Dishwasher Installation Tips
Dishwasher Installation Tips

Overview: जरूरी है कि डिशवाॅशर खरीदने सेे पहले इन बातों पर ध्यान दें

कई बार ऐसा होता है कि हम किचन में उन चीजों को तो तवज्जो दे देते है जो हमारे लिए जरूरी नहीं होती है। लेकिन उन चीजों पर ध्यान नहीं देते है जो किचन के लिए बेहद उपयोगी होती है। यदि डिशवॉशर की बात की जाए तो इससे हमारा समय तो बचता है साथ ही हाइजनिक तरीके से बर्तन भी धुलते है। भारत में भी आजकल डिशवाॅशर का चलन बढ़ता जा रहा है।

Dishwasher Installation Tips: जब भी किचन की बात आती है तो कोई भी गृहिणी अपनी किचन के लिए बेहद ध्यान रखती है कि किचन में क्या खत्म हो रहा है और किस तरह के उपकरण आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते है।  आजकल आपने देखा होगा कि किचन में डिशवाॅशर का काफी क्रेज देखा जा रहा है इसका कारण हर कोई वर्किंग हो गया है और कामवाली से काम कराने तक का वक्त नहीं है। ऐसे में यदि बर्तन धोने के लिए एक भी दिन कामवाली नहीं आए या फिर बर्तनों में गंदगी छोड़ देती है। ऐसे में जरूरी है कि किचन में डिशवॉशर लगा लें ।

डिशवॉशर आपकी किचन के लिए अच्छा विकल्प है। क्योंकि बर्तन धोने में ज्यादा मेहनत और समय लगता है जबकि डिशवॉशर में कम समय बर्तन साफ अच्छी तरह साफ हो जाते है। जिससे आप वर्किंग है और साथ ही यह समय किसी और चीज में लगाना चाहती है। तो आपका समय भी बच जाता है। और  इसका सबसे ज्यादा ये फायदा है कि अच्छी तरह बर्तनों को साफ कर देता है। क्योंकि इसमें गर्म पानी में बर्तन साफ होते है। जिससे गंदगी अच्छी तरह से निकल जाती है। साथ ही इसमें पानी का कम इस्तेमाल होता है। भारतीय में मसालो और तेल काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है और ऐसे में डिशवॉशर बर्तनों को अच्छी तरह साफ कर देता है। इसमें कुछ इस तरह के प्रोग्राम होते है। जिससे दाग धब्बे और भी प्रभावी ढंग से साफ हो जाते है। डिशवॉशर में कई सारी एडजस्टेबल रैक होती है। जिसमे विभिन्न आकार के आप बर्तनों को अलग अलग जगह पर रख पाते है।

Dishwasher Installation Tips
ensure location

सामान खरीदना आसान होता है लेकिन उसे रखने के लिए जगह सुनिश्चित करनी होती है क्योंकि जब आप ही सुनिश्चित नहीं करेंगे तो कैसे आप सामान को परफेक्ट जगह पर रख पाएंगे। इसी तरह जब आप डिशवॉशर को खरीदें तो देख लें कि आपको डिश वाॅशर को किचन में कहां रखना है। क्योंकि डिशवॉशर को रसोई में रखने के लिए पर्याप्त जगह चाहिए होती है। इसे सिंक के पास लगाना ज्यादा सुविधाजनक रहता हे। क्योंकि सिंक के पास पानी का इनलेट और आउटलेट पास रहता है। साथ ही किचन में सही वेंटीलेशन होना चाहिए जहां आप इस डिशवॉशर को रखेंगे वहां पर इसका दरवाजा खोलने में भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

