झड़ते बालों की परेशानी दूर करे जिंजर ऑयल
Ginger oil for Hair : बालों के लिए अदरक का तेल काफी ज्यादा प्रभावी हो सकता है। आइए जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका क्या है?
Ginger Oil for Hair : भारतीय किचन में अदरक आपको बेहद ही आसानी से मिल जाएगा। हम में से कई लोग चाय हो या फिर कोई स्वादिष्ट सब्जी को बनाने के लिए अदरक का इस्तेमाल जरूर करते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बिना अदरक के खाने का स्वाद फीका लगता है। अदरक खाने का जायका बढ़ाने में जितना जबरदस्त होता है, उतना ही यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी भी होता है। यह शरीर की सूजन को कम करने से लेकर ब्लड प्रेशर की परेशानी को कम करने में आपकी मदद कर सकता है। वहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि अदरक आपके बालों के लिए भी काफी हेल्दी होता है। इससे आप झड़ते बालों की परेशानी को कम करने से लेकर बालों की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं। कुछ लोग अपने झड़ते बालों की परेशानी को कम करने के लिए अदरक का तेल अपने बालों पर लगाते हैं। आइए जानते हैं अदरक का तेल से बालों को होने वाले फायदे और इसका कैसे करें प्रयोग?
बालों को टूटने से रोके
अगर आपके बाल काफी ज्यादा झड़ रहे हैं, तो इस स्थिति में अदरक का तेल आपके बालों के लिए बेस्ट हो सकता है। इस तेल में मैग्नीशियम, पोटैशियम, एंटीऑक्सीडेंट्स, फास्फोरस भरपूर रूप से होता है। साथ ही अदरक में मौजूद जिंजरोल बालों को फ्री रेडिकल से प्रोटेक्ट कर सकता है, जो आपके बालों को झड़ने से रोकने में मददगार हो सकता है।

अगर आप अपने बालों को झड़ने से रोकना चाहते हैं, तो नियमित रूप से अदरक के तेल में नारियल को मिक्स करके रात में सोने से पहले अपने बालों में लगाएं। सुबह उठकर माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धो लें। इससे बालों का झड़ना कम होगा।
डैंड्रफ से छुटकारा
डैंड्रफ की परेशानी को कम करने के लिए भी आप अदरक के तेल का इस्तेमाल अपने बालों में कर सकते हैं। अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो स्कैल्प की सूजन को कम करके डैंड्रफ को रोकने में मददगार हो सकता है। इसके अलावा अदरक के तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होता है, जो स्कैल्प से खुजली और डैंड्रफ की परेशानी को कम करता है।
डैंड्रफ की परेशानी को कम करने के लिए आप अदरक के तेल में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल को मिक्स करके अपने बालों पर लगाएं। करीब 2 से 3 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। इससे डैंड्रफ की परेशानी कम होगी।

हेयर ग्रोथ के लिए है बेस्ट
बालों की रुकी ग्रोथ के लिए भी अदरक का तेल असरदार हो सकता है। इससे रोम छिद्रों को उत्तेजना मिलती है, जो बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है। इसके साथ ही अदरक के तेल में फैटी एसिड गुण होता है, जो पतले बालों की परेशानी को कम कर सकता है।
अगर आप अपने बालों की ग्रोथ को अच्छा करना चाहते हैं, तो अपने बालों में जोजोबा ऑयल के साथ अदरक का तेल मिक्स करके लगाएं। इससे आपको कुछ ही सप्ताह में बेहतर रिजल्ट मिल जाएगा।

अदरक का तेल बालों के लिए काफी अच्छा हो सकता है। हालांकि, अगर आपको अदरक से किसी तरह की परेशानी है, तो इसे अपने बालों में न लगाएं।
