कोल्ड कॉफ़ी कैसे बनाएं?
अगर आप घर पर ही कैफ़े जैसी कोल्ड कॉफ़ी बनाना सीख लें तो इससे आपके पैसे तो बचेंगे ही, जब भी मन होगा तुरंत घर बैठे ही कोल्ड कॉफ़ी पीने को मिल जाएगी।
Cold Coffee Recipe: कोल्ड कॉफ़ी पीने का अक्सर मन करता है, लेकिन हमेशा बाहर जाकर कोल्ड कॉफ़ी पीना संभव नहीं होता है। इसलिए अगर आप घर पर ही कैफ़े जैसी कोल्ड कॉफ़ी बनाना सीख लें, तो इससे आपके पैसे तो बचेंगे ही, जब भी मन होगा तुरंत घर बैठे ही कोल्ड कॉफ़ी पीने को मिल जाएगी। इन पांच वीडियो को देखने के बाद आप घर पर ही एकदम क्रीमी और झाग वाली कोल्ड कॉफ़ी बना सकेंगे।

कोल्ड कॉफ़ी बनाने के लिए तृप्ति भालोटिया का यह वीडियो जरूर देखें। इन्होने रेगुलर कोल्ड कॉफ़ी के अलावा आइसक्रीम कोल्ड कॉफ़ी और ओरेओ कोल्ड कॉफ़ी बनाना भी सिखाई है। इन्होने बताया है की कोल्ड कॉफ़ी तभी अच्छी बनेगी जब दूध एकदम ठंडा होगा इसलिए कम से कम दूध को 2 घंटे फ्रिज में रखने के बाद ही इस्तेमाल करें। ऊपर से मेल्टेड वनिला आइसक्रीम और चॉकलेट सिरप डाली है। आप ये तीनो कोल्ड कॉफ़ी जरूर बनाकर देखें। इनके इस वीडियो को 3.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
कोल्ड कॉफ़ी बनाने के लिए कुनाल कपूर का यह वीडियो जरूर फॉलो करें। इन्होने तीन तरह की एकदम कैफ़े स्टाइल कोल्ड कॉफ़ी बनानी सिखाई हैं। अच्छी कॉफ़ी बनने के लिए एक टिप इन्होने जो दी है वो ये है कि कॉफ़ी को सिर्फ 1 मिनट नहीं बल्कि थोड़ी ज्यादा देर तक मिक्सर में चलाएं जिससे टेस्ट बहुत अच्छा आएगा। उनके इस वीडियो को 1.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
कुक विद पारुल की रेस्टोरेंट से भी बढ़िया कॉफ़ी आपको खूब पसंद आने वाली है। इन्होने झटपट 5 तरीकों की कॉफ़ी बनानी सिखाई है। इन्होने गिलास को पहले चॉकलेट सिरप से सजाकर फ्रिज में 10 से 15 मिनट तक रखा है। अच्छे झाग मिलने के लिए आइस क्यूब डालें। उनके इस वीडियो को 1.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
कोल्ड कॉफ़ी बनाने के एकदम 3 आसान तरीके कुकिंग विद रेखा के वीडियो में बताये गए हैं। आप इनके तरीके को ट्राई करके घर में बहुत ही कम इंग्रेडीएंट्स से ये कोल्ड कॉफ़ी एक बार जरूर बनाकर देखें। उनके इस वीडियो को 3.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
योर फ़ूड लैब के इस वीडियो से आप घर में 4 तरह की कोल्ड कॉफ़ी आसानी से बना सकते हैं। उनके इस वीडियो को 862 व्यूज मिल चुके हैं। इन्होने सामान्य चीनी की जगह सुगर सिरप का इस्तेमाल किया है ।ऊपर से झाग लाने के भी इन्होने कुछ आसान टिप्स भी दी हैं, तो आप ये वीडियो देखकर घर में कोल्ड कॉफ़ी का लुत्फ़ ज़रूर उठायें।