सामग्री –

  • टिक्की के लिए : 300 ग्राम आलू
  • 1 ब्रेड स्लाईस
  • 2 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर
  • स्वादानुसार -नमक
  • लाल मिर्च
  • गरम मसाला

भरावन के लिए :

  • 1 बड़ा चम्मच बेसन
  • 2 बड़े चम्मच धुली उड़द की दाल
  • 1 बड़ा चम्मच काजू के छोटे टुकड़े
  • 2 बड़ा चम्मच किशमिश
  • 1 हरी मिर्च बारीक़ कटी
  • 1 चुटकी पुदीना पाउडर
  • स्वादानुसार-चाट मसाला
  • सफ़ेद मिर्च पाउडर l

अन्य सामग्री :

  • 3/4 कप कॉर्नफ्लेक्स
  • 2 बड़े चम्मच मैदा
  • 3 बड़े चम्मच चुकंदर का रस
  • 1 छोटा चम्मच भुने तिल
  • तेल

विधि :

  1. आलू उबाल कर छील लें , कद्दूकस करें गुटकी नहीं रहनी चाहिए l
  2. ब्रेड स्लाईस को पानी मे भिगोकर निचोड़ लें और आलुओं में मिला दें l 
  3. साथ ही अन्य सारे मसाले मिलाएं l
  4. दाल को आधा घंटे के लिए भिगोकर पानी छान लेंl
  5. एक बड़ा चम्मच तेल गर्म करें दाल भूनेंl
  6. दो मिनट बाद बेसन डालें भूनेंl
  7. जब बेसन भुनने की सुगंध आने लगे तब मसाले व भरावन की अन्य सामग्री मिलाएं और गैस बंद कर ठंडा होने दें l
  8. कॉर्नफ्लेक्स का चूरा करके इसमें तिल मिला दें और इसे एक प्लेट में कर लें .मैदा में चुकंदर का रस मिलाएं l
  9.  आलू की दो टिक्की बनायें , उसमें भरावन रखें l
  10.  उसे मैदा चुकंदर के रस में अलट -पलट कर कॉर्नफ्लेक्स में अच्छी तरह लपेटें l
  11. एक भारी तवे को चिकना कर उस पर ये टिक्की दोनों तरफ से धीमी आंच पर सेंक लें l
  12. खट्टी मीठी चटनी के साथ सर्व करें l
  13. चाहें तो इसमें दही मसाले डालकर चाट की तरह परोसें .