सामग्री : 

  • कटी हुई सरसों का साग 2 गुच्छा,
  • 2 इंच के टुकड़ों में कटा हुआ व उबला हुआ ड्रमस्टिकस (मुनगा) 5, तेल 2 बड़ा चम्मच,
  • लहसुन और लौंग कटा व मैश किया हुआ 5,
  • कटी हुई अदरक 2 इंच का टुकड़ा,
  • कटी हुई हरीमिर्च 4,
  • कटी हुई प्याज 1,
  • कटा हुआ टमाटर 1,
  • धनिया पाउडर 1 बड़ा चम्मच,
  • लालमिर्च पाउडर ½ छोटा चम्मच,
  • हल्दी पाउडर द छोटा चम्मच,
  • नमक स्वादानुसार।

विधि : 

  1. नॉनस्टिक हांडी में तेल गर्म करके अदरक और लहसुन को डालें।
  2. अब हरी मिर्च डालकर एक मिनट के लिए भूनने के बाद प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें।
  3. अब सरसों का साग डालें।
  4. थोड़ा सा पानी डालकर इसे ढक कर पकायें।
  5. अब इसमें टमाटर डालें और 2-3 मिनट तक के लिए ढक कर पकायें।
  6. फिर इसमें ड्रमस्टिक्स (मुनगा) व 1 कप पानी डालकर ढक कर फिर से 3-4 मिनट तक के लिए पकायें।
  7. सर्विंग बाउल में डालकर गर्मागर्म परोसें।

 

 और भी पढ़ें-

ऑयल फ्री तंदूरी मशरूम

पकौड़ी की सब्जी

दाल कचौरी

टमाटर खजूर का भरता

बेक्ड क्वलि स्टार्ट