदार बनाना हो, आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करने का मन बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि ऑलिव ऑयल की मदद से आप अपनी किचन को किस तरह साफ-सुथरा और चमकदार बनाए रख सकते हैं-

Kitchen Cleaning with Olive Oil
Kitchen Cleaning with Olive Oil

किचन में हम सभी स्टेनलेस स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं जो समय के साथ कभी-कभी फीके पड़ जाते हैं। कई बार उंगलियों के निशान से भी वे कवर हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें। यह एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है जो बाद में किसी भी तरह के वाटरमार्क और दाग-धब्बों को रोकता है। इसके लिए, आप पहले एक मुलायम कपड़े पर थोड़ा सा ऑलिव ऑयल लगाएं और इसे अपने स्टेनलेस स्टील के उपकरणों जैसे फ्रिज, माइक्रोवेव या सिंक पर रगड़ें। आप देखेंगे कि इससे आपके इससे दाग-धब्बे हट जाते हैं और उनमें चमक आ जाती है।

Read Also: रसोई में इन तरीकों से काम करके आप आसानी से कर पाएंगे गैस की बचत: Kitchen Hacks

कई बार ऐसा होता है कि जार या रसोई के नए बर्तनों पर लेबल लगे होते हैं और फिर उन्हें पूरी तरह से सही तरह से हटाना संभव नहीं होता है। ऐसे में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑलिव ऑयल किसी भी जार या बर्तन की सतह को नुकसान नहीं पहुंचाता है और स्टिकी लेबल को आसानी से रिमूव कर देता है। स्टिकी लेबल को रिमूव करने के लिए आप चिपचिपे अवशेषों पर थोड़ा सा जैतून का तेल सीधे लगाएं और इसे लगभग 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। इसे स्पंज या कपड़े से पोंछ लें। आप देखेंगे कि यह आसानी से निकल जाएगा।

किचन में हम सभी वुडन कटिंग बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वे समय के साथ सूख सकते हैं और उन पर दाग लग सकते हैं। ऐसे में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करने से आपको फायदा मिल सकता है। वे आपके वुडन कटिंग बोर्ड को हमेशा नए जैसा बनाए रखने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप अपने कटिंग बोर्ड को साबुन और पानी से साफ करने के बाद उसे सुखाएं और फिर उस पर थोड़ा ऑलिव ऑयल डालकर रब करें। इसे कुछ घंटों या रात भर के लिए ऐसे ही रहने दें, फिर अतिरिक्त तेल को पोंछ दें। यह लकड़ी को नमी देगा और इसे टूटने से बचाएगा। साथ ही यह कटिंग बोर्ड के दागों को रोकने में भी मदद करता है।

किचन में सिंक की समय-समय पर क्लीनिंग करना काफी जरूरी होता है, अन्यथा उसके क्लॉग होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। अगर आपके किचन सिंक से पानी धीरे-धीरे निकलता है, तो ऐसे में ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से आपको काफी फायदा मिल सकता है। ऑलिव ऑयल गंदगी को साफ करने में मदद कर सकता है, जिससे सिंक को अनक्लॉग करने में मदद मिल सकती है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि नाली में थोड़ा ऑलिव ऑयल डालें और इसे कुछ मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। फिर आप इसे गर्म पानी से धो लें। यह तुरंत ही ग्रीस को हटाने में मदद कर सकता है।

Kitchen Cleaning with Olive Oil
Kitchen Cleaning with Olive Oil

किचन कैबिनेट की सफाई करना हर किसी के लिए सिरदर्द से कम नहीं है। किचन कैबिनेट पर बहुत जल्दी ग्रीस और गंदगी जमा हो जाती है। खासतौर पर, अगर स्टोव के पास किचन कैबिनेट है तो वह और भी ज्यादा गंदा हो जाता है। ऐसे में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि थोड़ा सा ऑलिव ऑयल लेकर उसमें नींबू के रस या सिरका डालकर मिक्स करें। अब आप इसे अपने कैबिनेट पर लगाकर हल्का रब करें। अंत में, अपने कैबिनेट को पोंछने के लिए एक मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें। यह ग्रीस हटाने में मदद करेगा और साथ ही एक हल्की चमक और ताज़ा खुशबू भी छोड़ेगा।

अगर आपके पास ग्रेनाइट या मार्बल काउंटरटॉप्स हैं, तो ऑलिव ऑयल आपके बेहद काम आ सकता है। ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से आप उनकी चमक को सालों-साल ऐसे ही बनाए रख सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि बस थोड़ी सी मात्रा में काउंटरटॉप पर ऑलिव ऑयल लगाएं और फिर एक मुलायम कपड़े से पॉलिश करें। आपके काउंटर एकदम से नए दिखने लगेंगे।आप हर दो-तीन दिन में इस उपाय को अपना सकते हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...