Summary: मिनटों में तैयार करें देसी ब्रेड करी, हर कोई मांगेगा दोबारा

देसी ब्रेड करी एक झटपट बनने वाली स्वादिष्ट रेसिपी है, जिसे आप कम सामान में आसानी से बना सकते हैं। देसी मसालों का स्वाद इतना मज़ेदार होता है कि खाते समय उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

Desi Bread Curry Recipe: देसी ब्रेड करी एक ऐसी आसान और स्वाद से भरपूर रेसिपी है, जो कम सामान में झटपट बन जाती है। जब घर में सब्ज़ी न हो या कुछ अलग खाने का मन हो, तब यह ब्रेड करी सबसे बढ़िया विकल्प बनती है। देसी मसालों की खुशबू और ब्रेड की नरमी मिलकर इसका स्वाद इतना लाजवाब बना देते हैं कि खाते वक्त उंगलियां चाटते रह जाएंगे। तो चलिए जानते हैं इसे घर में आप डिनर के लिए कैसे बना सकते हैं ।

Desi Bread Curry

देसी ब्रेड करी एक झटपट बनने वाली और स्वाद से भरपूर डिश है, जो बचे हुए ब्रेड स्लाइस का स्वादिष्ट उपयोग करने का बेहतरीन तरीका है। इसमें ब्रेड के टुकड़ों को प्याज़-टमाटर की मसालेदार ग्रेवी में पकाया जाता है, जिसमें हल्के देसी मसाले और कभी-कभी दही या क्रीम मिलाई जाती है। यह करी स्वाद में चटपटी और सॉफ्ट टेक्सचर वाली होती है। नाश्ते या हल्के भोजन के रूप में देसी ब्रेड करी एक आसान, बजट-फ्रेंडली और पेट-भरू विकल्प है।
Prep Time 15 minutes
Cook Time 20 minutes
Course: Main Course
Cuisine: Indian
Calories: 350

Ingredients
  

  • 4-5 ब्रेड
  • 2 प्याज़ बारीक कटा हुआ
  • 1 टमाटर बारीक कटा हुआ
  • 2-3 हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  • 2 चमच्च हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  • 1/2 चमच्च अदरक कद्दूकस किया हुआ
  • 2 चमच्च तेल
  • 1/2 चमच्च गरम मसाला
  • 1/2 चमच्च धनिया पाउडर
  • 1/3 चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 चमच्च हल्दी पाउडर

Method
 

स्टेप 1: सामग्री की तैयारी
  1. सबसे पहले ब्रेड के सभी स्लाइस को चार बराबर टुकड़ों में काट लें। प्याज, आलू और टमाटर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें।
    Bread slices are cut into four equal pieces, and onions, potatoes, and tomatoes are chopped into small pieces on a cutting board.
स्टेप 2: कड़ाही चढ़ाना
  1. अब गैस पर एक कड़ाही रखें। कड़ाही को हल्का गरम होने दें ताकि सब्ज़ियाँ डालते समय अच्छी तरह पकें।
    A cooking pan is placed on the stove and heated lightly before adding vegetables.
स्टेप 3: सब्ज़ियाँ डालना
  1. गरम कड़ाही में प्याज, आलू और हरी मिर्च डालें। इन्हें मध्यम आंच पर चलाते हुए पकाएँ ताकि प्याज हल्के नरम हो जाएँ।
    Chopped onions, potatoes, and green chilies are added to a heated pan and sautéed on medium heat.
स्टेप 4: टमाटर मिलाना
  1. अब कटे हुए टमाटर कड़ाही में डालें और सब्ज़ियों के साथ अच्छे से मिलाएँ। टमाटर से ग्रेवी बननी शुरू हो जाएगी।
    Chopped tomatoes are added to the pan and mixed with the vegetables to form a gravy.
स्टेप 5: मसाले डालना
  1. अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी और स्वादानुसार नमक डालें। सभी मसालों को अच्छी तरह मिलाएँ ताकि सब्ज़ियों में स्वाद आ जाए।
    Red chili powder, coriander powder, turmeric, and salt are added to the vegetable mixture and stirred well.
स्टेप 6: पानी डालकर पकाना
  1. अब कड़ाही में 1½ गिलास पानी डालें। ढककर तब तक पकाएँ जब तक आलू पूरी तरह गल न जाएँ और करी थोड़ी गाढ़ी हो जाए।
    Water is poured into the pan, and the curry is cooked covered until the potatoes become soft and the gravy thickens.
स्टेप 7: ब्रेड डालना
  1. जब आलू गल जाएँ, तब इसमें ब्रेड के टुकड़े डालें। फिर नींबू का रस और कटी हुई धनिया पत्ती डालें। इससे करी में ताज़ा खुशबू और स्वाद आएगा।
    Bread pieces, lemon juice, and chopped coriander leaves are added to the cooked curry and mixed gently.
स्टेप 8: टेस्टी ब्रेड करी परोसना
  1. 2–3 मिनट पकाने के बाद गैस बंद कर दें। गरमागरम देसी ब्रेड करी परोसें और आनंद लें।
    Hot and tasty desi bread curry is ready to be served after cooking for a few more minutes.

Notes

कुछ अतिरिक्त टिप्स
  • ब्रेड हमेशा ताज़ा या हल्का सा पुरानी हो सकती है, लेकिन ज्यादा बासी न हो, नहीं तो करी का स्वाद खराब हो जाएगा।
  • ब्रेड डालने से पहले करी का मसाला और ग्रेवी अच्छे से गरम हो और मसाले भुने हुए हों, इससे ब्रेड जल्दी गलती नहीं और स्वाद बढ़ता है।
  • ब्रेड के टुकड़े ज्यादा बड़े न रखें, मध्यम साइज के टुकड़े रखने से हर टुकड़ा मसाले में अच्छे से लिपट जाता है।
  • ब्रेड डालने के बाद ज्यादा देर तक न पकाएं, वरना ब्रेड पूरी तरह गल जाएगी और करी गाढ़ी हो सकती है।
  • पानी या ग्रेवी की मात्रा धीरे-धीरे डालें, तुरंत ज्यादा डालने से ब्रेड बहुत गल सकती है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...