यदि आपकी किचन में डिशवॉशर के लिए कनेक्शन नहीं है तो आपके लिए डिशवॉशर खरीदना बेकार है। क्योंकि डिशवॉशर में सबसे महत्वपूर्ण पानी का कार्य होता है। अगर पानी सही से नहीं आएगा तो कैसे बर्तन को धो पाएंगे। मशीन के लिए हर समय पानी की सप्लाई की आवश्यकता है। इनलेट पाइप फिल्टर सहित हो तो अच्छा है ताकि पाइप में गंदगी या बालू न जाए। अगर पानी प्रेशर सही से नहीं होगा तो मशीन में ठीक तरह से कार्य नहीं हो पाएगा। पानी का प्रेशर को पहले से ही चेक करवाकर फिर डिश वाॅशर को खरीदें।

जिस भी प्रोडक्ट को आप किचन में लगाते है। और उसमे यदि पानी की आवश्यता है तो ड्रेनेज को भी चैक किया जाता है। क्योंकि ड्रेनेज सही नहीं होगी तो पाइप में पानी रुक सकता है और इससे बार बार पाइप में लीकेज की दिक्कत और पानी रूक सकता है। या फिर वापिस आ सकता है। ऐसे में जरूरी है ड्रेनेज को चैक कर लें।

यदि आप जहां डिशवॉशर को लगा रहे है और वहां आपने पहले से बिजली कनेक्शन को चेक नहीं किया है तो इससे बेहद दिक्कत आ सकती है। आपको बिजली के कनेक्शन का पहले वहां लगवाना होगा। साथ ही अर्थिंग और शाॅर्ट सर्किट को चेक करवाना होगा। जिससे डिशवॉशर चलाने में दिक्कत न हो। और आपको किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके लिए एक्सटेंशन काॅर्ड का इस्तेमाल न करे। प्रोपर स्वीच लगवाएं।

अक्सर बहुुत जगह पानी बेहद हार्ड होता है जिससे मशाीन जल्दी खराब हो जाती है ऐसे में आप डिशवाॅशर मे इन बिल्ट वाॅटर साॅफटनर वाले माॅर्डल को चुनें या एक्सटर्नल वॉटर सॉफ्टनर लगवाएँ। जब आप ऐसी डिशवाॅशर को खरीदते है जिसमें साॅफटनर लगा होता है तो उससे मशीन की लाइफ बढ़ जाती है। और बर्तनों पर सफेद दाग भी नहीं आते है।

जब भी आप डिशवॉशर का ले या इसे खरीदने का मन बना लें तो जरूरी है कि इसे कम्पनी का ही खरीदें। क्योंकि जब आप कम्पनी का डिशवॉशर खरीदते है तो उसकी गारंटी भी सही होती है। और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट सालों साल चलते है। और जब आप इसे खरीदें तो जरूरी है कि इसकी इंस्टालेशन बं्राड की टीम से ही करवाएं। क्योंकि इससे मशीन के सभी फंक्शन के बारे में सही से जान पाएं। इंस्टॉलेशन के बाद पाइप्स और फिटिंग में लीकेज टेस्ट जरूर करें।

डिशवॉशर को खरीदते समय इसके बारे में जो भी बताया जाए उसे अच्छी तरह जान लें क्योंकि तभी डिशवॉशर सही से कार्य कर पाएगा। जैसे इसते साल्ट और रिंस महीने में बार डलता है। तो उसे किस तरह से डालना है। साथ ही जब आप डिशवॉशर में बर्तन लगाएं तो कितना डिटर्जेंट का इस्तेमाल कितनी मात्रा में करना है। हर दो या तीन महीने में मशीन को क्लीजिंग साइकिल पर चलाएं। फिल्टर और स्प्रे आर्म समय-समय पर साफ करें। जब आप इन बातों पर ध्यान देते है तो आपकी इलेक्ट्रॉनिक चीजें सालों साल चलती है। इनमे दिक्कते जल्दी से नहीं आती है। आपको डिशवॉशर में भी बहुत सारी वैरायटी मिल जाएगी। तो आपको इसको किचन और घर के सदस्यों को ध्यान में रखते हुए इन्हे खरीदना है।