Summary: मिनटों में तैयार करें देसी ब्रेड करी, हर कोई मांगेगा दोबारा
देसी ब्रेड करी एक झटपट बनने वाली स्वादिष्ट रेसिपी है, जिसे आप कम सामान में आसानी से बना सकते हैं। देसी मसालों का स्वाद इतना मज़ेदार होता है कि खाते समय उंगलियां चाटते रह जाएंगे।
Desi Bread Curry Recipe: देसी ब्रेड करी एक ऐसी आसान और स्वाद से भरपूर रेसिपी है, जो कम सामान में झटपट बन जाती है। जब घर में सब्ज़ी न हो या कुछ अलग खाने का मन हो, तब यह ब्रेड करी सबसे बढ़िया विकल्प बनती है। देसी मसालों की खुशबू और ब्रेड की नरमी मिलकर इसका स्वाद इतना लाजवाब बना देते हैं कि खाते वक्त उंगलियां चाटते रह जाएंगे। तो चलिए जानते हैं इसे घर में आप डिनर के लिए कैसे बना सकते हैं ।

Desi Bread Curry
Ingredients
Method
- सबसे पहले ब्रेड के सभी स्लाइस को चार बराबर टुकड़ों में काट लें। प्याज, आलू और टमाटर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें।

- अब गैस पर एक कड़ाही रखें। कड़ाही को हल्का गरम होने दें ताकि सब्ज़ियाँ डालते समय अच्छी तरह पकें।

- गरम कड़ाही में प्याज, आलू और हरी मिर्च डालें। इन्हें मध्यम आंच पर चलाते हुए पकाएँ ताकि प्याज हल्के नरम हो जाएँ।

- अब कटे हुए टमाटर कड़ाही में डालें और सब्ज़ियों के साथ अच्छे से मिलाएँ। टमाटर से ग्रेवी बननी शुरू हो जाएगी।

- अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी और स्वादानुसार नमक डालें। सभी मसालों को अच्छी तरह मिलाएँ ताकि सब्ज़ियों में स्वाद आ जाए।

- अब कड़ाही में 1½ गिलास पानी डालें। ढककर तब तक पकाएँ जब तक आलू पूरी तरह गल न जाएँ और करी थोड़ी गाढ़ी हो जाए।

- जब आलू गल जाएँ, तब इसमें ब्रेड के टुकड़े डालें। फिर नींबू का रस और कटी हुई धनिया पत्ती डालें। इससे करी में ताज़ा खुशबू और स्वाद आएगा।

- 2–3 मिनट पकाने के बाद गैस बंद कर दें। गरमागरम देसी ब्रेड करी परोसें और आनंद लें।

Notes
- ब्रेड हमेशा ताज़ा या हल्का सा पुरानी हो सकती है, लेकिन ज्यादा बासी न हो, नहीं तो करी का स्वाद खराब हो जाएगा।
- ब्रेड डालने से पहले करी का मसाला और ग्रेवी अच्छे से गरम हो और मसाले भुने हुए हों, इससे ब्रेड जल्दी गलती नहीं और स्वाद बढ़ता है।
- ब्रेड के टुकड़े ज्यादा बड़े न रखें, मध्यम साइज के टुकड़े रखने से हर टुकड़ा मसाले में अच्छे से लिपट जाता है।
- ब्रेड डालने के बाद ज्यादा देर तक न पकाएं, वरना ब्रेड पूरी तरह गल जाएगी और करी गाढ़ी हो सकती है।
- पानी या ग्रेवी की मात्रा धीरे-धीरे डालें, तुरंत ज्यादा डालने से ब्रेड बहुत गल सकती है।








