बच्चों के लिए बनाइए यमी पैनकेक
क्या आप जानते हैं कि ये सॉफ्ट और टेस्टी पैनकेक आप मिनटों में घर पर ही बना सकती हैं और अपने बच्चों को कभी भी खाने के लिए दे सकते हैं।
Pancake Recipes: पैनकेक आजकल बच्चों की सबसे पसंदीदा डिशों में से एक बन चुका है। शायद ही कोई बच्चा हो जिसको पैनकेक पसंद नहीं हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सॉफ्ट और टेस्टी पैनकेक आप मिनटों में घर पर ही बना सकती हैं और अपने बच्चों को कभी भी खाने के लिए दे सकते हैं। बच्चे भी खुश और आप की क्या बनाना है की झंझट खत्म। बस तो आप ये वीडियो देख लीजिये।

अगर आपको बिना अंडे का पैनकेक बनाना है तो फिर आप इंडियन फ़ूड मेड इजी का यह वीडियो जरूर देख लें। ख़ास बात यह है कि इन्होने नॉन-स्टिक तवे की जगह सिंपल स्टील के तवे पर केक बनाए हैं। मैदा, चीनी, बेकिंग सोडा, नमक, देसी घी और दूध से ही इन्होनें बहुत ही सॉफ्ट पैन केक बनाए हैं। उनके इस वीडियो को 2.2 मिलियन लोगों ने देख लिया है।
4 यू रेसिपी ने झटपट 5 मिनट में पैन केक बनाने की बहुत ही आसान रेसिपी बतायी है। इन्होने भी पैनकेक बनाने के लिए ना तो अण्डों का इस्तेमाल किया और ना ही कंडेन्सड मिल्क का इस्तेमाल किया है। केक का घोल चिपके नहीं उसके लिए इन्होने टिप दी है कि तवे को तेज गर्म करके उस पर थोड़ा सा तेल डालकर पोंछ लें। उनके इस वीडियो को 1.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
एकदम फूले हुए पैनकेक बनाने के लिए हैप्पी होम्स का यह वीडियो जरूर देख लें। इन्होने मैदे की जगह केक बनाने के लिए गेंहू के आटे का इस्तेमाल किया है। इसलिए ये पैनकेक टेस्टी तो होंगे ही हेल्दी भी होंगे पैनकेक इन्होनें अंडे के सफ़ेद और पीले भाग को अलग-अलग फेंटा है और पीले भाग को आटे में पहले इस्तेमाल किया है और सफ़ेद वाले भाग को एकदम अंत में मिक्स किया है। उनके इस वीडियो को 1.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
बाबा फ़ूड आरआरसी का यह वीडियो देखकर आप आसानी से पैन केक बना सकते हैं। अंडे में चीनी, बेकिंग सोडा, थोड़ा सा नमक, दूध और मैदा का इस्तेमाल किया है। लास्ट में 1 चम्मच कुकिंग आयल डालना है। उनके इस वीडियो को 105 हज़ार व्यूज मिल चुके हैं।
अलीजा इन द किचन ने पैन केक बनाने की थोड़ी अलग रेसिपी बतायी है। इन्होने पहले दूध और अंडे को मिक्सर में ब्लेंड किया है। उसके बाद चीनी और वनिला एसेंस भी डालकर फिर से मिक्स किया है। अब इस मिश्रण में मैदे को छानकर मिलाया है। उनके इस वीडियो को 79 हज़ार व्यूज मिल चुके हैं।