Laddu for Kids
Laddu for Kids

इन लड्डूओं से बच्चों के दिमाग को करें हेल्दी

Laddu for kids : बच्चों के दिमाग को तेज करने के लिए आप उन्हें कुछ हेल्दी लड्डू खिला सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी लड्डूओं के बारे में-

Laddu for Kids: बच्चों के मस्तिष्क के विकास और उनकी स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए सही पोषण का होना बेहद जरूरी है। बच्चों को अक्सर ऐसा खाना पसंद होता है जो स्वादिष्ट हो और आसानी से खाया जा सके। ऐसे में पौष्टिक लड्डू एक बेहतरीन विकल्प हैं। इस लेख में हम 3 ऐसे लड्डूओं के बारे में बता रहे हैं, जो बच्चों के दिमाग को तेज और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।

अखरोट और बादाम मस्तिष्क के लिए सुपरफूड माने जाते हैं। ये ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ई और प्रोटीन से भरपूर होते हैं, जो मस्तिष्क की कोशिकाओं को पोषण देते हैं और स्मरण शक्ति को मजबूत बनाते हैं।

Laddu for Kids-akhrot badam laddu
akhrot badam laddu

अखरोट – 1 कप
बादाम – 1 कप
खजूर (बीज निकालकर) – 1/2 कप
चिया सीड्स – 2 चम्मच
देसी घी – 1/4 कप

अखरोट और बादाम को हल्का भूनकर दरदरा पीस लें। खजूर को घी में भूनें और इसका पेस्ट बना लें। दोनों को मिलाकर चिया सीड्स डालें और लड्डू बना लें।

मखाने (फॉक्स नट्स) में एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं। यह बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और मस्तिष्क को तेज बनाता है।

Makhana Gud Laddoo
Makhana Gud Laddoo

मखाना – 1 कप
गुड़ – 1/2 कप
कद्दूकस किया नारियल – 1/4 कप
देसी घी – 2 चम्मच

मखाने को घी में भूनें और पाउडर बना लें। गुड़ को धीमी आंच पर पिघलाएं। अब मखाने का पाउडर और नारियल गुड़ में मिलाकर लड्डू बना लें।

Ragi Dryfruit Laddoo
Ragi Dryfruit Laddoo

रागी (फिंगर मिलेट) कैल्शियम, आयरन और फाइबर से भरपूर होता है। यह लड्डू बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आदर्श हैं।

रागी का आटा – 1 कप
बादाम और काजू का पाउडर – 1/2 कप
गुड़ या खजूर का पेस्ट – 1/2 कप
देसी घी – 2 चम्मच

रागी के आटे को घी में भूनें। अब इसमें बादाम-काजू का पाउडर और गुड़ मिलाएं। मिश्रण को ठंडा करके लड्डू बनाएं।
इन लड्डूओं को बनाना आसान है और ये लंबे समय तक ताजा रहते हैं। इन्हें बच्चों की डाइट में शामिल करें और उनके दिमाग को तेज और शरीर को स्वस्थ बनाएं।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...